lucknow

Jul 18 2023, 08:20

*महंत नरेंद्र गिरि के गनर रहे अजय कुमार सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई प्रारंभिक जांच में दोषी मिला, 18 साल की नौकरी में कर डाली करोड़


लखनऊ । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि के गनर रहे अजय कुमार सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई प्रारंभिक जांच में दोषी पाया गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के इंस्पेक्टर की ओर से कर्नलगंज थाने में सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त होने वाले अजय ने महज 18 साल की नौकरी में करोड़ों की कमाई कर डाली है।

महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद लगे से आय से अधिक संपत्ति के आरोप

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद अजय कुमार सिंह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे।अजय के मामले की शिकायत शासन तक पहुंची तो गृह विभाग की ओर से दिसंबर-2022 में जांच के आदेश दिए गए। भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय की ओर से जनवरी 2023 में जांच इंस्पेक्टर ठाकुरदास को सौंपी गई। इंस्पेक्टर की जांच में आरोपी दीवान अजय प्रारंभिक रूप से दोषी पाया गया। इसके बाद 17 जुलाई 2023 को कर्नजगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई। हालांकि इसकी विवेचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन ही करेगा।

lucknow

Jul 18 2023, 08:19

*डॉक्टरों और हास्पिटल कर्मचारियों को बताया आग से बचाव का तरीका, अग्निशमन यंत्रों को चलाने का दिया प्रशिक्षण*


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के निर्देशानुसार के अनुपालन में मंगेश कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के पर्वेक्षण में सरस्वती डेन्टल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल तिवारी गंज अयोध्या रोड लखनऊ के डेन्टल डाक्टर,प्रशिक्षु डेन्टल डाक्टर्स एवं हास्पिटल्स के कर्मचारियों को आग से बचाव, आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों को चलाने का प्रशिक्षण शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर द्वारा किया गया।

श्री प्रसाद द्वारा बताया गया कि कोई भी अग्नि दुर्घटना किसी भी क्षेत्र में तबाही ला सकती है उसे रोक या अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए हमें घटना को गंभीरता से लेना चाहिए। अग्नि दुर्घटना हो आपदा वे प्राकृतिक या मानव निर्मित या‌ लापरवाही के कारणों से उत्पन्न हो, जिससे मानव जीवन की हानि होती है, सम्पत्ति का विनाश होता है और पर्यावरण को क्षति पहुंची हो उसे रोकने के लिए निरन्तर योजना बना कर अग्निशमन तथा आपात सेवाओं और जनमानस से समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने के उपायों को लागू करने लिए समुचित प्रबन्धन किया जाना आवश्यक है।

इसके लिए अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण करने के लिए सुरक्षित जीवन शैली विकसित करना अनिवार्य है अग्नि आपदा जोखिम न्यूनीकरण या आपदाओं को न्यूनतम करने के लिए लगातार जनता में जन-जागरूकता अभियान चलाकर किसी भी आपदा के जोख़िम को कम करना, उसके तीव्रता को रोकना एवं उसके परिणाम की गम्भीरता को कम करना होगा। कार्य क्षमता का विकास करना होगा और आवश्यक संशोधनों का बेहतरीन प्रबन्धन कर अग्नि आपदा या आपदा से निपटने की तैयारी पूर्ण कर लेना होगा तथा पूर्व से चेतावनी तंत्र को विकसित कर जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो पहले आम जनमानस जागरूक कर‌लेना आपदा से निपटने का बेहतरीन तरीका है। इसलिए भवनों में मौजूद अग्नि सुरक्षा के संसाधनों की पहचान और उपयोग का अभ्यास करते रहना है।

कृष्ण डिवाइन एकेडमी इण्टर कालेज ग्राम डीह सतरिख रोड चिनहट लखनऊ के छात्र -छात्राओं एवं अध्यापक -अध्यापिकाओं को भी आग से बचाव, आग न लगने की समुचित व्यवस्था करना और आग बुझाने एवं अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।विद्युत शार्ट सर्किट से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह के बिजली के उपकरणों के लिए अलग-अलग रेटिंग के केबल्स का उपयोग करना ज़रूरी होता है और वाशिंग मशीन या रेफ्रीजिरेटर जैसे हैवी ड्यूटी वाले उपकरणों के लिए अलग से एक स्वतंत्र सर्विस से जोड़ना आवश्यक है ताकि केबल्स में ओवरलोडिंग न हो,ऐसा नहीं करने पर अग्नि दुर्घटना की प्रबल संभावना रहती है।इसें रोकने के लिए हमेशा इन्स्युलेटेड अर्थिंग के साथ, पर्याप्त और योग्य रेटिंग के केवल तीन पिन सांकेट्स का ही इस्तेमाल जरूर करें।

lucknow

Jul 18 2023, 07:26

*विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर जल्द कराया जाएगा उप चुनाव*


लखनऊ । सपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर जल्द उप चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को घोसी सीट रिक्त होने की भारत सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी।

दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महाना ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा सचिवालय को सीट रिक्त घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। महाना ने बताया कि मंगलवार को सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी। उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर के अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी।

lucknow

Jul 17 2023, 15:44

*कार में छू गया रिक्शा तो चालक को खिड़की से लटकाकर दो किलोमीटर तक घसीटा*


लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम के भवानी बाजार से रविवार रात कार सवार ने युवक सत्तार को खिड़की पर लटकाया और दो किमी. दूर भिटौली क्रॉसिंग तक घसीटते हुए ले गए। किसी तरह युवक कूदा तो चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने देख लिया। पीछा कर कार सवारों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। 

अतिरिक्त निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के अनुसार, सेक्टर छह निवासी सत्तार की भवानी बाजार के पास नाई की दुकान है। उसका साथी डी-ब्लॉक निवासी हर्षित ई-रिक्शा चलाता है। दोनों काम खत्म कर करीब दस बजे घर जा रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा पीछे से आ रहे बृजेश व आकाश की कार में छू गया। दोनों पक्षों में बहस हुई तो दोनों ने कार का शीशा नीचे कर ई-रिक्शा पर पीछे बैठे सत्तार का हाथ पकड़ कर खींचा और दो किमी. तक घसीटते हुए भिटौली क्रॉसिंग तक ले गए। किसी तरह हाथ छुड़ाकर सत्तार कूदा। 

माजरा समझकर इस दौरान चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने पीछा कर दोनों कार सवार को कुछ दूरी पर रुकवा लिया। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक, बृजेश लखनऊ विश्वविद्यालय में संविदा पद पर तैनात है। उसका साथी आकाश छठा मील स्थित प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक सत्तार की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।

lucknow

Jul 17 2023, 13:46

*विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद विधायक दारा सिंह भाजपा में हुए शामिल*


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके पहले उन्होंने यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दारा सिंह चौहान मऊ की घोसी सीट से सपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

एक बार फिर दारा सिंह को बनाया जा सकता है मंत्री, चर्चा तेज

घोसी विधानसभा से सपा विधायक दारा सिंह ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उसी शाम को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से सियासी गलियारे में चर्चा है कि योगी मंत्रिमंडल के विस्तार में दारा सिंह चौहान को एक बार फिर से मंत्री बनाया जाएगा। पहले कार्यकाल में भी दारा सिंह मंत्री रह चुके हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए सपा ज्वॉइन की थी।नोनिया जाति से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने समाज में खासा दखल रखते हैं और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी हैं।

lucknow

Jul 17 2023, 10:56

*रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मृत्युंजय पार्क के जिम में बहाया पसीना*


लखनऊ । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे। निराला नगर 8 नंबर चौराहे के पास मृत्युंजय पार्क के जिम में उन्होंने पसीना बहाया। राजनाथ ने जिम में लगी साइकिल, टाई चाई स्पाइनर, पुल चेयर पर एक्सरसाइज की। इसके बाद वह निराला नगर आवासीय जन कल्याण समिति की बैठक में शामिल हुए।

राजनाथ ने कहा, पार्क में जिम देखने की मेरी इच्छा थी। योजना तो पहले से चल रही थी लेकिन मैंने कहा- इस पर अमल करना चाहिए। लखनऊ में लगभग 100 जिम पार्क बन गए हैं। लगभग 500 पार्क और ओपन जिम लगाए जाने की योजना है। लखनऊ में मैं समय कम दे पाता हूं। हमारी सीमाएं भी हैं। जिम्मेदारी भी है। एक दो महीने में विदेश भी जाना पड़ता है। जितना समय देना चाहिए उतना समय मैं दे नहीं पाता हूं लेकिन लखनऊ के विकास के लिए मैं बराबर चिंता करता रहता हूं।

lucknow

Jul 17 2023, 10:21

*गौतमबुद्धनगर व लखनऊ से बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा आॅपरेशन आॅलआउट के तहत चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए लखनऊ व जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की सात मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल की तीन चेचिस व चार पहिये बरामद बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटर साइकिल के पार्ट्स खोल कर विक्रय कर देते थे।

पुलिस उप आयुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर चार के पास चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज पुत्र राम चन्द्र मौर्य निवासी ग्राम थाना घुघटेर बाराबंकी हाल पता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 22 वर्ष, शंकर सिंह पुत्र श्याम पाल सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना घुघटेर बाराबंकी हालपता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले तथा बाइक को खोलकर उनके पार्ट्स को बेचने वाले अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र वासुदेव राम निवासी ग्राम मठलोहियार टाली टोला थाना हरसिद्धी जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार हाल पता किराये का मकान मकदूमपुर थाना गोमतीनगर विस्तार उम्र करीब 29 वर्ष व मैकेनिक देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. हेमराज गौतम निवासी ग्राम अहमद नगर थाना घुंघटेर बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी की अन्य बाइक व उनके पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके कब्जे से चोरी की कुल 10 मोटर साइकिलें जिसमें तीन मोटर साइकिलों की चेचिस व चार पहिए बरामद किए गए।

पूछताछ में बताया अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज व शंकर सिंह द्वारा पार्कों के आस पास खड़ी मोटर साइकिलों को चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करते हुए अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र मैकेनिक को बेच दिया जाता था। अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र द्वारा चोरी की खरीदी गयी मोटर साइकिलों के पार्ट्स को अलग अलग कर आवश्यकतानुसार लोगों को बेचा जाता था। पकड़े गये सभी अभियुक्तों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।

lucknow

Jul 17 2023, 10:20

*रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे की गला रेतकर हत्या, आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह पड़ा मिला शव*


लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे अंकित यादव (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल से खून से सना चाकू, हेलमेट , पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ। कुछ दूरी पर अंकित की बुलेट खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित अमौसी एयरपोर्ट पर टेक्निशियन(संविदाकर्मी) थे।

सरोजनीनगर के बेहसा गांव निवास विजय प्रकाश पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं। विजय के मुताबिक 14 जुलाई को अंकित केदारनाथ से वापस लौटा था। वहां पर उसका मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर रविवार सुबह करीब 11 बजे अंकित सरोजनीनगर थाने जाने के लिए घर निकला था। कई घंटे बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। इस बीच शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसंड स्टेशन के पास एक बाग में युवक का शव पड़ा मिला है। छानबीन में सामने आया कि शव अंकित का है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना। तब वह थाने पहुंचे। पुलिस रंजिश, आशनाई समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर रही।

lucknow

Jul 17 2023, 10:18

*यूपी मंडियों में मंडी परिषद की ओर से सस्ते दर पर बेचा जा रहा टमाटर,जनिए क्या है रेट*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की मंडियों में मंडी परिषद की ओर से सस्ते दर पर टमाटर बेचा जा रहा है। प्रत्येक जिले में एक मंडी में स्टॉल लगा है। मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बाजार भाव से लगभग आधे दाम पर टमाटर इन स्टॉल पर बेचे जा रहे हैं। रविवार को इन स्टॉल पर 75 से 80 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे गए।

lucknow

Jul 16 2023, 19:46

*टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में चिनहट पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर*


लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में सामाजिक समरसता के मद्देनजर चल रही केंद्र सरकार की मुहिम टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़ा पदाधिकारी अपने साथ टिफिन लेकर आया था और सब ने साथ में बैठकर एक दूसरे की टिफिन में मौजूद भोजन मिल बांट कर खाया।

इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा तथा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला रिटायर्ड आईपीएस उमेश श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय चिनहट वार्ड प्रथम से पार्षद अरुण राय पूर्व पार्षद स्नेह लता राय पार्षद शैलेंद्र वर्मा पार्षद पति अरविंद यादव पार्षद पति हरीश अवस्थी पार्षद पंकज पटेल पार्षद संतोष राय तथा प्रबुद्ध वर्ग से रामचंद्र सिंह शिवनारायण दुबे अनिल कुमार सिंह पूर्वांचल अप्लाई बृजराज सिंह

विजय शर्मा नरेंद्र श्रीवास्तव संतोष रंजन पांडे निशा सिंह अनुराधा जयसवाल सोनी निगम सुमन गुप्ता अनिल सोनी नवीन राय बब्बन लाल गौरव राय विनीत मिश्रा शशि यति कोटेदार राजेश कुमार श्रेष्ठ तिवारी शैलेंद्र पांडे शैलू दादा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक स्थानीय पार्षद अरुण राय ने कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।