बेतिया: विगत 5 दिन से लिंक फेल, उप डाकघर का कार्य बाधित

बेतिया: वाल्मीकि नगर स्थित उप डाकघर में विगत 5 दिन से बीएसएनएल का लिंक फेल हो जाने से उप डाकघर में सभी प्रकार के लेन, देन,जमा,निकासी सहित अन्य विभागीय कार्य ठप पड़े हुए हैं। जिस कारण आम नागरिकों को और उप डाकघर के खाता धारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बताते चलें कि आए दिन लिंक को फेल हो जाने से वाल्मीकि नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक, उप डाकघर एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में भी लेनदेन,जामा,निकासी और अन्य कार्य बाधित रहता है। जिसको लेकर ग्रामीणों व खाते धारियों में आक्रोश बना हुआ है।

 इस बाबत पूछे जाने पर इस आशय की जानकारी देते हुए उप डाकघर के डाकपाल राजेंद्र राम ने बताया कि बीएसएनएल का लिंक फेल होने से लगातार विभागीय पत्राचार किया जा रहा है। किंतु अभी तक बीएसएनएल के द्वारा लिंक दुरुस्त करने की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सका है। बार-बार लिंक फेल हो जाने से कार्य बाधित रहता है।

65वी वाहिनी एसएसबी बगहा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बगहा: 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी/कार्यवाहक कमांडेंट 65वीं वाहिनी के दिशा निर्देश पर किया गया।नैतिक जागरण मंच वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा भेंट किए गए रुद्राक्ष,पलास तथा कर्पूर के पौधों को वाहिनी के अधिकारीगण तथा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा लगाया गया।

विगत दिनो में इस कार्यक्रम के अलावा 15 जुलाई को वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा वाहिनी प्रांगण तथा वाहिनी के सीमा चौकी अंतर्गत गोवर्धना गाँव में राजकीय मध्य विद्यालय गोवर्धना के स्कूली बच्चों,शिक्षक गण तथा ग्रामीणों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस वृक्षारोपण मे कुल 547 पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गोवर्धना गाँव मे 250 पौधे लगाए गए। वाहिनी के द्वारा अभी तक कुल 4057 पौधे लगाए जा चुके हैं।

65वीं वाहिनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 23,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 4057 पौधे लगाए जा चुके है। इसमे सिरिस, अर्जुन, महोगनी, गुलमोहर, स्टरकुलिया, कठ सागवान, जामुन, रुद्राक्ष, पलास तथा कपूर इत्यादि के पौधे 65वी वाहिनी मुख्यालय एवं इस सीमा चौकियों में लगाए जा चुके है ।

सोमवती अमावस्या पर महिलाओं ने वटवृक्ष के लगाए फेरें

बेतिया: वाल्मीकि नगर सावन की दूसरी सोमवारी व सोमवती अमावस्या पर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में पूजा अर्चना व पीपल की पेड़ के फेरे लगाने की धूम मची रही। महिला ने झुंड के साथ त्रिवेणी घाट, सोनहा घाट, कालीघाट,लवकुश घाट आदि नदी में स्नान कर पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा की। सुहागन व्रती महिला ने अक्षत, पुष्प,दूभ, बेलपत्र,गंध, सम्मी पत्र,फल और मिठाई के साथ वट वृक्ष का पूजा अर्चना की। 

तथा वटवृक्ष में लाल पीला धागा को लपेटकर परिक्रमा किया। आचार्य पंडित चंद्रभान चौबे ने बताया कि अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व होता है। इसी दिन नदी में स्नान करने से अच्छय पूर्णय की प्राप्ति होती है। अमावस्या तिथि सोमवार को पड़ता है। 

उसे सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा की जाती है। पीपल(बट)वृक्ष की पूजा और परिक्रमा के बाद सुहागिन महिलाओं ने एक दूसरे महिलाओं का मांग भर्ती है।

पतिलार ग्राम कचहरी में सात मामलों का हुआ निपटारा

बेतिया: बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सात विवादित मामलों का निष्पादन किया । सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 31 मामलें लंबित थे। जिसमें सात मामलों की निपटारा किया गया। 

सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 401 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 370 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है। 

तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 80 बैठकें की गई है। साथ ही 40 हजार 100 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, रुकसाना खातून , रामचन्द्र साह, रधुवर चौधरी, समेत कई लोग शामिल रहे।

बापू से जुड़े बेतिया पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक यादों को जीवंत करने की फिर उठी मांग

बेतिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चंपारण सत्याग्रह के समय 10,000 से ज्यादा किसानों एवं श्रमिकों द्वारा ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं ऐतिहासिक ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज के प्रांगण में नील की खेती के अभिशाप एवं अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध लामबंद होकर चंपारण जांच कमेटी के समक्ष महात्मा गांधी के नेतृत्व में बयान दर्ज कराए जाने की 106 वर्ष पूर्ण होने की वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी , राजकुमार शुक्ल, पीर मोहम्मद मुनीश, शेख गुलाब, शीतल राय , बाबा खेनर राव, अकलू देवान, शेर मोहम्मद एवं चंपारण सत्याग्रह के उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिन्होंने नील की खेती के अभिशाप एवं अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध 16 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं 17 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज के प्रांगण में 10,000 से अधिक किसानों एवं मजदूरों ने अपना बयान चंपारण जांच कमेटी के समक्ष महात्मा गांधी के नेतृत्व में दर्ज कराया था। 

इसमें मीना बाजार के व्यवसायियों नेमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध बयान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की हर तरह से मदद की थी। 

इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदू चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश आज भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है। 

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े चंपारण के सभी स्थलों विशेष रुप से ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज एवं ऐतिहासिक मीना बाजार को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर सरकार संरक्षण प्रदान करें। ताकि आने वाली नई पीढ़ी को महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी , चंपारण के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को नई पीढ़ी जान सके।  

इसी माटी ने गांधी को बापू एवं बैरिस्टर को महात्मा बना दिया। सत्याग्रह आंदोलन से लेकर आजादी की लड़ाई तक पग-पग पर चंपारण की माटी व यहां के रणबांकुरों का योगदान अतुल्य रहा है। उस समय यहां के लोग गांधी को ईश्वर के दुत की तरह मानते थे। महात्मा गांधी जहां-जहां गए, वह जगह तीर्थ बन गया। लेकिन, देश आजाद होने के बाद गांधी व उससे जुड़े इतिहास को सहेजने का समुचित प्रयास किसी स्तर पर नहीं किया गया। 

इस अवसर पर सरकार से मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह से जुड़े ऐतिहासिक महत्व के धरोहरों को संरक्षित कर जीवंत रुप देना यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर के अवसर पर एबीवीपी ने शहर में 800 मीटर लंबा दौड़ प्रतियोगिता किया आयोजन

बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बेतिया ने  अपने 75वें स्थापना दिवस के अवसर के उपलक्ष्य मे शहर के डीएम कोठी के पीछे ज़ीरात में 800 मीटर लंबा दौड़ प्रतियोगिता आयोजन किया। 

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान - बिरजू कुमार, सोनी कुमारी 

द्वितीय स्थान - आनंद कुमार, सोनी कुमारी, तृतीय स्थान - टुनटुन यादव, लक्की कुमारी इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अभाविप बेतिया के कार्यकर्ताओं एवं पूर्व सैनिक ज्ञान्शू के द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज भी देश के अनगिनत छात्रों को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही साथ उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का बोध भी करवाता रहा है। 

इस संगठन के स्थापना दिवस को हर वर्ष भारत में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन हर भारतीय छात्र को उनकी शक्ति का एहसास दिलाने का दिन है। इस अनुभूति का दिन है की छात्र चाहें तो देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकते हैं। 

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा ने कहा कि आज से 75 साल पहले, 9 जुलाई 1949 को स्वामी विवेकानंद से प्रभावित हो कर कुछ युवाओं ने छात्र संगठन बनाया । जो आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस संगठन ने सकारात्मक और रचनात्मक, सक्रियतावाद की जो अलख देश में जलाई , वह आज तक धधक रही है। इस संगठन का नारा है ज्ञान, शील और एकता। 

नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ ने कहा कि इस छात्र संगठन की एक विशेषता यह है कि इकाई अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक हर पद पर एक शिक्षक आसीन हैं। जिससे छात्रों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो और साथ ही संगठन के मंत्र ज्ञान, शील और एकता से छात्र डिगे नहीं और उनको उचित मार्गदर्शन मिलता रहे।

 

वही नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा व अमन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही रचनात्मक कार्य करते आ रही है परिषद छात्र छात्राओं के समस्याओं के साथ-साथ खेल आयाम से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है जिससे छात्रों को एक अच्छा मंच मिलता है प्रतिभा निखार के लिए। 

मौके पर राकेश चंदन सैनी, ज्ञान्शू मिश्रा, किशन मिश्रा, अनमोल, अनामिका, आनंद, सोनी निर्भय, ममता कविता साक्षी सनेहा पूजा, अनामिका आदि छात्र छात्राएं कर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा कार्यालय में विगत 19 जून को कराए गए परिवाद का किया गया

बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में विगत 19 जून 2023 को परिवादी राजकुमार सहनी ग्राम-नितीशनगर पो0-रामपुर, थाना-लौकरिया, प्रखण्ड-बगहा-2 द्वारा परिवाद दर्ज किया गया जिसमें उनके गांव नितिशनगर, थाना-लौकरिया के निवासी विकास कुमार सहनी,पिता-मंगली सहनी के साथ उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। परन्तु लड़के पक्ष के द्वारा दहेज में पाँच लाख रूपया की मांग की गई। दहेज नहीं देने की स्थिति में वे लोग गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। इस संबंध में परिवादी ने लौकरिया थाना में उक्त लोगों पर प्राथमिकि दर्ज करने हेतु आवेदन दिया। परन्तु थानाध्यक्ष,लौकरिया द्वारा प्राथमिकि दर्ज नहीं किया गया । 

तत्पश्चात् अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, बगहा के द्वारा थानाघ्यक्ष लौकरिया को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने हेतु निदेशित किया गया।

 सुनवाई की तिथि पर थानाघ्यक्ष लौकरिया द्वारा उक्त दोषियों पर लौकरिया थाना काण्ड संख्या-63/23 दिनांक- 02.07.2023 धारा -323, 376, 385, 509, 506, 34 भा0द0वि0 अंकित किया गया। सुनवाई के क्रम में अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी राजकुमार सहनी को दर्ज प्राथमिकि की प्रति हस्तगत कराई गई। उक्त सुनवाई में (विधि) कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे।

भाजपा के प्रदर्शन पर पुलिस लाठी चार्ज के खिलाफ मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह कार्यकर्ताओंं के साथ धरना पर बैठी

बगहा: बिहार के राजधानी पटना में विगत दिनों बिहार सरकार के विरुद्ध भाजपा के प्रदर्शन पर पुलिस लाठी चार्ज में एक भाजपा कार्यकर्ता के मर जाने और कईयों के बुरी तरह से घायल होने के विरोध में भाजपा द्वारा आयोजित बिहार काला दिवस पर मधुबनी मंडल सहित वाल्मीकिनगर विधान सभा के सभी प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नितीश सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। धरना के दौरान कहा है कि हत्यारी नितीश सरकार इस्तीफा दो, नीतीश सरकार हाय हाय, गुंडागर्दी खत्म करो। धरना के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा है। 

मधुबनी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह कार्यकर्ताओंं के साथ धरना पर बैठे हुए। 

इस दौरान बगहा पुलिस जिला के भाजपा के महिला मोर्चा के अध्यक्षा विजया सिंह ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार के गुंडों ने पुलिस के वर्दी में विधान सभा घेराव के दौरान लाठी चार्ज में बर्बरता के साथ जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह को मौत के घाट उतारा है, इसे कभी माफ नहीं किया जायेगा। 

साथ ही उन्होंने कहा कि पूरी शांति के साथ बिहार के नीतीश सरकार का विरोध किया जा रहा है। वही महिलाओं पर जिस तरह से लाठी भांजी गयी है, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं को चोटें आयी है। यह प्रकरण सोची समझी साजिश के तहत पिटाई के साथ हत्याकांड किया गया है। 

जोर देकर सभी कार्यकर्ताओं ने धरना के दौरान एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 302 का मुकदमा दायर किया जाय, इनके पिछले हत्याकांड में संलिप्तता की अविलंब रूप से सीबीआई से जांच की जाय।

 जंगलराज पार्ट 2 कहे जाने वाले तथ्यों को इस सरकार ने सही साबित दिखाया है। जनता सब देख रही है। 2024 की लोकसभा तथा 2025 के विधानसभा के चुनावों में लाठी का जवाब दिया जायेगा। इस कांड के अभियुक्त को फांसी दे देना चाहिए। 

इस दौरान हरेंद्र गुप्ता, धनजंय पांडेय, चंद्रभूषण सिंह, संतोष कुमार, भोला गुप्ता, बिरगुन गद्दी, भगीरथी गुप्ता, अशोक सिंह, अशोक गुप्ता सुरेश जायसवाल, भूपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह सहित दर्जनों के संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

दो दिनों से लगातार हो रही वारिश से बिजली आपूर्ति ठप्प, नाला में गिरा 33 हजार हाईटेंशन तार व पोल

गौनाहा, बेतिया:- प्रखंड के बेलसंडी पंचायत के गम्हरिया गांव के पूरब नाला में 33 हजार हाईटेंशन तार व पोल गिर जाने के कारण शनिवार को सुबह से ही बिजली ठप्प है। विदित हो शुक्रवार से ही मूसलाधार बारिश होने के कारण नाला के किनारे पोल शनिवार को गिर गया।

 बिजली कर्मियों को इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मी वहाँ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से पोल उठाने का काम शुरू कर दिये। चारो तरफ पानी व मिट्टी गिला होने के कारण पोल नही खड़ा किया जा सका।

 लेकिन बांस खड़ाकर उसपर टार लगाकर बिजली चालू करा दी गयी। बिजली कर्मियों में मुकेश कुमार शुक्ला, विकास शर्मा, रूपेश कुमार, दीनानाथ कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि शामिल थे।

महिला साइकल से गिरकर हुई घायल एपीएचसी में भर्ती

वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।

बगहा । वाल्मीकिनगर स्थित 1910 ईसवीं चौक के समीप नेपाली महिला साइकल से गिरकर घायल हो गई ।

जिसका इलाज वाल्मीकिनगर के एपीएचसी में कराया जा रहा है । महिला नेपाल के गुदरिया निवासी 49 वर्षिय क्रमदानी देवी बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में वीटीआर के जंगलों में उग आने वाले जंगली साग को तोड़कर नेपाल जा रही थी । इसी दौरान ऊपरी शिविर से नीचे ढलान पर उतरते समय साइकल अनियंत्रित हो गई । आसपास के लोगों के सहयोग से घायल महिला को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।

जहां महिला का इलाज चल रहा है । डॉ विकास कुमार ने बताया कि महिला के ठुड्ढी पर सात टांके लगे है। वहीं महिला के दाहिने आंख के ऊपर भों पर भी गंभीर कट हुई है । उन्होंने आगे बताया कि एएनएम मंजू देवी,जीएनएम आरती कुमारी,मनीष कुमार सिंह के सहयोग से महिला का ऑपरेशन किया गया ।