*सरेआम गोली मारकर ब्राह्मण का हत्या,इलाके में सनसनी ,जिले में सांसद ईरानी मौजूद*
अमेठी।सांसद एव केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मन्त्रालय भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी जिले मे मौजूद है। लेकिन शतिर लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस लहुलुहान युवक को बचाने के प्रयास किया। अस्पताल पहुचते पहुंचते दम निकाल गया। कोई ब्वाल ना हो। और दफन हो जाए। इन नाते घायल भरत का उपचार के नाम पर अमेठी से राजधानी तक सफर करवाया गया।
फिरहाल अपराधियों के हवाले बुलन्द है। इनका दरबार पुलिस के संरक्षण मे लगता है। थाने के इर्द-गिर्द चाय की दुकान और मिठाई की दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानो मे फड लगती है। फिर हाल ब्राह्मण की नृशंस हत्या होना आम बात है।
शतिर लोगों ने दिन दहाड़े रेलवे फाटक के पास युवक भरत शुक्ल (22 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार शुक्ल को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया। गोली मारने के बाद युवक असलहा लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले गई।
जहां हालत गंभीर देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का जायजा लिया।पुलिस को विधिक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया है।
थाना कोतवाली अमेठी शहर के ककवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम को रायपुर फुलवारी निवासी भरत शुक्ला उम्र लगभग 20 सुत राजेश शुक्ला को बदमाशों ने भरी भीड़ में गोली मार दिया। मामले में मृतक के भाई भास्कर शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी ककवा रोड रायपुर फुलवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा भाई बाजार से घर आ रहे थे उन्हें ककवा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पीछे से चार लोग जिनका नाम वीरेन्द्र यादव उर्फ राजू पुत्र राम नरेश निवासी आर्य समाज, दीपक यादव पुत्र अज्ञात निवासी उपरोक्त,राज पासी पुत्र राजेश पासी निवासी बीआरओ अहरिन टोला, पियूष पांडेय पुत्र एएन पांडेय निवासी दुर्गापुर रोड पानी टंकी आदि के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
गोलीकांड के बाद इलाके मे शोर मच गया। शहर मे चर्चा छा गयी। सांसद प्रवास के दौरान ब्राह्मण की हत्या गोलीमार की जा रही है। यह अमेठी के शुभ संकेत नही है।
Jul 19 2023, 18:47