*गंगा के रौद्र रूप से गांव के लोग भयभीत,फसलें जलमग्न हुई*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। गंगा का रौद्र रूप देख कर गांव के लोगों में भय देखने को मिल रहा है जहां जनपद की तीनों तहसीलें बाढ़ से प्रभावित हैं जिसमे सर्वाधिक नुकसान अमृतपुर तहसील में देखने को मिल रहा है तहसील क्षेत्र की 70 प्रतिशत भूमि जलमग्न है, बरुआ चित्रकूट अंबारपुर के ग्रामीण फर्रुखाबाद बदायूं रोड पर रहने को मजबूर हो रहे हैं l
अमरपुर निवासी राकेश ने प्रतीक्षालय में कब्जा जमा रखा है उनकी पुत्रवधू कोमल को प्रसव पीड़ा हुई तो एंबुलेंस से राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसने पुत्र को जन्म दिया। कोमल का परिवार 2 दिन से बच्चे को लेकर उमस भरी गर्मी में प्रतीक्षालय में पन्नी तानकर रहने को मजबूर है। राजेपुर ब्लॉक मुख्यालय के पार्क में भी बाढ़ का पानी पहुंच गया है।राजेपुर डिप पर तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रतिदिन गंगा में पानी छोड़े जाने से बाढ़ पीड़ितों के दिलों की धड़कने तेज हो रही है। राजनेता इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं l तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के संपर्क मार्ग कटने से लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा हैं। किसानों की फसलें जलमग्न हो गई।
पुलिस के जवान बाढ़ बचाव के लिए तैनात कर दिए गए। एसडीएम गजराज सिंह तहसीलदार कर्मवीर लगातार बाढ़ का भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों को साहस बनाए रखने के लिए कह रहे है। बाढ़ पीड़ितों व पशुओं को खाने पीने के लिए प्रशासन ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है ना ही कोई राजनेता उनका हालचाल जानने के लिए आ रहे हैं ,जिससे बाढ़ पीड़ितों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
Jul 21 2023, 19:35