अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर के अवसर पर एबीवीपी ने शहर में 800 मीटर लंबा दौड़ प्रतियोगिता किया आयोजन

बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेतिया ने अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर के उपलक्ष्य मे शहर के डीएम कोठी के पीछे ज़ीरात में 800 मीटर लंबा दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान - बिरजू कुमार, सोनी कुमारी
द्वितीय स्थान - आनंद कुमार, सोनी कुमारी, तृतीय स्थान - टुनटुन यादव, लक्की कुमारी इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अभाविप बेतिया के कार्यकर्ताओं एवं पूर्व सैनिक ज्ञान्शू के द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज भी देश के अनगिनत छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी करवाता रहा है।
इस संगठन के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन हर भारतीय छात्र को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने का दिन है। इस अनुभूति का दिन है की छात्र चाहें तो देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा ने कहा कि आज से 75 साल पहले, 9 जुलाई 1949 को स्वामी विवेकानंद से प्रभावित हो कर कुछ युवाओं ने छात्र संगठन बनाया । जो आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई , वह आज तक धधक रही है। इस संगठन का नारा है ज्ञान, शील और एकता।
नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि इस छात्र संगठन की एक विशेषता यह है कि इकाई अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर पद पर एक शिक्षक आसीन हैं। जिससे छात्रों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और साथ ही संगठन के मंत्र ज्ञान, शील और एकता से छात्र डिगे नहीं और उनको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे।
वही नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा व अमन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही रचनात्मक कार्य करते आ रही है परिषद छात्र छात्राओं के समस्याओं के साथ-साथ खेल आयाम से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है जिससे छात्रों को एक अच्छा मंच मिलता है प्रतिभा निखार के लिए।
मौके पर राकेश चंदन सैनी, ज्ञान्शू मिश्रा, किशन मिश्रा, अनमोल, अनामिका, आनंद, सोनी निर्भय, ममता कविता साक्षी सनेहा पूजा, अनामिका आदि छात्र छात्राएं कर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Jul 18 2023, 17:06