*कार में छू गया रिक्शा तो चालक को खिड़की से लटकाकर दो किलोमीटर तक घसीटा*
लखनऊ। राजधानी के जानकीपुरम के भवानी बाजार से रविवार रात कार सवार ने युवक सत्तार को खिड़की पर लटकाया और दो किमी. दूर भिटौली क्रॉसिंग तक घसीटते हुए ले गए। किसी तरह युवक कूदा तो चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने देख लिया। पीछा कर कार सवारों को कुछ दूरी पर दबोच लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के अनुसार, सेक्टर छह निवासी सत्तार की भवानी बाजार के पास नाई की दुकान है। उसका साथी डी-ब्लॉक निवासी हर्षित ई-रिक्शा चलाता है। दोनों काम खत्म कर करीब दस बजे घर जा रहे थे। इस दौरान ई-रिक्शा पीछे से आ रहे बृजेश व आकाश की कार में छू गया। दोनों पक्षों में बहस हुई तो दोनों ने कार का शीशा नीचे कर ई-रिक्शा पर पीछे बैठे सत्तार का हाथ पकड़ कर खींचा और दो किमी. तक घसीटते हुए भिटौली क्रॉसिंग तक ले गए। किसी तरह हाथ छुड़ाकर सत्तार कूदा।
माजरा समझकर इस दौरान चेकिंग कर रहे दरोगा करन सिंह ने पीछा कर दोनों कार सवार को कुछ दूरी पर रुकवा लिया। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक, बृजेश लखनऊ विश्वविद्यालय में संविदा पद पर तैनात है। उसका साथी आकाश छठा मील स्थित प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। अतिरिक्त निरीक्षक के मुताबिक सत्तार की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
Jul 18 2023, 07:26