*जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद पौधरोपण : जिलाधिकारी*
अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान में जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें, जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उसका चयन करते हुये गड्ढे अवश्य खोदवा ले जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि जनपद मेंं विभिन्न प्रकार के पौधरोपण जैसे ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष वन की विशिष्ट स्थापना तथा विरासत वृक्षों के अंगीकरण एवं बाल पौध रोपण आयोजन किया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम मेंं सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के की जाये क्योकि बगैर सुरक्षा व देखभाल के पौधे जीवित नही रह सकते है, इसलिये समय-समय पर पौधे को पानी दिया जाये। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अनुरोध किया है कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी पौधे लगाये जाये उसकी देखरेख करते रहे।
उन्होंने कहा कि जनपद में लगाये गये वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये पौधों का स्वयं भ्रमण करें, उसकी समीक्षा रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेगें व फोटोग्राफी भी करायी जाये। वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान 22 जुलाई एवं 15 अगस्त जो पौधे लगाये जाये उसकी जियो टैगिंग भी करायी जाये। समस्त शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जानकारी समस्त छात्रों को प्रदान की जाये। वृक्षारोपण अभियान में भारत सरकार के विभागों/संस्थाओं को जोड़ते हुये उनका भी पूरा सहयोग लिया जाये।
वृक्षारोपण अभियान में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुये इसे वृहद अभियान का रूप दिया जाये। जनपद में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाये कि आम जनमानस स्वयं इससे जुड़ जाये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह ने बताया कि इस वर्षा काल में शासन द्वारा वन विभाग सहित अन्य विभागों को कुल 4301260 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें पर्यावरण विभाग को 305000, ग्राम्य विकास को 1256000, राजस्व विभाग को 105000, पंचायती राज विभाग को 128000, आवास विकास को 4000, औद्योगिक विकास को 9000, उद्योग विभाग को 7000, नगर विकास को 17000, लोक निर्माण विभाग को 11000, सिंचाई विभाग को 12000, कृषि विभाग को 266000, रक्षा विभाग को 5000, पशुपालन विभाग को 9000, सहकारिता विभाग को 5600, विद्युत विभाग को 6720, बेसिक शिक्षा विभाग को 12000, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 8000, प्राविधिक शिक्षा को 4000, उच्च शिक्षा को 16000, श्रम विभाग को 900, स्वास्थ्य विभाग को 14000, परिवहन विभाग को 900, उद्यान विभाग को 155000, पुलिस विभाग को 5040 तथा वन विभाग को 1939100 पौधों को रोपित किए जाने का लक्ष्य दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Jul 20 2023, 18:29