*किसान दिवस पर भारतीय किसान यूनियन ने डीएम के सामने रखी शिकायतें*
फर्रूखाबाद l बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ l इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया जिलाधिकारी ने शिकायतों का जल्द निस्तारण किए जाने की बात कही है।
, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, आलू एवं शाकमोंजी विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, अध्यक्ष / वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, जाजपुर बंजारा, मोहम्मदाबाद, जिला प्रबन्धक पी०सी०एफ०, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अधिशाषी "सिंचाई, जिला परियोजना समन्वयक, यू०पी०दारप, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम (ग्रामीण), अधिशाषी अभियन्ता विधुत (ग्रामीण), उप सम्भागीय वनाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, मण्डी सचिव, कमालगंज, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला गन्ना अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक आफ इण्डिया, जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड), जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितियों, जिला पंचायतराज अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र जाजपुर बंजारा के वैज्ञानिकगण एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
रामवहादुर राजपूत व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा जनपद में वारिस एवं बाढ के कारण हो रही पशुओं में बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण की माँग की, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं में टीकाकरण करवाने के लिए विकास खण्डवार समय सारणी बनाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिये गये।भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम जसपुर विकास खण्ड l
राजेपुर में कृषकों की जमीन पर वन विभाग द्वारा कब्जा कर बृक्षारोपण किया जा रहा है। इसे
रुकवाकर जमीन किसानों को वापस दी जाय। योगेन्द्र सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम नेकपुर चौरासी वार्ड नं0-13 ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की बार्ड में परियोजना अधिकारी डूंडा द्वारा कोई जाँच नहीं करायी गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता से मिलकर परियोजना अधिकारी डूंडा द्वारा जाँच कराये जाने के निर्देश दिये गये।भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों द्वारा गंगा में आयी बाढ से कृषकों की फसलें नष्ट होने का व कराकर मुआवजा दिलाये जाने की माँग की,इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि इसका आँकलन राजस्व विभाग व कृषि विभाग के द्वारा जल्द सर्वे कराया जायेगा।
मण्डी समितियो में कृषकों की फसलों पर नगद भुगतान कराने के नाम पर दो प्रतिशत lटी०डी०एस० एवं 01 कुन्तल फसल की तौल पर 2 से 3 किग्रा0 कटौती कर ली जाती है इसे lरूकवाये जाने की माँग की गयी। जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट lद्वारा जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये ।राम बहादुर राजपूत द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम दलेलगंज मिलिकिया, विकास खण्ड शमशाबाद में विधुत केविल कटी हुई एवं उसे बदलवाने की माँग की गयी तथा अलेपुरपीत धोलेश्वर में हाई टेंशन विजली के तार जमीन में झूल रहे है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। तार खिचवाये जाने की माँग की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ग्रामीण कायमगंज से जाँच कर तत्काल सही कराये जाने के निर्देश दिये गये।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64b7e8c1790e6.png)
Jul 20 2023, 19:30