*सफाई कर्मी से मारपीट करने वालो के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज*
फर्रुखाबाद- अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर हुसेनपुर निवासी हरपाल बाल्मिक पुत्र मूलचंद बाल्मीकि सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। वह शराब पीकर सब को गाली गलौज करता है। ग्रामीण उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करवा चुके हैं। 20 जुलाई को सफाई कर्मी ने शराब पीकर ग्रामीणों को मोहल्ले में जाकर गाली गलौज किया। गाली गलौज करने से गांव के शेर मोहम्मद निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद ने सफाई कर्मी की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट सफाई कर्मी की पत्नी आरती ने पुलिस में की है।
पत्नी में थाने में नामजद तहरीर दी है।जिसमें कहा गया है कि मेरा पति शराब पीने का आदी है। निजामुद्दीन आसिर मोहम्मद जाकिर मोहम्मद पति को शराब पिलाने के बहाने घर से बुला ले गए थे। गांव के रति पाल चौहान के घर के पास पीपल के पेड़ के नीचे पति की लाठी-डंडों से पिटाई की एवं जाति सूचक गालियां देकर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने घायल सफाई कर्मी का मेडिकल परीक्षण कराकर एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
Jul 22 2023, 18:14