*अंतर राज्य शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, 448 पेटी अवैध शराब बरामद*
फर्रूखाबाद- अंतर्राज्यीय शराब तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को 448 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, 1 ट्रक (शराब व ट्रक की अनुमानित कीमत 60 लाख रूपये), 40 जूट के बोरे, 12 धान की भूसी के बोरे, 4800 रूपये, फर्जी बिल व (02 अदद कीपैड मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस एवं थाना कम्पिल पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त सतीश पुत्र प्रताप निवासी उवैसीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा सुरेन्द्र पुत्र महासिंह निवासी ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को शराब तस्करी के जुर्म में गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि शराब की तस्करी पंजाब राज्य से बिहार ले जा रहे थे।इनके पास से एक ट्रक, 448 पेटियां अवैध शराब,40 जूट के बोरों के बन्डल,12 धान की भूसी के भरे बोरे,4800 रूपये व फर्जी बिल,2 कीपैड फोन बरामद किया गया है।
Jul 23 2023, 19:22