lucknow

Jul 22 2023, 10:21

*जल को जीवन के पर्याय के रूप में माना गया, मनुष्य के साथ ही, जन्तु सृष्टि तथा भू-पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए जल अनिवार्य: सीएम योगी*

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय मनीषा मानती है कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं जा सकती। जल है तो कल है। जल को जीवन के पर्याय के रूप में माना गया है। मनुष्य के साथ ही, जन्तु सृष्टि तथा भू-पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए जल अनिवार्य है। जल की एक-एक बूंद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री लोक भवन में भूजल सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। 

जल संचयन करने वालों को सीएम ने किया सम्मानित

 

ज्ञातव्य है कि 16 से 22 जुलाई, 2023 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जल-कलश में प्रतीकात्मक जल संचयन किया। उन्होंने जल संचयन के लिए विशिष्ट प्रयासों द्वारा जन जागरूकता सृजित करने के लिए पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, पद्मश्री राम सरन वर्मा, श्रीमती सविता देवी तथा श्री तुलसी राम को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश मुख्यालय से जनपद बांदा की यात्रा के लिए जल मैराथन टीम का भी सम्मान किया। कार्यक्रम में जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कुछ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हमें जल संरक्षण के बारे में सोचना ही होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिटिकल तथा सेमी क्रिटिकल विकासखण्डों एवं जनपदों की संख्या बढ़ रही है। सरकार के स्तर पर इनसे बचने के लिए अनेक उपाय किए गए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’, रूफटाॅप रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग, चेक डैम का निर्माण, अमृत सरोवर के माध्यम से जल संरक्षण के कार्यक्रम इसी का हिस्सा है। यह आज की आवश्यकता है। हमें अपने भविष्य और जीव-जन्तु सृष्टि को सुरक्षित रखते हुए पृथ्वी को सबसे उत्तम ग्रह के रूप में स्थापित रखना है, तो हमें जल संरक्षण के बारे में सोचना ही होगा। प्रकृति के साथ खिलवाड़ का परिणाम है कि बरसात के मौसम में पश्चिम के जनपदों में बाढ़ तथा पूर्वी क्षेत्रों में सूखे की स्थिति है। 

आज सरकार आरओ का पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना चल रही है। हर घर में जल उपलब्ध कराने का सपना साकार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड तथा विन्ध्य क्षेत्र में आज सरकार आरओ का पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 75 से 80 प्रतिशत योजनाओं में भूगर्भ जल का उपयोग किया जा रहा है। इस दृष्टि से भी जल की एक-एक बून्द को सुरक्षित रखना महत्वपूर्ण है। जल के दुरूपयोग को रोकना ही होगा। जितनी आवश्यकता हो, उतना ही जल का उपयोग करें। शेष को संरक्षित करें। यह सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि जल की बर्बादी न हो। विगत 20 वर्षो में हमारे 20 से 100 विकासखण्ड क्रिटिकल हो गए हैं। यदि सभी नागरिक यह दायित्व निभाए, तो क्रिटिकल विकासखण्डों को सामान्य बनाया जा सकता है। 

स्वतंत्रता दिवस पर पांच करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम होगी आयोजित

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल के रूप में हमें हजारों वर्षाें की विरासत मिली है। अपनी आवश्यकताओं के साथ ही भावी पीढ़ी तथा जीव-सृष्टि के लिए इसे अक्षुण्ण बनाये रखना हमारा दायित्व है। इस दिशा में प्रदेश में कल एक ही दिन में 30 करोड़ वृक्षारोपण का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी पांच करोड़ वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित होगा। एक नागरिक के रूप में हमारा भी दायित्व है कि स्वयं के साथ आने वाली पीढ़ी के बचाने के लिए जल संरक्षण के प्रयास करें। भूजल का स्तर जितना ऊंचा रहेगा, उतना ही व शुद्ध रहेगा। एक सीमा से नीचे जाने पर भूजल में आर्सेनिक व फ्लोराइड की समस्या होने लगती है। जिसके स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक दुष्प्रभाव है। इसलिए हमें बरसात के पानी का संरक्षण भी करना होगा।

वर्षा की एक-एक बूंद जल बचाना आवश्यक है : सीएम

 

सीएम योगी ने कहा वर्षा जल की एक-एक बूंद को बचाना आने वाले समय में जीवन को बचाने का पर्याय होगा। जल की एक-एक बूंद हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने में सहायक होगी।इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव, सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग बलकार सिंह, निदेशक भूगर्भ जल विभाग वीके उपाध्याय सहित वरिष्ठ अधिकारी, प्रगतिशील कृषक तथा जल योद्धा उपस्थित थे।

lucknow

Jul 21 2023, 17:22

*विपक्षी गठबंधन के इंडिया नाम रखने पर जताई आपत्ति, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने हजरतगंज थाने में दी तहरीर*

लखनऊ । राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने हजरतगंज थाने दी तहरीर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि बेंगलरू में हुई 26 राजनीतिक दलों की मीटिंग के बाद गठबंधन के नाम पर देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। देश के नाम पर पार्टी बनाना कानून आपराध है। इसलिए इसमें शामिल सभी दलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। ताकि आगे से इस तरह की कोई और पुनरावृत्ति न करें।

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से मिलकर विपक्ष के गठबंधन में शामिल 26 दलों के नेताओं के खिलाफ तहरीर दिया। पार्टी के पदाधिकारी प्रताप चंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को हजरतगंज में एक समाचार पत्र और सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ कि बेंगलुरु में 18 जुलाई को कई राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रस्ताव कर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सहित 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम सर्वसम्मति से इंडिया पारित किया। जिसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने किया। जो न सिर्फ दी एम्बलेम एंड नेम एक्ट 1950 का उलंघन है बल्कि हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन भी है। उनकी मांग है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।

lucknow

Jul 21 2023, 11:19

*एक कांस्टेबल व दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज ,थाना मानक नगर में प्रतियोगी छात्र को पीटने के मामले की की गई कार्रवाई*

लखनऊ । मानक नगर थानाक्षेत्र में प्रतियोगी छात्र की पिटाई के मामले में दो सिपाही के सस्पेंड करने के बाद गुरुवार को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया। इसमें एक कांस्टेबल और दो अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस की माने तो पीड़ित छात्र की तहरीर के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच एडीसीपी कर रहे है।

विनीत सिंह मानक नगर थाना क्षेत्र में रहकर आइएएस की तैयारी करते है। मंगलवार को बाराबिरवा चौराहे के पास दो सिपाही एक ओला टैक्सी चालक को पीट रहे थे। इस दौरान प्रतियोगी छात्र विनीत वहां से गुजरा और नजारा देखकर उससे नहीं रहा गया तो विरोध कर दिया। इस पर पुलिस वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और विनीत को पीटने के बाद ई-रिक्शा पर लादकर रेल पटरियों के किनारे ले गए और जहां पर जमकर पीटा। इसके बाद यह कहकर थाने ले जाने लगे कि चरस, अफीम और गांजा की बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की बात कहीं तो उसके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई।

विनीत घबरा गया और इस बीच मौका पाकर मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु आईपीएस दोस्त से पूरी घटना बताई। इसके बाद आईपीएस दोस्त ने तुरंत लखनऊ के अधिकारी से बात की। जब जाकर पुलिस ने विनीत को छोड़ा। वहीं घटना का वीडियो आने के बाद पुलिस अधिकारी चेते और तब जाकर सिपाहियों पर कार्रवाई की गई। इस घटना से एक बात साफ हो गई कि अगर प्रतियोगी छात्र का दोस्त आईपीएस नहीं होता तो उसका चरस व गांजे के साथ जेल जाना तय था। यह है कमिश्नरेट पुलिस का चेहरा। यह घटना आज दिन भी पुलिस विभाग व अन्य स्थानों पर चर्चा का विषय बना रहा है।

वहीं डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और कांस्टेबल अनमोल मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। वहीं गुरुवार को इसमें नया मोड़ आया गया। प्रतियोगी छात्र विनीत की तहरीर पर अब पुलिस ने कांस्टेबल अनमोल मिश्रा और दो अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर पर लूट, मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच एडीसीपी द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jul 21 2023, 11:15

*सड़क हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल*

लखनऊ । थाना आशियाना क्षेत्र में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वादी दिलजीत सिंह निवासी अर्जुन नगर आलमबाग ने थाना आशियाना पर सूचना दिया कि वादी के बड़े भाई मोहिन्दर जीत सिंह निवासी रश्मि खण्ड शारदा नगर थाना आशियाना 19 जुलाई को समय करीब 21.45 बजे अपनी पत्नी परमिन्दर कौर के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन से अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहे थे।

एसीपी कैण्ट आफिस व मजार के मध्य रोड पर पीछे से आ रहे थे अज्ञात ट्रक के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वादी के भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वादी के भाई व भाभी को गम्भीर चोटें आई । जिन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा वादी की भाभी परमिन्दर कौर को मृत घोषित कर दिया गया और वादी के भाई मोहिन्दर जीत सिंह का इलाज लोकबंधु अस्पताल लखनऊ में चल रहा है।

करंट लगने से युवक की मौत

थाना बीकेटी क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। शिवबरन पुत्र स्व. इन्द्रपाल निवासी- ग्राम रमगढ़ा मजरा कठवारा ने थाना बीकेटी पर सूचना दिया कि गुरुवार को समय करीब सात बजे सुबह को उसका पुत्र राजू खेत में पानी लगाने के लिए गया था तभी ट्यूबवेल चलाने के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस सूचना पर एसआई रावेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राजू उम्र करीब 37 वर्ष उपरोक्त के तीन बच्चे हैं।

lucknow

Jul 21 2023, 11:12

*राजधानी लखनऊ में युवती समेत तीन ने फांसी लगाकर दी जान*



लखनऊ । राजधानी में युवती समेत तीन ने फांसी लगाकर जान दे दी। थाना मड़ियांव में युवती ने, सुशांत गोल्फ सिटी में बीबीए के छात्र और कृष्णानगर में युवक ने खुदकुशी कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। तीनों मामले में आत्महत्या करने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। साथ ही पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं प्राप्त हुआ है।

पहली घटना थाना मड़ियांव की है। श्यामू यादव पुत्र मूलचंद यादव निवासी गायत्री नगर नोबस्ता थाना मड़ियांव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे उसकी पत्नी रेनू यादव उम्र करीब 35 वर्ष ने घर में कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद करके छत में लगे कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। जब उसने कमरे के अन्दर झांककर देखा तो उसकी पत्नी छत से लटक रही थी। आस पास के लोगों की सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़कर जब तक अपनी पत्नी रेनू यादव उपरोक्त को नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

इस सूचना पर एसआई सतीश कुमार द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका की शादी वर्ष 2005 में हुयी थी। मृतका के एक लड़का व दो लड़कियां हैं। दूसरी घटना थाना सुशांत गोल्फ सिटी की है। विनीत पाण्डेय पुत्र बिजेन्द्र पाण्डेय निवासी बसेरा 2 सेक्टर 3 अवध विहार योजना थाना सुशान्त गोल्फ सिटी ने पुलिस को सूचना दिया कि गुरुवार को समय करीब 9.50 बजे उसके छोटे भाई दीपक पाण्डेय पुत्र राघवेन्द्र पाण्डेय निवासी उपरोक्त ने कमरा बंद करके फांसी लगा लिया। इस सूचना पर एसआई अमित कुमार मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक दीपक उम्र करीब 18 वर्ष उपरोक्त ने कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक बीबीए का छात्रा था।

मृतक के पिता आर्मी में कार्यरत है। तीसरा घटना थाना कृष्णानगर की है। लोकबंधु अस्पताल कृष्णानगर से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि गुरुवार को राजेश वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा निवासी आजाद नगर गीतापल्ली को इस अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई प्रवीण कुमार पाल मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राजेश वर्मा उम्र करीब 35 वर्ष उपरोक्त ने कमरे में छत के पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक पेट्रोल पंप पर काम करता था। मृतक के तीन बच्चे है। पुलिस ने तीनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने बताया तीनों स्थानों पर कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। जिसकी वजह से खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस तीनों मामलो की जांच कर रही है।

lucknow

Jul 21 2023, 11:11

*अमेरिकी महिला का संदिग्ध हालात में मिला शव, लखनऊ में रहकर अपना करा रही थी इलाज*

लखनऊ। राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में एक अमेरिकी महिला का विनम्रता अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। महिला की मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि महिला बीमार थी और विदेश से यहां आकर उपचार करा रही थी।

पुलिस के अनुसार अमेरिका के मस्कस्टस की रहने वाली सत्तर वर्षीय डेनिस मेगा चिनहट थाना क्षेत्र के विनम्रता अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 102 में रह रही थी। जिसकी बुधवार की रात मौत हो गई। विदेशी महिला के केयर टेकर ने इसकी जानकारी पुलिस को गुरुवार की सुबह दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। चिनहट प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि अमेरिकी महिला को भूलने की बीमारी थी। जिसकी उपचार कराने के लिए अमेरिका से एक माह पहले लखनऊ आयी थी।

विनम्रता अपार्टमेंट में रखकर अपना उपचार करा रही थी। महिला की मौत की सूचना उसके केयर टेकर द्वारा दी गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीमारी की वजह से महिला की मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत कैसे हुई है। इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।

lucknow

Jul 21 2023, 11:08

*बचाओ-बचाओ की आवाज लगाया तो दौड़ पड़ी पुलिस,इंदिरा नहर में डूब रहे युवक को बचाया*

लखनऊ। थाना बीबीडी पुलिस टीम द्वारा नहर में डूब रहे व्यक्ति को समय रहते डूबने से सकुशल बचाया गया । इसके युवक के परिजनों को सूचित किया। 19 जुलाई को थाना बीबीडी की पुलिस टीम रात्रि गश्त करते हुए इन्दिरा डैम पर मौजूद थी कि अचानक नहर से 'बचाओ बचाओ' की तेजी से आवाज सुनाई दिया।

जिस पर मौके पर मौजूद बीबीडी थाने के उपनिरीक्षक अमरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अयोध्या प्रसाद व कांस्टेबल बिजेन्द्र कुमार ने तत्काल मौके अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर में कूदकर गिरे हुए व्यक्ति को इन्दिरा डैम के आगे नहर से सुरक्षित निकाल लिया।

जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मिथुन नीरज जायसवाल पुत्र रमेशचन्द्र जायसवाल निवासी आवास विकास कालोनी कृष्णानगर नई बस्ती थाना बाराबंकी बताया । साथ ही कहा कि वह अपने परिजन से नाराज होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के आशय से नहर में कूद गया था। व्यक्ति को एम्बुलेन्स की मदद से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती गया जहां से पीड़ित के परिजन को सूचना दी गयी जो कुछ समय हास्पिटल आये जिनको पीडित सुपुर्द किया गया।

lucknow

Jul 21 2023, 11:02

*बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार ,मां को मारा चाकू तो बहन ने किया विरोध, इसलिए कर दी हत्या*

लखनऊ । थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा अपनी बहन की हत्या करने वाला शातिर हत्यारोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 15 जुलाई मो. सलमान पुत्र निसार अहमद निवासी मटरू मोहाल सदर कैण्ट द्वारा वादी की पुत्री को अभियुक्त मो. सलमान द्वारा चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी थी और सिलेन्डर खोल कर आग लगा कर मृतका के शव को जला दिया था। वादी की पत्नी को भी चाकू से घायल कर दिया था। जिसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वादी मुकदमा निसार अहमद की लिखित तहरीर पर उक्त घटना के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

साक्ष्य को मिटाने के लिए घर में ही लगा दिया था आग

घटना के दिन मौके पर आमजन व पुलिस द्वारा मकान के तीसरी मंजिल से आरोपी मो. सलमान को उतारने का काफी प्रयास किया गया परन्तु अभियुक्त सलमान नहीं उतरा तथा जान माल की धमकी देता रहा देर रात्रि अभियुक्त द्वारा भागने की कोशिश में तीसरे मंजिल से पडोस के सटे मकान के टीनसेड पर कूद गया। जिससे घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस सहायता से श्यामाप्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल हजरतगंज के बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बाद इलाज अभियुक्त आज डिस्जार्ज हो गया है। जिसको नियमानुसार गिरफ्तार किया गया और बयान में अभियुक्त मो. सलमान द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि घटना के दिन मैं अपनी मां से नाराज था। इसलिए मैंने चाकू से पहले अपनी मां महरूननिशा को हाथ में मारा। जिससे काफी खून गिरने लगा। हाथ से खून गिरते देख मेरी छोटी बहन मृतका अरशूननिशां उर्फ रूबी ने मुझे उल्टा सीधा कहते हुए गाली देने लगी और कहा कि देखो मां के हाथ से कितना खून गिर रहा है तुमने मां को चाकू से क्यों मारा है और यह कहते हुए मुझसे लड़ने लगी। बहुत मना करने के बाद भी वह मान नहीं रही थी।

पुलिस ने पूछताछ करने के बाद कोर्ट में किया पेश

तब मैने भी नाराज होकर कहा कि तुम भी तो रात में काफी देर तक किसी से फोन पर क्यो बात करती हो। तुम ब्यूटी पार्लर में काम करके काफी बिगड़ गई हो। तुम्हे अब ठिकाने लगाने का समय आ गया है। इस बात से वह और ज्यादा उग्र हो गई और मुझसे मार पीट करने लगी। तब मैने क्रोध में आ करके अपनी मां को छोड़ कर अपनी बहन को ही चाकू से गर्दन पर वार किया फिर कई बार चाकू से उसके पेट में मारा। जिससे घर में ही उसकी मौत हो गई। अपना अपराध छिपाने के उद्देश्य से मैंने घर पर आग लगा दिया जिससे मैं बच सकूं। परन्तु जब मुझे एहसास हुआ कि पुलिस मुझे पकड़ लेगी तब मैं पुलिस से बचने के लिये चाकू लेकर छत पर चढ़ गया व पुलिस को धमकियां देने लगा जब बचने का रास्ता नहीं मिला तो छत से टीनसेड पर कूदा और घायल हो गया। पुलिस ने मुझे सिविल अस्पताल भर्ती करा कर इलाज कराया। उपचार के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

lucknow

Jul 21 2023, 10:42

*नई नौकरी पाने वाले युवाओं को अब संपत्ति की घोषणा करने के साथ दहेज न लेने के लिए देना होगा शपथपत्र*

लखनऊ । यूपी में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। उन्हें अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज संबंधी एक शपथ पत्र भी भरना होगा। नई-नई सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को नियुक्ति के साथ ही संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी। साथ ही दहेज न लेने का शपथपत्र भी उन्हें अनिवार्य रूप से देना होगा। ऐसे कई अहम शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करने होंगे।

सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा

राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देना होंगे। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पहले कर्जदार व डिफाल्टर न होने का घोषणापत्र देना पड़ेगा। एक से अधिक पति या पत्नी न होने की घोषणा करनी होगी। दहेज न लेने का प्रमाणपत्र देना होगा। उन्हें अपनी ऐसी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों। सरकार द्वारा ऐसा करने के पीछे की मंशा यह है कि वह नौकरी देने से पहले व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांच लेना चाहती है।

lucknow

Jul 20 2023, 15:14

*मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं से अभद्रता पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बोला हमला, जानिए क्या कहा*

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं से अभद्रता के विचलित करने वाले वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या भाजपा अब भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिंतित है और महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है किन्तु क्या भाजपा अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?

मणिपुर में करीब ढ़ाई महीने से हिंसा का दौर जारी है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे महिलाओं से अभद्रता के विचलित कर देने वाले वीडियो ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक चुप्पी साधने के बाद गुरुवार को संसद सत्र के पहले बयान देकर घटना को पूरे देश को शर्मसार करने वाला करार दिया है।