*तेज रफ्तार बस का स्टेरिंग फेल, पेड़ से टकराने पर एक दर्जन यात्री घायल ,9 यात्रियों की हालत गंभीर*
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार रोडवेज बस का स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई l बस के टकराते ही उसमें सवार यात्री जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और बस के अंदर से घायल यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को तत्काल सूचना दी l
![]()
जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं l गंभीर रूप से घायल 9 यात्रियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l डीएम एसपी और सीएमओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल पूछा l घायल यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है l
मंगलवार की सुबह बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव कुतलूपुर के निकट रोडवेज बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया और बस एक पेड़ से जाकर टकरा गई जिससे उसमें सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया l आधा दर्जन से अधिक यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया l
स्थानीय लोगों व थाना पुलिस ने घायलों को बस से निकाला और घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया गया l सीएचसी राजेपुर से गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है l घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम एसपी व सीएमओ ने घायलों की चालक परिचालक से भी जानकारी ली l एआरएम आर सी यादव ने जिला अस्पताल पहुंच कर जांच की l
सोमवार रात साढ़े आठ बजे आनंद विहार से बदायूं डिपो की बस निकाली और जलालाबाद जा रही थी l तभी बदायूं मार्ग पर थाना राजेपुर क्षेत्र के कुतलूपुर के पास सुबह बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई l रोडवेज बस चालक विकास सिंह का कहना है कि सामने से आ रहे ट्रक को बस से बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई थी l
बस ड्राइवर ने कहा कि बस की स्टेरिंग फेल हो जाने के चलते पेड़ से टकराई है l बस में दो रोडवेज चालक चल रहे थे l बदायूं से दूसरे चालक ने बस की स्टेरिंग संभाली थी l यात्रियों ने बस चालक पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है l
डीएम एसपी ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करने के बाद मीडिया को घटना की जानकारी दी है l
ड्राइवर की झपकी ने सवारियों की जान जोखिम में डाली
फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने बदायूं से आ रही बदायूं डिपो की बस जिसका पंजीयन नंबरU P 78HT 5951 चालक विकास पुत्र राजवीर निवासी गांव बिल्सी देवरी जनपद बदायूं परिचालक मनोज मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा निवासी बिल्सी देवरी जनपद बदायूं से सवारी भरकर हरदोई जा रहे थे सुबह समय करीब 4:00 बजे फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव कुतलूपुर के सामने रोड के किनारे खड़े गूलर के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास के ग्रामीण आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस राजेपुर को दी।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौका पर पहुंचे तथा अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के साथ घायलों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भर्ती करवाया घायलों में सत्यवीर पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष गांव बिल्सी बेहटा जनपद बदायूं रामविलास पुत्र छोटेलाल उम्र 42 वर्ष बिसौली थाना पचदेवरा जनपद हरदोई प्रेमा पत्नी रामविलास उम्र 40 वर्ष जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर शेखर शर्मा पुत्र बड़े लाल उम्र 15 वर्ष पुष्पा पत्नी सर्वेश उम्र 32 वर्ष निवासी बिल्सी द्वारा बदायूं नितिन पुत्र सर्वेश निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने घर भेज दिया है l
Jul 18 2023, 18:35