लखीराम सिंह सरदार आजसू के मातकमडीह पंचायत अध्यक्ष मनोनीत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय निर्देशानुसार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ग्राम प्रभारियों के टीम का गठन किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक प्रभारी को मनोनीत किया जा रहा है। 

बुधवार को चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत में ग्राम प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप की अगुवाई में बैठक हुई। बैठक में पंचायत के विभिन्न गांवों से एक - एक प्रभारी को मनोनीत किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से लखीराम सिंह सरदार को मातकमडीह पंचायत का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। 

जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने बताया कि केंद्रीय समिति के निर्देश पर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्राम प्रभारियों का टीम गठन किया जा रहा है। 

इसके तहत प्रत्येक गांव से एक सक्रिय कार्यकर्ता को प्रभारी मनोनीत किया जा रहा है। ग्राम प्रभारियों द्वारा चुल्हा प्रमुख तैयार किया जाएगा। दुर्योधन गोप ने बताया कि दो साल पहले मेला में अपराधियों ने गोली मारकर मातकमडीह के पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से पंचायत अध्यक्ष का पद रिक्त था।

सर्वसम्मति से लखीराम सिंह सरदार को पंचायत अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर दिवंगत आजसू पंचायत अध्यक्ष सुबोध सिंह सरदार की याद में कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखा। 

इस मौके पर प्रखंड सचिव माधव सिंह मुंडा, दिलीप प्रमाणिक, नवीन महतो, मनोहर महतो, बिरेन सिंह सरदार, सुरेश महतो, विजय सिंह सरदार, संतोष महतो, सपन महतो, विकाश महतो, कृष्ण चंद्र महतो, रवींद्र महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :पिछले 24 घंटे की कोल्हान क्षेत्र की संक्षिप्त खबरे।


Image 2Image 3Image 4Image 5

 1 : जमशेदपुर में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रही यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में मुस्लिम समाज लोगों में है आक्रोश ऑल इंडिया माइनोरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के द्वारा बैठक कर बड़े आंदोलन की तैयार की गई रणनीति फ्रंट के अध्यक्ष बाबर खान ने कहा 21 जुलाई को मानगो के गांधी मैदान में होगा विशाल जनसभा हजारों लोग जनसभा में होंगे शामिल ।

2 : जमशेदपुर में झारखंड जनतांत्रिक महासभा की बैठक में माझी बाबा सहित आदिवासी समाज के कई प्रमुख लोगों का हुआ जुटान झारखंड में नियोजन नीति 32 के खतियान पर आधारित बनाए जाने पर की गई चर्चा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयार की गई रूपरेखा खैरबनी मैं बन रहे कचड़ा प्लांट एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए किसी भी हाल में जमीन नहीं देने का किया ऐलान।

3 : जमशेदपुर से सटे कपाली मैं अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज से बाहर निकली छात्रा मोना कैसर पर अपराधियों ने चाकू से किया हमला घायल छात्रा का ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज पुलिस हमला करने वाले अपराधियों की कर रही है तलाश। 

4 : जमशेदपुर के साकची में याद किए गए जेपी आंदोलन के शहीद दी गई श्रद्धांजलि छात्र नेताओं ने शहीदों का स्मारक बनाने का किया ऐलान कहा जेपी आंदोलन के नेता अपने राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी शहीदों को नहीं दिया सम्मान पत्थलगड़ी की तर्ज पर आंदोलनकारियों के स्मारक का किया जाएगा निर्माण ।

5 : जमशेदपुर में सोनारी पुलिस को मिली सफलता खुंटाडीह फायरिंग मामले में 5 लोगों को किया गिरफ्तार अवैध हथियार एवं जिंदा गोली किया बरामद सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल।

6 : जमशेदपुर में साइबर ठग ने सुरक्षाकर्मी को बनाया अपना शिकार रतनलाल के खाते से उड़ाए 24 हजार पीड़ित के बयान पर साबर थाने में मामला हुआ दर्ज जांच में जुटी पुलिस।

7 : जमशेदपुर के अपराधी गुरदयाल सिंह को उच्च न्यायालय से मिली जमानत हत्या लूट जैसी कई मामलों में था शामिल 2020 में तत्कालीन उपायुक्त ने किया था तड़ीपार लगाया था सीसीए।

8 : जमशेदपुर में आरपीएफ पुलिस को मिली सफलता ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन सदस्य को किया गिरफ्तार गैंग का सरगना नूर मोहम्मद चढ़ा पुलिस के हत्थे भारी मात्रा में चोरी का सामान किया बरामद सभी आरोपियों को भेजा गया जेल।

9 : जमशेदपुर के बावनगोड़ा मैं मजदूर संजय सिंह पर अपराधियों ने किया चाकू से हमला घायल मजदूर का एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा इलाज आजाद नगर थाना क्षेत्र की है घटना।

1.घाघीडीह जेल में बंद धनबाद के गैंगस्टर अमन सिंह को धनबाद जेल शिफ्ट कर दिया गया है ।

जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आगामी 7 सितंबर से 16 सितंबर तक टाटा स्टील जूनियर एशियन चेस चैंपियनशिप का होगा आयोजन।

 2.सीतारामडेरा पुलिस ने मोबाइल ले कर भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 3.बिजली विभाग की टीम ने औचक जांच के दौरान बागबेड़ा रामनगर में 3 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा सभी पर प्राथमिकी दर्ज साथी जुर्माना लगाया गया।

 4. सोनारी डी रोड मैं अजय साव हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर कोर्ट ने भेजा जेल।

जमशेदपुर 

1.मोहरदा जलापूर्ति योजना के लिए टाटा देगा 7 करोड़ राज्य सरकार मिलेगी 5 करोड़ 2000 नए घरों में कनेक्शन देगा जुस्को बारीडीह और मोहरदा के लोगों की जल समस्या होगी समाप्त

2.एमजीएम अस्पताल के कर्मचारियों को मिलेगा आवास भत्ता आवास भत्ता लेने के लिए फॉर्म भरने की तारीख 20 जुलाई

3.बर्मामाइंस के लक्ष्मी नगर बस्ती के 60 घरों में आ रहा गंदा पानी गंदा पानी से लोग परेशान

4.भारत दर्शन करने के लिए लोगों को ले जाने वाली भारत गौरव ट्रेन 11 अगस्त को पहुंचेगी टाटानगर रात 10:00 बजे

5.तीन प्रखंड में गृह प्रसव ज्यादा होने पर डीसी ने जताई नाराजगी पटमदा और धालभूमगढ़ पीएचसी में एक भी प्रसव नहीं जांच का दिया आदेश

6. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजो मेजवानी ज्वाइस फिलिंग का आज अंतिम मौका जेईई मेन स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर झारखंड के संस्थानों की कुल 5126 सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

7.कोल्हन यूनिवर्सिटी ने जारी किए आदेश शिक्षकों के लिए बायोमैट्रिक अटेंडेंस जरूर

8. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कैंपस सिलेक्शन आज 8 कम्पनी पहुंचा महिला विश्वविद्यालय

9.महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 26 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेश

10. आवासीय विद्यालय व सीएम छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 25 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 4 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का पत्र होगा अपलोड ।

सरायकेला 

1. किसानों के धान के बिक्री के बकाए 23 करोड़ भुगतान करने की मांग किसान लगा रहे कार्यालय का चक्कर

2. झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर पटमदा में

3. चौका में हाथियों का उत्पात धनाबुरु गांव में हाथियों ने एक घर को किया क्षतिग्रस्त ।

4. आदित्यपुर के सलडीह बस्ती का हाल बेहाल आने जाने में लोगों को हो रही परेशानी जनता सड़क पर उतरने को तैयार।

चौका पुलिस ने दो फरार आरोपी को भेजा जेल


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चौका थाना क्षेत्र के बानसा स्थित कोल्हान माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड में लोहा चाेरी करने के दो फरार आरोपी को चौका पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

मालूम हो कि इस मामले में पुलिस ने सोमवार को ही दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चिरुगोड़ा निवासी प्रकाश महतो और धौनी हेंब्रम उर्फ धानु मांझी शामिल हैं जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

सरायकेला में मतदाता सूची विशेष संरक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत डोर टू डोर सत्यापन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2024 के आलोक में 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के सरायकेला अंचल क्षेत्र के सभी बीएलओ एवम बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सरायकेला सभागार में अंचल अधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में घर-घर सत्यापन से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 कार्यशाला के दौरान आगामी दिनांक 21/7/23 से 21/8/23 तक घर-घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन के सम्बंध में बिंदुवार जानकारी दी गई ताकि कोई मतदाता छूटे नहीं।

बताया गया की घर घर जाकर सत्यापन के दौरान योग्य लोगों प्रपत्र 6,7 एवम 8 भी प्राप्त किया जायेगा। उपलब्ध कराए गए बीएलओ रजिस्टर की प्रविष्टि का सत्यापन किया जायेगा। यदि कोई कोई प्रविष्टि गलत हो तो उसे लाल स्याही से घेरा लगाते हुए सही प्रविष्टि बीएलओ रजिस्टर में यथोचित बॉक्स में की जायेगी। छोटी छोटी त्रुटियां यथा लिंग, उम्र आदि भी बीएलओ उपलब्ध बॉक्स अंकित करेंगे। सत्यापन के क्रम में हर घर मे निर्याचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए स्टीकर को प्रत्येक घर के चौखट में चिपकाना है तथा भ्रमण की तिथि अंकित करना है।

 प्रत्येक घर में दो बार भ्रमण करना अपेक्षित है। बीएलओ सत्यपान से सम्बंधित साप्ताहिक प्रतिवेदन बीएलओ पर्यवेक्षक के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। बीएलओ के घर घर जाकर सत्यापन को पन्ना वेरीफिकेशन के माध्यम से जांच की जायेगी, के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर सभी पर्यवेक्षक, बीएलओ, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।

10 लाख सीएफटी अबैध बालू के भंडारण को। पुलिस ने किया जब्त


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खोखरो पंचायत चिमटीया गितिल बुरू में करीब 10 लाख सीएफटी अवैध बालु का भंडारण को ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा एवं सीओ भोला शंकर महतो संयुक्त रूप से जप्त किया ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पूर्व आसनबनी पंचायत के बिरिगोड़ा स्थित एक वेयर हाउस में संचालित हो रही मिनी शराब फैक्टरी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विगत कुछ दिनों पूर्व आसनबनी पंचायत के बिरिगोड़ा स्थित एक वेयर हाउस में संचालित हो रही मिनी शराब फैक्टरी का भांडा फोड़ करने के बाद पूरे कोल्हान प्रमंडल में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। 

इसी मिनी शराब फैक्टरी के चलते चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार पर विभागीय कार्रवाई भी हुई। । थाना प्रभारी अजित कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब जिले में अवैध शराब के खिलाफ स्वयं एसपी आनंद प्रकाश ने कमर कस ली है और लगातार थानेदारों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। 

आज एसपी आनंद प्रकाश ने स्वयं बिरिगोड़ा  के मिनी शराब फैक्टरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर समेत सशस्त्र बल शामिल थे। इस दौरान एसपी आनंद प्रकाश ने मिनी शराब फैक्ट्री का निरीक्षण किया। नकली शराब बनाने की विधि तथा वेयरहाउस के मालिक की जानकारी ली। एसपी आनंद प्रकाश ने अधिकारियों को तत्काल जमीन मालिक समेत क्षेत्र के तमाम शराब माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया। 

शराब माफियाओं पर लगेगा अंकुश : देशी हो या विदेशी शराब 

एसपी आनंद।  प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में शराब माफियाओं को उखाड़ फेंकने का काम   किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बीते  पंचायत चुनाव के समय भी चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था।

सरायकेला : चांडिल थाना प्रभारी के रूप में सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सराईकेला: पदभार लेने से पहले उनका चांडिल थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, वहीं कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी उनको गुलदस्ता भेंट  कर स्वागत किया,

 पदभार लेने के बाद नव पदस्थापित चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा अपराध पर लगाम लगाने, सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देते हुए अबैध़ कारोबार पर लगाम लगाने की बातें कही... इसके आलावे उन्होंने चांडिल में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने की बातें कहीं ।

 उन्होंने किसी भी तरह का समस्या होने पर सीधे उनसे मिलने की बातें कहीं।

परसाबाद से गड़गी तक 20 फीट दूरी तक रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन , साथ देने पहुंचे गौतम

Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग : युवा नेता गौतम ने बरकट्ठा विधानसभा के जयनगर प्रखंड के परसबाद में दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए आम लोगो की जनसमस्या को सुनते हुए गडगी में आंदोलन का साथ दिए।सैकड़ो लोगों के सामने गौतम ने आंदोलन को धार देने की सहमति बनाई।

गौतम ने कहा कि रेलवे विभाग 15 वर्षो से जमीन अधिग्रहण क्यों नही किया।जब लोगो का मकान बन गया तो तोड़कर चारो ओर चहारदीवारी कर रहा,ये घोर अन्याय है।गौतम ने कहा की यह मामला केंद्र सरकार के अंतर्गत आता।अगर वर्तमान सांसद इस जन्मूद्दे को समाधान नही करती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाय।जितना दिन आंदोलन चलेगा हम बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे।

मौके पर पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,अरविंद कुमार बरनवाल, विकास साव,राहुल यादव,भीम दास,इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण रैय्यत मौजूद थे।

हज़ारीबाग: उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया पौधा रोपण,उन्हने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए यह है जरूरी


Image 2Image 3Image 4Image 5

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमियो के संगठन मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, सनातन संस्कृति से वृक्षारोपण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है जिस हवा,पानी,खाद की जरूरत होती है वह प्रकृति की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर उन्होंने नये समाहरणालय परिसर में कल्पतरु के पौधे लगाकर आम जनों को प्रकृति के प्रति प्रेम और उनके प्रति सुरक्षा रवैया अपनाने की अपील की।

साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सकते हैं। अगर प्रकृति सुरक्षित होगी तो मानव जीवन भी सुरक्षित होगा।  

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना तथा वित्त विभाग पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने मौलश्री के पौधे लगाए।गौरतलब है कि जुलाई माह में मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी प्राकृतिक प्रेमी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में अब तक कुल 62 पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, कदम, मौलश्री, कल्पतरु, नीम, करंज, कटहल, आम, बेल, पुत्रजीवा, चन्दन, चलता, पीपल आदि के पौधे पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लगाए गए हैं। 

प्रकृति प्रेमी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी पौधों का ट्री गार्ड के माध्यम से पौधों की सुरक्षा की जाएगी। साल के 365 दिन समूह के द्वारा पौधों की देखभाल भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि, आजादी के अमृत महोत्सव में जनसहयोग से 265 पौधे लगाए गए हैं। मटवारी तलाब में 16, झील नवम्बर 04 में 55, शहीद स्मारक में 12, डिस्ट्रिक मोड़ से नया समाहरणालय तक 107 पौधे लगाए गए हैं।

सराईकेला: 23 जुलाई को आदरडीह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नीमडीह प्रखंड के आदरडीह गांव के सामुदायिक भवन में मानवाधिकार संघ द्वारा ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर तामोलिया के सौजन्य से 23 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस संबध में मंगलवार को रघुनाथपुर में दुर्गा प्रसाद मंडल के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान संघ के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष डा0 चंद्र मोहन गोराई ने बताया कि रक्तदान शिविर में उपलब्ध रक्तपट जरूरतमंद गरीब लोगों को निशुल्क दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिविर में रक्तदान करने लिए गांवों में अभियान चला कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। 

इस अवसर पर स्वपन कुमार, सुशेन गोप, शिशुपाल कुमार, डा0 बंक बिहारी महतो, सनातन गोराई, धनंजय मंडल, तरुण चंद्र महतो, अर्जुन ठाकुर, सुरेश योगी, लालू प्रसाद गोराई आदि उपस्थित थे।