जीबीएम कॉलेज के नवनिर्मित पुस्कालय भवन का विधायक डॉ प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन, भविष्य में भी कॉलेज के निर्माण कार्य में सहयोग देते रहने का दिय

गया। गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन गया शहर के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री-सह-नगर विधायक, बिहार सरकार एवं बिहार विरासत विकास समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके, नारियल फोड़कर तथा फीता काट करके किया। इस अवसर पर डॉ कुमार ने उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण भी किया।

डॉ कुमार तथा अन्य अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया तिलक लगा करके किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन कर रही अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में हारमोनियम पर छात्रा नमन्या, प्रगति आदि द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय कुलगीत तथा स्वागत गीत की सुमधुर प्रस्तुति से हुआ। डॉ. प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ तथा अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। 

तत्पश्चात, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी एवं नैक समन्वयक डॉ. शगुफ्ता अंसारी ने मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार तथा अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, कॉलेज पत्रिका 'गरिमा' तथा कॉलेज डायरी प्रदान करके किया। स्वागत वक्तव्य में प्रधानाचार्य ने समस्त कॉलेज परिवार की ओर से डॉ प्रेम कुमार के स्नेह तथा सहयोग के प्रति हार्दिक आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डॉ कुमार के सौजन्य से प्राप्त धनराशि से ही पुस्तकालय भवन के निर्माण का कार्य संभव हो सका। प्रधानाचार्य ने कॉलेज की अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए यह उम्मीद जतायी कि आगे भी डॉ कुमार का सहयोग कॉलेज परिवार को मिलता रहेगा तथा छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नये भवन निर्माण कार्य होते रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम कुमार ने प्रो अशरफ़ तथा कॉलेज के टीचर्स की लगन तथा कर्मशीलता की प्रशंसा करते हुए कॉलेज में अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने हेतु यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने जीबीएम कॉलेज को गया शहर का अत्यंत सक्रिय तथा सफल शिक्षण संस्थान ठहराते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रकृति संरक्षण तथा महिलाओं के सर्वांगीण कल्याण पर भी डॉ कुमार ने अपने भाव प्रकट किये। कार्यक्रम समन्वयक- सह-मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि ने बतलाया कि कार्यक्रम के उपरांत डॉ प्रेम कुमार द्वारा जीबीएम कॉलेज परिसर तथा चित्रगुप्त मध्य विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण अभियान के तहत उपयोगी पौधे भी लगाये गये।

समारोह में आगंतुक अतिथियों में देवानंद पासवान, प्रेम सागर, अमित लोहानी, धीरू कुमार, गोपाल चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, अमित कुमार के अतिरिक्त प्रो अफ्शाँ सुरैया, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ नगमा शादाब, डॉ जया चौधरी, डॉ प्यारे माँझी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ अमृता कुमारी घोष, कृति सिंह आनंद, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वज़ीरी, बनीता कुमारी, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सुरबाला कृष्णा, अभिषेक कुमार, भोलू, रौशन कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मीरा देवी की भी उपस्थिति रही।

श्री शिक्षा निकेतन स्कूल के दोनों शाखाओं में हुआ ग्रीन डे का आयोजन, हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनको संरक्षित भी करें

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक एवं दुभल स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में ग्रीन डे मनाया गया। बच्चे पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरे रंग के परिधान में विद्यालय पहुंचे। पूरे विद्यालय परिसर को हरे रंग के बैलून एवं फल सब्जियों के चित्रों से सजाया गया। इस मौके पर विद्यालय में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बच्चों ने भाषण, गीत, कविता के साथ बिभिन्न तरह के पेंटिंग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कक्षा प्री नर्सरी, नर्सरी, जूनियर केजी, सीनियर केजी के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के फल सब्जियों की पेंटिंग थंब, बर्ड, पेपर के कटिंग से बनाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये गये। बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ पौधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया।

वहीं, शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को हरे रंग का महत्व को समझाया एवं फल और हरी सब्जियों को खाने की सलाह बच्चों को दिया। हरी सब्जियां खाने से हमारे शरीर पर क्या प्रभाव होता है इसकी जानकारी बच्चों दी। हरी सब्जियों के सेवन से विशेष कर हमारे आंखों की रोशनी तेज होती है। 

इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा ने कहा कि यदि हम अपने जीवन से प्यार करते हैं तो पेड़ पौधों से लगाव रखना अनिवार्य है। पेड़ पौधे हैं तो जीवन है। यदि पर्यावरण ही संतुलित नहीं रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनको संरक्षित भी करें। रंग मनोविज्ञान में, लंबी तरंग दैर्ध्य से बने रंगों को "उत्तेजक या गर्म" माना जाता है, जबकि हरे रंग जैसे कम "तरंग दैर्ध्य वाले रंग "आरामदायक या ठंडे" होते हैं। जबकि हमारी आँखों को लंबी तरंग दैर्ध्य वाले रंगों को देखने के लिए समायोजित करना पड़ता है। उन्हें ठंडे रंगों को देखने के लिए बिल्कुल भी समायोजित करने की आवश्यकता नहीं होती है।

हरा रंग सोच, रिश्तों और शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। ऐसा माना जाता है कि हरा रंग तनाव को दूर करने और ठीक होने में मदद करता है। आप अक्सर चिकित्सा सुविधाओं की सजावट में हरा रंग पाएंगे। पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्य पूनम सिन्हा के दिशा निर्देशन हुआ। दुभहल ब्रांच में शिक्षिका पूनम शर्मा, रखी कुमारी, तनीषा, प्रेरणा के देख रेख कराया गया। वहीं नैली खटकाचक ब्रांच में शालू सिन्हा, आस्था सिन्हा एवं रूपा कुमारी के के देख रेख में आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षिका अंजना पुष्कर, साल्वी सिन्हा, बुलबुल, प्रतिमा, निधी कुमारी शिक्षक शक्ति कुमार की उपस्थिति रही।

होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप में दो अपराधी गिरफ्तार, रंगदारी नहीं दिए जाने पर होटल बंद करने और जान से मारने की दी थी धमकी

गया। जिले के वजीरगंज थाने की पुलिस ने एक होटल व्यवसाई से रंगदारी मांगने का आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वजीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस मोड़ से की है। पकड़े गए आपराधियों पर आरोप है कि एक होटल व भट्टा के व्यवसाय से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं दिए जाने पर होटल बंद करने और जान मारने की धमकी लगातार मिल रही थी।

इसी क्रम में वजीरगंज के विशेष पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत भिंडस मोड़ के चरण्डी रोड के झोपड़ी में बैठे छापामारी कर भिंडस के रहने वाला आरोपी फुटू सिंह उर्फ पिंटू सिंह एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 12 जुलाई को वजीरगंज थाना में एक आवेदन दिया गया कि था कि एक होटल व भट्टा का व्यवसाय से दो व्यक्ति द्वारा दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया जा रहा है. 

और नहीं देने पर जान मारने की और होटल बंद करने की धमकी दे रहा था, इस संबंध में वजीरगंज थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। गया पुलिस को सूचना मिली कि इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी भिंडस मोड़ के पास एक झोपड़ी में बैठे हुए हैं। जिला पुलिस ने प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रेड किया गया और उस दरम्यान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस प्रकार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगदारी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस की पट्रोलिंग गश्ती में मिली सफलता, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। जिले के परैया थाना क्षेत्र से जिला पुलिस ने तीन बादमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मिनी देशी रायफल, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। परैया थाना क्षेत्र के बगाही के रास्ते मे ये लोग बाइक सवार होकर बैग में मिनी रायफल सप्लाई के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती से धर दबोचा गया।

इस संबंध में शुक्रवार देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार गया पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी व पट्रोलिंग गश्ती चला रही है। इसी क्रम में जिले के परैया थाने की पुलिस ने अवैध आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक मिनी देशी राइफल 8 एमएम का 15 पीस जिंदा कारतूस एक खोखा दो मोबाइल को बरामद भी बरामद किए हैं। पुलिस की यह सफलता परैया थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ रात्रि में गस्ती एवं छापामारी के लिए निकले थे.

इसी क्रम में किसान भट्ठा के पूरब मोरहर नदी ग्राम बगाही में पहुंचे तो देखा गया कि काला रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति ग्राम बगाही की ओर से आ रहे है। इस दौरान बादमाश पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे, जैसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम कुन्नू कुमार, मोहम्मद नाजिर हुसैन बताया, उसके बाद जब मोटरसाइकिल की तलाशी लिया गया तो सीट पर एक ब्लू रंग के बैग के अंदर एक देसी मिनी राइफल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

वहीं दोनों अपराधियों से जब हथियार के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसके साथी ने हथियार को दिया है. जिसे नरेश यादव पिता मुनारी की यादव ग्राम पनानिया थाना गुरारू के घर पर पहुंचाना था। जिसके बाद पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नाजिर हुसैन के निशानदेही पर छापामारी किया गया, जहां से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए और इनके निशानदेही पर नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार आर्म्स एक्ट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जा रही है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

आमस पुलिस ने शराब मामले में 4 लोगों को दबोचा, सूचना पर हुई गिरफ्तारी, पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

गया/आमस। आमस पुलिस शराब ने माफियों के विरुद्ध लगातार करवाई कर रही है। जिसके तहत गुरुवार की रात्रि शराब धंधेबाज के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चार शराब धंधेबाजों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सटीक सूचना मिलने पर थानाक्षेत्र के एनएच-2 बहेरा मोड़ के समीप से बघमरवा निवासी व शराब धंधेबाज अरुण कुमार को पकड़ा गया है। जिसके पास से बीस लीटर शराब तथा एक बाइक जब्त किया गया। मौके से पुलिस को देख अन्य धंधेबाज बाइक छोड़ फरार हो गया। जिसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं, शराब के पुराने मामले में टीपूटांड़ के रहने वाले रामाधीर उर्फ रंधीर भुइंया, मसूरीबार निवासी लक्ष्मण मांझी और बघमरवा निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के गिरफ्त में आए सभी आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, दोस्तों के साथ स्नान करने गया था मासूम बच्चे

गया/गुरुआ। गुरूआ थाना क्षेत्र के पचमह गांव के दो किशोर की मौत शुक्रवार को चहका में डूब कर हो गई। दो किशोर की एक साथ मौत की खबर आग की तरह फैलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गए। पानी मे डूबे दोनो किशोर का शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।

घटना की सूचना गुरुआ थाने की पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस के पहुचने के पहले ही ग्रामीणों ने शव को ऑटो पर लोड कर सीएचसी गुरुआ ले आये। गुनेरी पंचायत के उप मुखिया मनीष सिंह, समाजिक कार्यकर्ता रामदीप यादव, अशोक सिंह ने बताया कि पचमह गांव के मुनारिक यादव का 10 वर्षीय पुत्र शनि कुमार एवं सुधेशर यादव का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार अपने चार-पांच दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए वेलबिगहा नहर में गए थे। 

नहर में स्नान करने के क्रम में शनि एवं अमित गहरे पानी मे डूबने लगे। अपने दोस्तों को पानी मे डूबते देख अन्य दोस्त घटना की सूचना देने के लिए गांव में गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण किशोरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। तब-तक दोनों किशोर की मौत हो चुकी थी। वही, स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया। बता दे की गांव में दो मासूम किशोर की एक साथ मौत की खबर फैलते ही पचमह गांव में अफरा तरफी मच गई। अमित तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। यब अपने नाना कैलाश यादव के घर पचमह में रहकर पढ़ाई करता था। इसका अपने पिता का घर बहेलिया बिगहा, चिताब है। वही, शनि अपने पिता का एक मात्र पुत्र था। इसके तीन बहन है। शनि सबसे छोटा था।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत, बस और बाइक सवार में आमने-सामने हुई टक्कर, बस चालक फरार

गया। जिले के खिजरसराय प्रखण्ड के सरबहदा-इस्लामपुर मुख्य मार्ग पर सिमरोखा के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की जान चली गई। एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हुई तो दूसरे भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह हादसा सरकारी स्कूल के बच्चों को भ्रमण पर ले जाने वाली बस द्वारा मारी गई टक्कर की वजह से हुआ है।

बस और बाइक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। घटना की सूचना मृतकों के घर वालों को दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक भम्भोरा इलामपुर के रहनेवाले थे। जिले के बेलागंज प्रखण्ड के पाली स्कूल से बच्चों को एक बस भ्रमण पर ले जा रही थी। रास्ते में सरबहदा इस्लामपुर मुख्य मार्ग स्थित सिमरोखा गांव के निकट बस और बाइक सवार के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार गुड्डू और जगन्नाथ दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि गुड्डू और जगन्नाथ दोनों सगे भाई थे।

दोनों भाई किसी काम से घर से निकले थे। बस और बाइक के बीच हुई टक्कर को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में दोनों घायलों को मोहरा अस्पताल में भर्ती कराया। वही, ग्रामीणों ने बस को अपने कब्जे में कर लिया। साथ ही घटना की सूचना मोहडा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस और बाइक को जप्त कर थाने ले गई। वही बस इतनी बड़ी घटना को देख बस पर सवार बच्चे सहम गए और रोने चिल्लाने लगे। किसी तरह से गांव वालों और पुलिस ने बच्चों को शांत कराया। साथ ही दूसरी बस मंगवा कर बच्चों को उनके घर भेज दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार बस का चालक फरार है। इधर मोहडा थानाध्यक्ष का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजा जा रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में मिलन समारोह की तैयारी को लेकर हुई बैठक

गया : शहर के नूतन नगर स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में मिलन समारोह के तैयारी हेतु बैठक की गई। 

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज द्वारा ने भाजपा जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर, विष्णु चरण चिन्ह देकर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है और मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज 24 जुलाई को अटल सभागार पटना में भाजपा में शामिल होंगे। गया से तकरीबन हजारों की संख्या में भाजपा पार्टी में शामिल होने के लिए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मगध में भाजपा पार्टी काफी मजबूत होगी और वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगी। 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज ने कहा कि वर्तमान समय में प्रधानमंत्री भाई नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है परन्तु विपक्षी दलों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है परन्तु उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी।  

मंच संचालन मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर सुनील बम्बई, कुंदन सिंह, मुन्ना यादव, प्रदीप कुमार मंटू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरयू ठाकुर, राजकुमार राजु, आशीष कुमार, धर्मेन्द्र गुप्ता, अशोक लाल, मिथलेश मांझी उपस्थित रहे।

झाड़ी से नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने किया बरामद : लड़की कल शाम से थी लापता, जांच में जुटी पुलिस

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक नाबालिक लड़की का शव केशापी स्थित अजय सुमन के ईट भट्टा के समीप से बरामद किया है। शव लड़की के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित निरंजना नदी के किनारे झाड़ी में पड़ा था।

शव की पहचान चंदा गांव के कृष्णा मांझी की पुत्री अंजू कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है। कृष्णा मांझी की लड़की गुरुवार की शाम से ही लापता थी। लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने गांव में व उसके आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। इस बीच काफी रात हो गई तो लोग शुक्रवार की सुबह पुलिस के पास जाने की बात कह कर शांत पड़ गए।

शुक्रवार की सुबह अचानक से गांव वालों को किसी ने सूचना दी कि एक लड़की का शव केसापी गांव के निकट निरंजना नदी के किनारे झाड़ी में अचेतावस्था में पड़ी हुई है। इस बात की सूचना मिलते ही चंदा गांव में सनसनी फैल गई। चंदा गांव के लोग निरंजना नदी के किनारे पहुंचे और शव को देखा तो पता चला कि मृतका कृष्णा मांझी की बेटी अंजू ही है। इस पर घटना की सूचना डोभी थाने पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। नाबालिग अंजू की मौत कैसे हुई। यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है। इस मामले में पीड़ित कृष्णा मांझी ने फिलहाल कुछ नहीं बता रहा है।

पुलिस उनसे बातचीत कर रही है। डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि संबंधित मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बावजूद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि लड़की की मौत कैसे हुई है। हलांकि उन्होंने यह भी बताया कि मृतका के बदन पर किसी प्रकार के चोट या खरोच के निशान नहीं हैं। पुलिस अन्य मामले की जॉच में जुटी है।

रिपोर्ट : महेंद्र कुमार।

मंदबुद्धि नाबालिक से रेप के 9 महीने बाद बच्ची को दिया जन्म, आरोपी दुष्कर्मी युवक गिरफ्तार, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मंदबुद्धि नाबालिक किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी।

यह मामला नौ महीने पुराना है, जिसका खुलासा तब हुआ जब नाबालिक ने एक बच्ची को बीते सोमवार के दिन जन्म दिया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक डोभी थाना अंतर्गत रहने वाली एक मंदबुद्धि नाबालिक किशोरी ने सोमवार के दिन एक बच्ची को जन्म दिया। किशोरी के परिजन इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने को लेकर बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया। घटना की जानकारी डोभी पुलिस को दी गई।

जिसके बाद झाड़ी में मिले बच्चे के पास से अल्ट्रासाउंड की पुर्जा मिली। डोभी पुलिस तहकीकात में जुट गई पर कुछ पता नहीं चल सका। मालूम हो की नवजात बच्ची डोभी थाना क्षेत्र के निगरी घठेरिया नाला के पास झाड़ी से नवजात बच्ची की रोने की आवाज सोमवार की शाम लगभग 4 बजे ग्रामीणों एवं राहगीरों को सुनाई दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूद ग्रामीण घठेरिया गांव के रहने वाले ठकुरी यादव नवजात बच्ची को उठाकर अपने घर ले कर चला गया। एक-दो दिन बच्ची को रखने के बाद अपने रिश्तेदार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सीताचक गांव में बच्ची को पहुंचा दिया।

मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को गुरुवार के दिन दी गई। नवजात बच्ची के पास से पुलिस को मिले अल्ट्रासाउंड की पुर्जे ने नवजात बच्ची की मां तक पहुंचा दिया। डोभी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी 28 वर्षीय नौशाद आलम के रूप में की गई है। पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष आलोक कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।