saraikela

Jul 18 2023, 16:34

भाकपा माओ के सब जोनल कमांडर 6 लाख की इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने डीआईजी के समक्ष किया आत्मसमर्पण


गुमला : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर खुदी मुंडा ने मंगलवार को पुलिस केंद्र गुमला में रांची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे और गुमला पुलिस प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

नक्सली के ऊपर कुल 6 लाख रुपैया का ईनाम था। ₹500000 झारखंड सरकार और ₹100000 एनआईए के द्वारा घोषित था। 

डीआईजी अनूप बिरथरे ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर नक्सली का स्वागत किया। साथ ही कहा कि नक्सली के परिजनों को इनाम की राशि के अलावा गुमला में 4 डिसमिल जमीन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान, बच्चों को निशुल्क शिक्षा के अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

उन्होंने बचे हुए अन्य नक्सलियों से भी सरेंडर करने की अपील की। वहीं गुमला एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारिब, डीडीसी हेमंत कुमार सती, सीआरपीएफ के कमांडेंट खालिद खान ने भी नक्सली का स्वागत किया। 

नक्सली झारखंड राज्य के 3 जिले खूंटी, सिमडेगा और गुमला में पिछले 18 वर्षों से सक्रिय था और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दे चुका था। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 50 मामले दर्ज है।

नक्सली खुद ही मुंडा ने कहा कि 1996 में अपने चचेरे भाई पूर्व में माओवादी का सक्रिय सदस्य बॉबी मुंडा के लिए सामान पहुंचाने और पुलिस के आवागमन की सूचना देने का कार्य करता था। 1999 में चचेरा भाई के साथ लापुंग थाना क्षेत्र में हथियारों की लूटपाट तथा कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा। वर्ष 2001 में गिरफ्तार होकर जेल चला गया। 

जेल में बंद रहने के दौरान उग्रवादी संगठन के कई सदस्यों से जान पहचान हुई। 2005 में जेल से बाहर आने के बाद पारिवारिक विवाद के कारण भाकपा माओवादी के कमांडर मनोज नगेसिया और सिलबेस्तर लकड़ा के संपर्क में आया और दस्ता के साथ रहने लगा।

 वर्ष 2008 में पालकोट कोलेबिरा सिमडेगा गुमला क्षेत्र का एरिया कमांडर बनाया गया। इसके बाद वर्ष 2009 में रीजनल कमांडर सिलबेस्तर लकड़ा के द्वारा पालकोट सिमडेगा क्षेत्र का सब जोनल कमांडर बनाया गया। सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मैंने सरेंडर किया।

saraikela

Jul 18 2023, 15:30

सरायकेला : भूमि रिकॉर्ड सुधार हेतु संचालित अभियान में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन


 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भूमि सम्मान-2023 प्लेटटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित हुए, जिला उपायुक्त

सरायकेला : भूमि संसाधन विभाग(DOLR)- भारत सरकार के तत्वाधान पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में भारत देश की मा.राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अरवा राजकमल व टीम को भूमि सम्मान-2023 प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्रदान कर भूमि रिकॉर्ड सुधार हेतु संचालित अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। 

पुरस्कार प्राप्त करने वाली जिला की टीम में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार सिन्हा एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती सरोज तिर्की मौजूद रहे।

saraikela

Jul 18 2023, 11:25

दलमा तराई क्षेत्र में एक अबैध शराब फैक्टरी में छापा,अबैध शराब जब्त,क्षेत्र में और चल रहा है और कई अबैध कारोबार

सरायकेला :मद उत्पाद विभाग के अधीक्षक सरायकेला के निर्देश पर चांडिल थाना क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई काठझोर गांव में अवैध शराब फक्ट्री चल रहा था ।जिसको मद उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किया गया । 

फैक्ट्री में 20/25 पेटी अवैध विदेशी शराब एवं स्प्रीट, कार्टून मोनोग्राम जप्त किया गया , साथ ही कार्यरत मजदूरो को गिरफ्तार की सूचना मिली ।

 विगत 14 जुलाई 2023 को कोल्हान DIG के निर्देश पर बिरीगोड़ा में अवैध रूप से बन रहा था विदेशी दारू की फैक्ट्री में शराब जप्त हुआ था ।

सूत्र के अनुसार आज भी चांडिल थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से अबैध शराब का फैक्टरी चल रहा है ,विदेशी शराब फैक्ट्री साथ ही इस क्षेत्र देशी महुआ भाटी से शराब की चुलाई में जल्द होना चाहिए कारवाई । जिसके कारण आज गांव में आदिवासी परिवार के लोग मौत के आगोस में समा जा रहा हे।चल रहा हे विभिन्न जगह पर छापेमारी जारी ।

saraikela

Jul 18 2023, 10:13

गढ़वा: प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कार्यरत कर्मी की चार दिन पूर्व गोली मारकर कर दी गयी हत्या

आवास कर्मियों के हेल्थ इंश्योरेंस एवं इपीएफ का लाभ हेतु 6 माह पूर्व स्वीकृत संचिका को लागू नही करने के कारण मृतक के परिजन को नही मिलेगा लाभ,कर्मियों ने किया तीन तक कलमबंद आंदोलन

चाईबासा : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत मोहम्मद सिराज अंसारी, प्रखंड समन्वयक भवनाथपुर, जिला गढ़वा का दिनांक 14 जुलाई को प्रखंड कार्यालय से वापसी के क्रम में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

ग्रामीण विकास मंत्री के द्वार आवास कर्मियों के हेल्थ इंश्योरेंस एवं इपीएफ का लाभ देने हेतु विभागीय फाइल के संचिका में 6 माह पूर्व ही स्वीकृति दे दी गई है

 लेकिन ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इसको आज तक लागू नहीं करवाया गया अगर इंसयूरेन्स और ईपीएफ का लाभ आवास कर्मियों को मिल रहा होता तो मृतक मोहम्मद सिराज अंसारी के परिवार को इसका लाभ मिलता।

विरोध स्वरूप राज्य आवास कर्मी संघ के आह्वान पर झारखंड के सभी जिलों में आवास कर्मियों के द्वारा तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल किया गया है, आज इसी उद्देश्य से जिला अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा जिला समाहरणालय भवन के बाहर एकजुट होकर 3 दिवसीय कलम बंद हड़ताल करते हुए मोहम्मद सिराज के हत्यारे को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए एवं सभी आवास कर्मियों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु उनके अधिकार उन्हें दिए जाए। कि मांग सरकार से किया गया।मोहम्मद सिराज की हत्या से आवास कार्यों में एक भय का माहौल बना हुआ है और अपनी तथा अपने परिवार के सुरक्षा हेतु ग्रामीण विकास विभाग के से यथाशीघ्र सामाजिक सुरक्षा हेतु इंसुरेंस एवं ईपीएफ का लाभ सभी आवास कर्मियों को दिया जाए इसकी मांग करते हैं।

आज के इस कलम बंद हड़ताल में आवास कर्मी संघ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत कुजूर, सचिव सुश्री शीतल बागे, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला समन्वयक सरफराज आलम प्रशिक्षण समन्वयक अनामिका कुमारी,सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंडों के लेखापाल कुल 39 आवास कर्मियों ने आज के कलम बंद हड़ताल में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

saraikela

Jul 17 2023, 20:50

सावन के दूसरे सोमवार पर दलमा शिव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब


सरायकेला : सावन के दूसरे सोमवारी में चांडिल अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। वही चांडिल के जयदा शिव मंदिर व दलमा शिव मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। इस दौरान बाबा के भक्तों ने सादगी पूर्वक हर हर महादेव के गूंज के साथ जलाभिषेक किया।

 इस दौरान भक्तों ने ईचागढ़ प्रखंड के जरगोडीह महादेव मंदिर, चतुर्मुखा शिवलिंग, बांका महादेव, कुकड़ू प्रखंड के नवकुंज शिव मंदिर प्रांगण, जरगो महादेव मंदिर, चांडिल के जयदा, दलमा, चौलिबासा, चांडिल गोलचक्कर, चिलगु आदि महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया। इस दौरान ओम नमः शिवाय के गुंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

saraikela

Jul 17 2023, 20:42

सराईकेला: चौका पुलिस ने कंपनी से चोरी के आरोप में दो को भेजा जेल

सरायकेला : चौका पुलिस ने कोल्हान माइन्स एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड बानसा से चोरी के माल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 

मामले का जानकारी देते हुए चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि कंपनी से चोरी के आरोप में खुचीडीह निवासी रवि लोहारा व सागर लोहारा को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से कंपनी से चोरी किए हुए तीन पुराना साइकिल व करीब एक सौ किलो लोहा का स्क्रैप बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चोरी के आरोप में और अन्य दो आरोपी फरार है जिसका पुलिस तलाश कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

saraikela

Jul 17 2023, 19:25

सरायकेला : अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर चांडिल थाना प्रभारी लाइन हाजिर

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में अवैध रूप से चल रहे शराब फैक्ट्री संचालन के मामले में चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बिरीगोड़ा में अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया था.

 छापामारी के दौरान फैक्ट्री से 1100 पेटी शराब बरामद किया गया था. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कोल्हान डीआईजी ने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया है.

 इस संबंध में कोल्हान के डीआईजी अजलिना ने बताया कि अवैध शराब फैक्ट्री संचालन के मामले पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को चांडिल थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 

14 जुलाई को हुई थी कार्रवाई

कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि चांडिल थाना क्षेत्र के बिरीगोड़ा में दलमा की तराई पर अवैध रूप से शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद उन्होंने विशेष छापामारी दल का गठन किया. जांचोंपरांत विशेष छापामारी दल ने 14 जुलाई की शाम आबकारी विभाग और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था. छापामारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से 1100 पेटी शराब बरामद किया था. इसके साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं कोल्हान डीआईजी ने विभागीय कार्रवाई करते हुए चांडिल प्रभारी को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है.

saraikela

Jul 17 2023, 15:01

ब्रेकिंग: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईडी ब्लास्ट एक जवान घायल

चाईबासा : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गोइलकेरा क्षेत्र में आईडी ब्लास्ट में जवान के घायल। 

घटना कुईडा और हाथी बुरु के बीच ld विस्फोट में 60 बटालियन के जवान देवेंद्र हुए  घायल ।

saraikela

Jul 17 2023, 11:01

कॉन्वेंट स्कूल के समीप हाथी के 2 दांत,व स्कूटी के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार,


सूचना पर वन विभाग गुमला ने की बड़ी कार्रवाई,भेजा जेल

गुमला: झारखंड राज्य में हाथी दांत की तस्करी के मामले में वन विभाग गुमला ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है । वन विभाग ने गुमला शहर के सिसई रोड कॉन्वेंट स्कूल के समीप से तस्करी के लिए ले जा रहे हाथी के दो दांत बरामद किया है । 

साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में सिसई प्रखंड के बसिया रोड लकेया निवासी प्रेम जायसवाल व पिलखी मोड़ सिसई निवासी छोटन महतो सामिल है. ये लोग इलेक्ट्रीक स्कूटी JH 05DF 1821 में छिपाकर दो पीस हाथी दांत गुमला से सिसई ले जा रहे थे। सिसई के बाद हाथी दांत को उड़ीसा बॉर्डर तक ले जाना था । परंतु, वन विभाग गुमला की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम को दोनों को जेल भेज दिया गया. कुरूमगढ़ रेंज के रेंजर जगदीश राम ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए हाथी दांत के तस्करों को पकड़ा गया है।

saraikela

Jul 16 2023, 19:37

सरायकेला : बंग भाषा कोलेकर राहुल प्लेस में हुई बैठक,22 सितंबर 2023 को पद यात्रा की तैयारी को लेकर हुई चर्चा


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के होटल राहुल प्लेस चांडिल परिसर में आज झारखंड बंगवासी समन्वय समिति की बैनर तले बांग्ला भाषा की अस्तित्व रक्षा के लिए। तरुण कुमार दे के नृत्य में एक जनसभा का आयोजना किया गया आगमी 22 सितंबर 2023 को विशाल पद यात्रा की तैयारी में जुटे झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के लोगो की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया गया।

1:- ,बांगला माध्यम से प्रथम श्रेणी से दशम श्रेणी तक प्रति विषय लेकर पठन पाठन होना चाहिए। 

2:- प्रत्येक विषय पुस्तक बांगला लिपि का छपाई और वितरण की व्यवस्था होनी चाहिए।

3:- 1990 बर्ष के बाद बांग्ला के माध्यम से विद्यालय में हिंदी भाषा में परिवर्तन किया गया ।

उसके बदले बांग्ला भाषा में पूर्ण परिवर्तन होना चाहिए ।

4:- परिवर्तन व्यवस्था अनुसार पर्याप्त शिक्षक शिक्षिका नियुक्ति होना चाहिए।

5:- बांग्ला एकाडेमी

चालू करना होगा, 

इन्ही मांग को लेकर 22 सितंबर को जमशेदपुर से रांची राजधानी में एक विशाल पद यात्रा निकाला जाएगा ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सितंबर को नेताजी सुभाष मैदान से रांची चलेंगे साथ ही मुख्य मंत्री के समक्ष एक मांग पत्र सोपेंगे जिसको लेकर आज एक जनसभा बुलाया गया जिसमे सैकड़ो बांग्ला भाषी उपस्थित हुए

झारखंड बंग भारती के समन्वयक समिति के सभापति विकास मुखर्जी ने कहा कि राज्य सरकार से बंग भाषा में पठन पाठन की मांग की। उन्होंने ने कहा की बंग भाषा राजनीति शिकार बना सत्तर के दशक में बंग भाषा के चरम पर था। इसके बाद बंग भाषा राजनीति के शिकार बनते गए।कई क्षेत्र में बंग भारती की पठन पाठन में बाधित हुआ। विकास मुखर्जी ने कहा कि पहले भारत की राजधानी कलकत्ता था। इसके दिल्ली राजधानी बनाया गया ‌बंग भाषी क्षेत्र में असम, जमशेदपुर, बोकारो, घनबाद, रांची, पुरूलिया, टाटा पुरूलिया क्षेत्र 

मानभुम क्षेत्र में आता था। 

मानभूम से कटकर बिहार बना , बिहार के बाद झारखंड बना उसके बाद बंगला की पढ़ाई की उपेक्षा की जाने लगी।

  बंगवासी समिति के लिए पदाधिकारिंक चयन किया गया जिसमें संदीप सिन्हा चौधरी नेपाल चंद्र महतो दिलीप महतो शोभा दास तरुण दे,विश्वजीत मंडल कार्यकरी सभापति ,नेपाल चंद्र दास कार्यकारी सभापति आनंद मंडल ,हरिपद सिंह पूर्व मुखिया सरदार,भोलानाथ सिंह,मंदाकिनी सिंह पूर्व मुखिया आदि लोक मंचाधीन था सभी वक्ता ने अपनी अपनी बाते रखे ।