*बेसिक स्कूलों के छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ*
फर्रुखाबाद l सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में बेसिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के विविध कार्यक्रमों के साथ ही दैनिक कार्यक्रम भी घोषित किए गए l
जिसके तहत परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौन एवं संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नूरपुर में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा शपथ अपने स्टाफ के साथ ली यह सड़क सुरक्षा की शपथ जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा के द्वारा दिलाई गई l
गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौन में सहायक अध्यापक जदुवीर संस्कृति अनुदेशक दिव्या दीक्षित और संविलियन विद्यालय नूरपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक गोविंद चौरसिया,सहायक अध्यापक श्रीमती प्रतिभा सक्सेना आदि उपस्थित रहे l इस दौरान जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को यातायात के नियम एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई कि सभी बच्चे अपने अपने घरों में मोहल्ले एवं गांव में निवास करने वाले तथा वाहन चलाने वाले सभी दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों से प्रत्येक दशा में हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें, चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर ही वाहन चलाने के लिए निवेदन करेंगे और सभी को अवगत कराना है कि वे ओवर स्पीड में गाड़ी ना चलाएं अत्यधिक स्पीड में गाड़ी चलाने से खतरा रहता है l
दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है विद्यालय में दोनों विद्यालयों में लगभग 400 बच्चों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा सभी ने इस सड़क सुरक्षा अभियान को जन जन तक पहुंचाते हुए जन आंदोलन का रूप देकर लोगों के जीवन की सार्थकता बताते हुए उनको वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के लिए आश्वासन दिया l
Jul 20 2023, 19:03