हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य पर नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया सैकडों पेड़।
![]()
बगहा।धार्मिक स्थलों को औषधीय दिव्य और दुर्लभ पौधों से सजाने की अपने निश्चय को अमलीजामा पहनाते हुए रविवार को नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट ने सिद्ध संत कैलाशवा बाबा के आश्रम मे उनके शिष्य बसु बाबा के हाथों से दुर्लभ पलाश का पौधा का पौधारोपण करवाया ।
इस अवसर पर सचिव निप्पू कुमार पाठक ने फिर से नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आवश्यक दुर्लभ दिव्य औषधीय पौधों को जगह-जगह सुलभ कराना नैतिक जागरण मंच की इच्छा है। जिससे लोगों का स्वास्थ्य वर्धन हो पर जब रोष शुद्ध हो।
यह ट्रस्ट की हार्दिक इच्छा है। इसे पूरा करने के लिए दूरस्थ नर्सरिओ से खोज व खरीदकर बगहा व आसपास के विभिन्न धार्मिक और सुरक्षित जगहों पर पौधारोपण कराया जा रहा है तथा पौधा प्रेमियों को पौधा दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि पहले एसएसबी 21 वाहिनी में पलाश कपूर का पौधा लगाया गया। उसके बाद कुछ पौधा प्रेमियों को पौधा भी दिया गया ।
सोमवार को हरियाली अमावस्या है।इस लक्ष्य में रखकर आज से पौधरोपण का कार्य शुरू किया गया है। ध्यान देने की बात यह है कि वर्षों पहले हमारे वैदिक ग्रंथों में इस बात का अंदेशा लग चुका था कि कलयुग में सिद्ध संतो व सर्वश्रेष्ठ संत पौधों की कमी हो जाएगी। ऐसे मे जीवन रक्षक पौधे जो हर तरह से हमारे हितैषी जीवन को बचाते हैं को निर्दयता पूर्वक काटकर ग्लोबल वार्मिंग,प्रदूषण व बरसा मे कमी जैसी समस्याओं को और भी आमंत्रित कर रहा है।
अतः मानव सेवा को सर्वोपरि मानकर ट्रस्ट पिछले 7 वर्षों से दुर्लभ और विलुप्त हो रहे पौधों का जगह-जगह पौधारोपण करा रहा है। इसी कड़ी में चंपा,महुआ,पलाश,पाकड़ ,पीपल बरगद यानी हरिशंकरी के अलावे इमारती लकड़ियों वाले पौधे तथा फलदार पौधों को सुरक्षित जगहों पर लगाया जा रहा हैं।पौधरोपण कार्यक्रम पर संत वासु बाबा के अलावा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के अलावे कई साधु संत मौजूद रहे
Jul 17 2023, 21:43