lucknow

Jul 19 2023, 19:11

*सपा, बसपा व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने ली पासी पार्टी की सदस्यता*


लखनऊ। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी)लगातार प्रदेश में अपनी पार्टी करती हुई दिख रही है। पार्टी की नीतियों को देखकर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसी क्रम में बुधवार को सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शरण प्रसाद पासी व प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत के समक्ष प्रदेश कार्यालय उर्मिला पुरी सुरेंद्र नगर लखनऊ स्थित कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवशरण पासी व प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सरदार वीरेंद्र सिंह गौतम को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष, नन्हे लाल विश्वकर्मा को विधानसभा अध्यक्ष दरियाबाद शिव मगन रावत को विधानसभा प्रभारी दरियाबाद, शिव कुमार वर्मा को जिला सचिव बाराबंकी मनोनीत किया। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शरण प्रसाद पासी, प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत व प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। आने वाले समय में उनकी पार्टी समान विचारधारा रखने वाली किसी भी दल से गठबंधन कर सकती है लेकिन अभी यह भविष्य में तय किया जाएगा कि वह किस पार्टी के साथ रहेंगे या फिर अकेले चुनाव लड़ेंगे।

lucknow

Jul 19 2023, 17:43

*बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरतः डॉ रोशन जैकब*


लखनऊ । मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनपद लखनऊ में जनपद के बेसहारा बेघर भिक्षायापन करने वाले बालक व उनके परिवारजनों को अच्छा जीवन यापन प्रदान करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मानवीयता के आधार पर जनपद के बेसहारा बेघर बालकों की शिक्षा उनके जीवन यापन हेतु सुगमता पहुंचाने में हम सबको बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है जिससे उनका जीवन सुखमय हो सके। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब आम जनमानस से लेकर हम सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे जिससे कि भिक्षायापन करने वाले ऐसे बच्चों के जीवन में खुशहाली आ सके।

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि स्लम बस्तियों में रह रहे लोगों का डूडा विभाग द्वारा गंभीरता से सर्वे करा लिया जाए जिसके लिए सर्वे की समयावधि निर्धारित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे समस्त योजनाओं से लाभान्वित किया जाए ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे।

मंडलायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि चौराहों पर भीक्षायापन कर रहे बालकों व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ड़ूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का काम करें। जिससे जनपद भर में भिक्षायापन करने वाले ऐसे समस्त बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लाभान्वित किया जा सके।

समीक्षा में मंडलायुक्त ने पाया कि यूनिसेफ द्वारा सर्वे कराकर श्रम विभाग ने चाइल्ड लेबल के 80 बच्चों को स्कूल में दाखिला कराया है जिनके शिक्षा दीक्षा का कार्य अच्छे से कराया जा रहा है साथ ही उनको राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने बैठक में एनजीओ संस्थाओं में उम्मीद संस्था, बदलाव संस्था, एहसास संस्था के पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उनके सुझावों को गंभीरता से सुना तथा उनका अक्षरशः से पालन कराने के निर्देश संबंधित को दिए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, जिलाधिकारी प्रशासन शुभी काकन सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण व एनजीओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jul 19 2023, 17:24

*विद्यालय परिसर को ग्रीन बेल्ट के रूप में किया जाए विकसित, अधिक से अधिक पेड़-पौधे किए जाएं रोपितः रोशन जैकब*


लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज अटल आवासीय विद्यालय के संचालन से संबंधित सामग्रियों का क्रय (मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति) के माध्यम से वित्तीय नियमों के अंतर्गत किए जाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया।

बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज का संचालन 10 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा जिसके संबंध में संबंधित अधिकारीगण पूर्व में समस्त व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित कर ले। उन्होंने विद्यालय में फर्नीचर, ब्रॉड बैंड, पुस्तक क्रय आदि सामग्रीयों की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रय की जा रही सामग्रियों में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए जिसमें किसी प्रकार गुणवत्ता की कमी न होने पाए।

बैठक के दौरान अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि 01 अगस्त से विद्यालय में समस्त अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टॉफ के भोजन के लिए कैंटीन का संचालन अभी प्रारंभ नहीं हुआ है जिस पर मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्थाई रूप से स्टॉफ कैंटीन का संचालन करा लिया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण को लेकर डीएफओ को निर्देशित किया कि अटल आवासीय विद्यालय में पेड़-पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं ससमय विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कराया जाना सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण में सहजन, जामुन, सलीफा आदि फलदार वृक्ष व छायादार वृक्ष में गुलमोहर, कदम के पौधों को प्रांगण में लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय प्रांगण के बाउंड्री के किनारे फूलदार पेड़-पौधे लगवाया जाए व वृक्षारोपण के लिए पूर्व से स्थान चिन्हित करते हुए पौधे लगाने के निर्देश दिए जिससे विद्यालय प्रांगण हरा भरा रहे एवं वातावरण के अनुकूल रहे। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि किसान पथ एरिया में छायादार वृक्ष लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही ग्रीन कॉरिडोर एरिया में कलर कोडिंग के पौधे लगवाये जाए एवं गांधी पार्क, ग्लोब पार्क आदि स्थानों पर फ्लावरिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिस पर एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि 10 हाज़र पौधे सीजी सिटी में लगाए जाएंगे एवं प्रत्येक एलडीए स्टॉफ द्वारा पांच-पांच पौधे रोपित किए जाएंगे।

इस अवसर पर बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष इंद्र मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल सहित विद्यालय के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Jul 19 2023, 15:18

*बसपा सुप्रीमाे मायावती ने किया एलान, बोलीं, बीएसपी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी*


लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है कि बीएसपी लोकसभा चुनाव और इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। हालांकि, हरियाणा और पंजाब में क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरेगी। मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधा। कहा कि गठबंधन की राजनीति कांग्रेस करती है। उनका जातिवादी दलों के साथ गठबंधन है। वहीं, बीजीपी की बातें-दावे खोखले हैं। कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। हम ऐसा नहीं कर सकते हैं।

मायावती ने बुधवार को मीडिया को संबोधित किया और कहा कि विपक्षी दल सत्ता पाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पुंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने पर ही कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और गरीबों की याद आती है। जब सत्ता में होते हैं तो न तो भाजपा व न ही कांग्रेस को किसी की परवाह रहती है। भाजपा ने 2014 में हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वादा किया था जो कि पूरा नहीं किया। मायावती ने बताया कि आगामी चुनाव में बसपा अपने सहयोगी गठबंधन को मजबूत करेगी। उन्होंने विपक्षी गठबंधन को एक मजबूर गठबंधन बताया है।

lucknow

Jul 19 2023, 11:37

*आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे कांशी*


लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार की देर रात पांच दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंच गए। राजधानी एक्सप्रेस के कैंट स्टेशन पर रुकते ही संघ के पदाधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद संघ प्रमुख लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र में रात्रि प्रवास के लिए गए। स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। देर रात विश्व संवाद केंद्र में संघ प्रमुख ने वहां मौजूद पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और अनौपचारिक चर्चा के बाद विश्राम के लिए अपने कमरे में चले गए।

बुधवार सुबह विश्व संवाद केंद्र से गाजीपुर स्थित हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार सुबह विश्व संवाद केंद्र से गाजीपुर स्थित हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए। वहां मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महराज से मुलाकात करेंगे। देर शाम काशी लौटेंगे। गुरुवार को सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में स्वामी अगड़ानंद महराज का आशीर्वाद लेंगे। 21 जुलाई को मिर्जापुर के विंध्याचल के पास स्थित देवरहा बाबा के आश्रम में देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेने जाएंगे। देर रात वे काशी पहुंचेंगे और अगले दिन वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में दुनिया के बड़े मंदिरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

lucknow

Jul 19 2023, 11:33

*बुलंदशहर में मकान का गिरा लिंटर, चार लोगों की दबकर मौत*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान का लिंटर गिर गया। चार लोगों की मौत की खबर है। हादसे में दो लोगों के शवों को निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। उधर एक साथ चार की मौत से गांव में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जिले के नरसेना थाना इलाके के गांव मवई में देर रात मकान का लिंटर गिर गया। मलबे में परिवार के कई सदस्य दब गए। जिसमें से चार लोगों की मौत की खबर है। दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो गंभीर घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि मकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार को ही लिंटर डाला गया था। परिवार के 13 सदस्य ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। देर रात हुए हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन मलबे में दबे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए।

सूचना मिलते ही सीओ समेत अन्य अधिकारियों की कई टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। फिलहाल राजपाल और उनकी पत्नी सुनीता की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि कुलदीप और धर्मेंद्र की हालत गंभीर है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल रेस्क्यू राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।

lucknow

Jul 19 2023, 08:28

*लखनऊ में पहली मोहर्रम जुलूस को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव*


लखनऊ । पहली मोहर्रम जुलूस को लेकर शहर के अंदर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप इस दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बाद यातायात डायवर्जन को जरूर देंख लें अन्यथा फिर आपको भटकना पड़ सकता है। यातायात विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव का रुट चार्ज जारी कर दिया है। साथ ही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किये गये है।

इस तरह लागू किया गया है यातायात डायवर्जन

डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि पहली मोहर्रम पर शिया समुदाय का जुड़े बड़े इमामबाड़े से लेकर घंटाघर होते हुए छोटे इमामबाड़े की तरफ जाएगा। जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सीतापुर से कैसरबाग की तरफ से आने वाला पूरा ट्रैफिक पक्का पुल होकर जाता है लेकिन अब डालीगंज रेलवे क्रांसिंग के ऊपर से चौराह नंबर आठ, आईआईटी चौराहा होते हुए कैसरबाग जाएगा। हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं सकेगें बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

पक्कापुल की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन

कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की और नहीं जा सकेंगे, बल्कि शाहमीना तिराहे से बॉये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें। हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें एवं तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे।

चौक चौराहा से खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (समी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगें। नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगें।

सुरक्षा के किये गये हैं कड़े इंतजाम

शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़ा की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें। नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बन्धा पुल पार कर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।

जाम में फंसने के बाद यहां पर करें फोन

जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

lucknow

Jul 19 2023, 08:27

*अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में लगाएं जाएंगे सीसीटीवी कैमरे*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अभी तक हर घर सीसीटीवी लगाने का अभियान चलाया जा रहा था लेकिन अब काम पूरे प्रदेश में किया जाएगा। चूंकि इससे अपराध पर नियंत्रण और घटनाओं के अनावरण में करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। इसलिए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को प्रदेश के समस्त जनपदों में संगठित तरीके से सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थापित कर सामान्य निगरानी, अपराध नियंत्रण तथा घटनाओं के अनावरण में सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर बेहतर पुलिसिंग करते हुए जनसामान्य में विशेषकर महिलाओं में और सुरक्षा की भावना जागृत की जा सकती है।

पुलिस बताएगा सीसीटीवी कैमरे कितना है उपयोगी

पूर्व से ही अधिकतम जनपदों में जनता के लोगों द्वारा लगाये जाने वाले कैमरों को विशेष व्यवस्था के अनुरूप उनकी उपयोगिता और बेहतर की जा सकती है। जनता द्वारा वर्तमान में स्थापित कैमरों के अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनता के लोगों से अपील कर इस योजना को बृहद एवं संगठित तरीके से किये जाने के लिए आपरेशन दृष्टि का प्रारम्भ किया जा रहा है।इसी के तहत प्रदेश के सभी जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के संचालन व अधिष्ठापन में एकरूपता के लिए तैयार की गयी मानक संचालन प्रक्रिया एसपीओ के सम्बंध में पुलिस महानिदेशक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गया है। साथ ही पुलिस विभाग को बताया गया है कि सीसीटीवी कैमरा पुलिस के लिए कितना उपयोगी।

जनसामान्य में पुलिस के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित करना

कैमरों के फुटेज का अपराधिक घटनाओं के अनावरण में प्रयोग, कैमरों के फुटेज का विवेचना में प्रयोग कर निर्दोष व्यक्तियों को बचाना और वास्तविक अपराधी की खोज करने में सहायता करना । सेफ सिटी व स्मार्ट सिटी में लगने वाले कैमरों के साथ जुड़कर सुरक्षित वातावरण व अन्य योजनाओं की निगरानी बेहतर अपराध नियंत्रण के द्वारा पुलिस की छवि बेहतर बनाना तथा जनसामान्य में पुलिस के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित करना । डीजीपी द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में समाज के विभिन्न वर्गों के संभ्रांत एवं सक्षम व्यक्तियों से संपर्क कर जन-सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में सीसीटीवी कैमरों के महत्व को बताते हुए जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से संबंधित इस अभियान में सहभागिता करने के लिए उनसे अपील किया जाये ।

कैमरों में इन्टरनेट की बेहतर हो कनेक्टिविटी

स्थानीय पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से व्यक्तिगत संपर्क कर सीसीटीवी कैमरे के महत्व के बारे में बताते हुए एक या अधिक स्थानों पर कैमरे लगाये जाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाये। कैमरों का मानक सीसीटीवी कैमरे निर्धारित मानक के हो तथा उनकी गुणवत्ता उच्चकोटि की हो। जिससे उनमें एकरूपता बनी रहे एवं आवश्यकता पड़ने पर उनका सदुपयोग हो सके। कैमरों में इन्टरनेट के स्थायी कनेक्टिविटी की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये। सीसीटीवी कैमरों के साथ लगने वाले सहवर्ती उपकरणों जैसे एनवीआर ,डीवीआर , पीओई इत्यादि को मानक के अनुरूप रखा जाय, ताकि सीसीटीवी उपकरणों का संचालन निर्वाद रूप से सुनिश्चित हो सके।

सार्वजनिक स्थानों व तिराहों का किया जाए चयन

जन- सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से कैमरा लगाने के लिए आवश्यक सार्वजनिक स्थानों, चौराहों,तिराहों का सावधानीपूर्वक चयन किया जाए । इसमें थाना प्रभारी के अतिरिक्त संबंधित क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूचि ली जाये। कैमरे लगाने के लिए स्थानों का चयन करते समय पूर्व में घटित घटनाओं के घटनास्थलों तथा आपराधिक दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का प्राथमिकता से चयन किया जाये । प्रायोजकों व संग्रान्त नागरिकों , व्यावसायिक बैंक, पेट्रोल पम्प आदि प्रतिष्ठानों को अपने निजी प्रतिष्ठानों पर लगे कैमरों का फोसक सड़क व सार्वजनिक स्थान की तरफ करने के लिए प्रेरित किया जाये ।

सीसीटीवी लगाने वालों को किया जाए सम्मानित

आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन के लिए जनसहभागिता में वृद्धि करने के लिए प्रयास मोहल्ला समिति, नागरिक संगठन, आर डब्ल्यू ए तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारियों के स्तर पर नियमित गोष्ठी की जाये ।सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने वाले निवासियों ,नागरिकों को गोष्ठी में सम्मानित किया जाये।

lucknow

Jul 18 2023, 15:50

*सहारनपुर : कार में एक परिवार के चार लोग जिंदा जले*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। कार में अचानक आग लगने से उसमें बैठे लोग निकल नहीं पाएं और चार लोगों की जलकर मौत हो गयी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और शवों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार में ठोकर मार दी। जिसके बाद कार में आग लग गई और खिड़कियां लाक हो गई। जिसकी वजह से कार में सवार चार लोग बाहर नहीं निकल पाये। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी लोग 96 वसंत विहार ज्वालापुर, जिला हरिद्वार के निवासी थे। मृतकों की पहचान हो गई है, जिनमें उमेश गोयल (70), सुनीता गोयल (65), अमरीश जिंदल (55) और गीता जिंदल (50) शामिल हैं।परिजनों को हादसे की खबर दे दी गई है जो जबलपुर से आ रहे हैं।उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

lucknow

Jul 18 2023, 15:49

*1573 एएनएम को सीएम योगी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 1573 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को मंगलवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1573 एएनएम प्रदेश की तस्वीर बदलने के लिए है। नीति आयोग की रिपोर्ट बता रही है कि यूपी बीमारू राज्य से बाहर निकला है। पहले करीब पौने छह करोड़ दिन हीन स्थिति में थे। अब करीब इनके जीवन यापन में सुधार हुआ है। दो साल में स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। यूपी विकास की प्रक्रिया से जुड़ा है।

पहले गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से बच्चे मरते थे लेकिन अब नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले 10 से 15 जिलों में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं था। सिर्फ गोरखपुर में था। जहां बच्चों की निरंतर मौत होती थी लेकिन 2017 के बाद हालात बदले हैं। अब पूर्वांचल में बच्चे को लेकर भय नहीं है। लोगों को भरोसा है। स्वस्थ विभाग को नोडल बनाया गया। अब यह बीमारी यूपी से समाप्त हो गई है।पहले गोरखपुर में इंसेफेलाइटिस से बच्चे मरते थे। लेकिन 2017 के बाद बच्चों की मौत नहीं हो रही है।

अब प्रदेश की मेधा को नौकरी मिल रही है : डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले एक जाति के लोग एक इलाके के लोगों को नौकरी मिलती थी। अब प्रदेश की मेधा को नौकरी मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग सेवा का विभाग है। यह रहकर जीविका के साथ सेवा का भी मौका मिलेगा। आज 25845 उपकेंद्र पर सी एच ओ तैनात किए जा रहे हैं। पांच हजार आबादी पर एक केंद्र खोल रहे हैं। सभी के लिए निशुल्क दवा का प्रावधान है।