*लखनऊ : आपरेशन आल आउट में 4,324 वाहनों का किया चालान, 423 वाहन सीज*
लखनऊ । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पुलिस आयुक्त एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाये जाने के लिए दस जुलाई से चलाये जा रहे आॅपरेशन आल आउट के दृष्टिगत लखनऊ में कुल 517 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग करते हुए कुल 25,185 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें कुल 423 संदिग्ध वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पाये जाने पर कुल 4,324 वाहनों का चलान किया गया।
राजधानी के मध्य जोन में 123 स्थानों पर चेकिंग किये गये । इस दौरान 5808 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें 1560 वाहनों का चालान और 60 वाहनों को सीज कर दिया गया। इसी प्रकार से पूर्वी जोन में 63 स्थानों पर चेकिंग किये गये। चेकिंग में 7444 वाहनों को चेक किया गया। 142 वाहन सीज किये गये। पश्चिमी जोन में 161 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस ने 4671 वाहनों को चेक किया। इस दौरान 1400 वाहनों का चालान और 92 वाहनों को सीज कर दिया गया। उत्तरी जोन में 110 स्थानों पर 4246 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें से 1051वाहनों का चालान और 84 वाहन का बिना नंबर प्लेट के पाये जाने पर सीज कर दिया गया।
दक्षिणी जोन में कुल 60 स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 3016 वाहनों को चेक किया गया है। जिसमें से 313 वाहनों का चालान और 45 वाहन सीज किये गये। डीसीपी ने राजधानी वासियों से अपील की है कि बिना नंबर प्लेट के वाहन को न चलाए और दोषपूर्ण नंबर प्लेट का प्रयोग अपने वाहन पर कतई न करनें। अन्यथा पकड़े जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Jul 18 2023, 08:21