*डॉक्टरों और हास्पिटल कर्मचारियों को बताया आग से बचाव का तरीका, अग्निशमन यंत्रों को चलाने का दिया प्रशिक्षण*
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार के अनुपालन में मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के पर्वेक्षण में सरस्वती डेन्टल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल तिवारी गंज अयोध्या रोड लखनऊ के डेन्टल डाक्टर,प्रशिक्षु डेन्टल डाक्टर्स एवं हास्पिटल्स के कर्मचारियों को आग से बचाव, आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर द्वारा किया गया।
श्री प्रसाद द्वारा बताया गया कि कोई भी अग्नि दुर्घटना किसी भी क्षेत्र में तबाही ला सकती है उसे रोक या अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए हमें घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। अग्नि दुर्घटना हो आपदा वे प्राकृतिक या मानव निर्मित या लापरवाही के कारणों से उत्पन्न हो, जिससे मानव जीवन की हानि होती है, सम्पत्ति का विनाश होता है और पर्यावरण को क्षति पहुंची हो उसे रोकने के लिए निरन्तर योजना बना कर अग्निशमन तथा आपात सेवाओं और जनमानस से समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने के उपायों को लागू करने लिए समुचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक है।
इसके लिए अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए सुरक्षित जीवन शैली विकसित करना अनिवार्य है अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण या आपदाओं को न्यूनतम करने के लिए लगातार जनता में जन-जागरूकता अभियान चलाकर किसी भी आपदा के जोख़िम को कम करना, उसके तीव्रता को रोकना एवं उसके परिणाम की गम्भीरता को कम करना होगा। कार्य क्षमता का विकास करना होगा और आवश्यक संशोधनों का बेहतरीन प्रबन्धन कर अग्नि आपदा या आपदा से निपटने की तैयारी पूर्ण कर लेना होगा तथा पूर्व से चेतावनी तंत्र को विकसित कर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो पहले आम जनमानस जागरूक करलेना आपदा से निपटने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए भवनों में मौजूद अग्नि सुरक्षा के संसाधनों की पहचान और उपयोग का अभ्यास करते रहना है।
कृष्ण डिवाइन एकेडमी इण्टर कालेज ग्राम डीह सतरिख रोड चिनहट लखनऊ के छात्र -छात्राओं एवं अध्यापक -अध्यापिकाओं को भी आग से बचाव, आग न लगने की समुचित व्यवस्था करना और आग बुझाने एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।विद्युत शार्ट सर्किट से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह के बिजली के उपकरणों के लिए अलग-अलग रेटिंग के केबल्स का उपयोग करना ज़रूरी होता है और वाशिंग मशीन या रेफ्रीजिरेटर जैसे हैवी ड्यूटी वाले उपकरणों के लिए अलग से एक स्वतंत्र सर्विस से जोड़ना आवश्यक है ताकि केबल्स में ओवरलोडिंग न हो,ऐसा नहीं करने पर अग्नि दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है।इसें रोकने के लिए हमेशा इन्स्युलेटेड अर्थिंग के साथ, पर्याप्त और योग्य रेटिंग के केवल तीन पिन सांकेट्स का ही इस्तेमाल जरूर करें।
Jul 18 2023, 08:22