*अग्निवीर भर्ती शुरू, फर्रुखाबाद के युवकों की हुई नाप जोख,12 जनपदों के अग्नि वीरों की होगी भर्ती*
फर्रुखाबाद l अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया गुरुवार से स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में शुरू हो गई है , पहले दिन फर्रुखाबाद जिले के युवकों की नाप जोख के साथ ही दौड़ का अभ्यास भी कराया गया l इस दौरान सफल होने वाले युवकों का पंजीकरण किया गया l
स्टेडियम पर अभ्यास के दौरान नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का जायजा लिया l उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से 29 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती चलेगी l 12 जनपदों के अग्निवीर लाभार्थी भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकेंगे l गुरुवार को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को लेकर अग्निवीर भर्ती के निदेशक/करनल प्रवअमित द्वारा बताया गया कि जनपद में 20 जुलाई, 2023 से 29 अगस्त 2023 तक अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चलेगी।
जनपद में अग्निवीर की दूसरी भर्ती शुरू हो रही है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती में प्रतिदिन लगभग 1200 फुटफाल होने की सम्भावना है। अग्निवीर भर्ती में बरेली, पीलीभीत, बदायू, संभल, हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बलरामपुर, फर्रूखाबाद सहित 12 जनपदों से अभ्यर्थी भर्ती देखने आयेंगे। असेम्बल एरिया बरगदिया घाट में बनाया है जहां जलभराव होने के कारण भर्ती प्रक्रिया स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से की जाएगी।
Jul 22 2023, 19:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k