*डीएम एसपी और एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा*
फर्रुखाबाद l शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी कायमगंज, तहसीलदार कायमगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस कायमगंज,थानाध्यक्ष, शमसाबाद के साथ गंगानदी के कटान से प्रभावित क्षेत्र समैचीपुर चितार, तहसील कायमगंज का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गंगानदी के पानी में बृद्धि हुई हैं, पानी आबादी में आ गया हैं, और गावं में कटान हो रहा है। निरीक्षण कि दौरान देखा गया कि ग्रामीण ग्राम से शमसाबाद/ढाईघाट मार्ग पर शिफ्ट हो गये है। उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों की सुविधा हेतु 06 नाव एवं गौताखोर लगाये गये है एवं किट भी उपलब्ध करा दी गयी है।
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरण कराने एवं मोबाइल टोयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी कायमगंज को दिए। मौके पर उपस्थित जन समूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया ।
ग्रामीणों ने गावं को कटान से बचाने और बांध बनवाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की।





Jul 22 2023, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k