65वी वाहिनी एसएसबी बगहा के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
![]()
बगहा: 65वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम वाहिनी मुख्यालय प्रांगण में अच्युत सिंह द्वितीय कमान अधिकारी/कार्यवाहक कमांडेंट 65वीं वाहिनी के दिशा निर्देश पर किया गया।नैतिक जागरण मंच वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा भेंट किए गए रुद्राक्ष,पलास तथा कर्पूर के पौधों को वाहिनी के अधिकारीगण तथा ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा लगाया गया।
विगत दिनो में इस कार्यक्रम के अलावा 15 जुलाई को वाहिनी के बल कर्मियों के द्वारा वाहिनी प्रांगण तथा वाहिनी के सीमा चौकी अंतर्गत गोवर्धना गाँव में राजकीय मध्य विद्यालय गोवर्धना के स्कूली बच्चों,शिक्षक गण तथा ग्रामीणों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।इस वृक्षारोपण मे कुल 547 पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गोवर्धना गाँव मे 250 पौधे लगाए गए। वाहिनी के द्वारा अभी तक कुल 4057 पौधे लगाए जा चुके हैं।
65वीं वाहिनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 23,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक कुल 4057 पौधे लगाए जा चुके है। इसमे सिरिस, अर्जुन, महोगनी, गुलमोहर, स्टरकुलिया, कठ सागवान, जामुन, रुद्राक्ष, पलास तथा कपूर इत्यादि के पौधे 65वी वाहिनी मुख्यालय एवं इस सीमा चौकियों में लगाए जा चुके है ।
Jul 17 2023, 21:40