*खेत में पानी के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के गोली मार दी, गोली लगते ही मौके से फरार, मौत*
फर्रूखाबाद l मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई शराब ठेकेदार की तमंचे से गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी,गोली लगने के बाद परिवार सहित गांव से फरार हो गया है l
पुलिस अधीक्षक विकास पांडे कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l
थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव रूनी में गुरुवार को मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को तमंचे से गोली मारने से उसकी मौत हो गई l शराब ठेकेदार शैलेन्द्र के ट्यूबवेल का पानी उनके छोटे भाई राजू के खेत में चला गया था l
पानी खेत में जाने पर छोटे भाई राजू ने बड़े भाई से दो दिन पहले विवाद हो गया था जिसे गांव के लोगों ने समाप्त करा दिया था l शराब ठेकेदार शैलेन्द्र चौहान अपने परिवार के साथ फतेहगढ़ के गीतपुरम कालोनी में रह रहे थे
गुरुवार को वह जब गांव पहुंचे तो मकान के बाहर देशी शराब ठेके पर खड़े हुए थे l उसी समय छोटे भाई विजेंद्र उर्फ राजू ने उनके तमंचे से गोली मार दी l गोली लगने के बाद आरोपी भाई मकान में ताला लगा कर परिवार सहित मौके से फरार हो गया है l
परिजन शैलेंद्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे तो डॉक्टर विकास पटेल ने मृत घोषित कर दिया l
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि छोटे भाई ने ही बड़े भाई को गोली मारकर फरार हो गया है l घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है l उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी l क्योंकि मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है l
Jul 20 2023, 17:12