*भैंस को बचाने के चक्कर में डूब गया घर का चिराग, गोताखोरों की मशक्कत भी नहीं आई काम*
अमृतपुर / फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिड़िया महोलिया के मजरा सिकंदरपुर निवासी जगतपाल शाक्य का 25 वर्षीय बेटा कमलेश जो भैस चराने के लिए गया था। कोलासोता निवासी छत्रपाल बाबा के खेत में भैंस चरा रहा था साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी थे। कटान होने से भैंस रामगंगा में चली गई। भैंस को बचाने के उद्देश्य से वहां भी कपड़े उतार कर रामगंगा में कूद गया। गहरा पानी तेज बहाव के चलते वह डूब गया।
बच्चों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई। परिजनों द्वारा सूचना अमृतपुर एसडीएम गजराज सिंह थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत नरसिंह यादव को लेकर तहसीलदार कर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे।गोताखोरों व पीएसी के जवानों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे गोताखोरों व पीएसी के जवानों ने कई घंटे तक गहन खोज की डूबे हुए यूवक का कोई पता नहीं चल सका। गोताखोर अल्लादीन की टीम तेज बहाव के कारण राम गंगा में कूदने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।
मां मुन्नी देवी ने रोते हुए बताया कि मेरे घर में कल पौत्र का नामकरण था। सभी रिश्तेदारों को खाना खिलाने के बाद बहन ज्ञान देवी से बेटा कमलेश बोला कि आज नहीं कल हम तुम्हें भेज देंगे। मृतक पांच भाइयों दो बहनों में सबसे छोटा था। मां पुत्र को याद कर बार-बार बेसुध हो रही थी। बीमार पिता किसी से कुछ कहने तक की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे राम गंगा के किनारे देखने वालों की सैकड़ों में भीड़ जमा हो गई मां मुन्नी देवी बहन ज्ञान देवी गुरु देवी सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल था वही टीम खोजने में लगी थी ।
इस मौके पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल तहसीलदार कर्मवीर सिंह उपनिरीक्षक नरसिंह यादव कमलेश राजपूत राजस्व निरीक्षक अजय शुक्ला लेखपाल कुलदीप तिवारी गोताखोरों की टीम के साथ खोज में जुटी रही समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिल सका। तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने बताया शव को कल भी खोजा जाएगा।
Jul 23 2023, 19:26