*संपत्ति हड़पने के लिए की भतीजे की हत्या,पुलिस ने दो महिला सहित पांच गिरफ्तार*
फर्रूखाबाद l संपत्ति हड़पने के लिए सगे भतीजे की गर्दन में दुपट्टा बांध दीया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी और उसकी लाश को अंदर कमरे में प्लास्टिक के बोरे में भरकर बेड के नीचे छुपा दी l सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि भतीजे कमलेश की संपत्ति पर चाचा और चाची निगाह लगी हुई थी जिसके चलते भतीजे कमलेश की निर्मम हत्या कर सब को छुपा दिया जिससे की घटना का सही ढंग से खुलासा न हो सके l
![]()
एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को जो सबूत मिले और हिरासत में लिए चाचा चाची ने भयभीत होकर घटना पूरी जानकारी दी l एसपी ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डा.संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमालगंज पुलिस टीम द्वारा भतीजे की हत्या में वांछित 5 अभियुक्त श्याम उर्फ सोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 25 वर्ष , मोनू राजपूत पुत्र गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 22 वर्ष , सुशीला राजपूत पत्नी गिरीशचन्द्र राजपूत उम्र करीब 47 वर्ष , राधा राजपूत पत्नी श्याम उर्फ सोनू राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष, गिरीशचन्द्र राजपूत पुत्र स्व0 शंकरलाल राजपूत उम्र करीब 52 वर्ष ग्राम खेरे नगला थाना कमालगंज को मुखबिर की सूचना पर खुदागंज स्टेशन के बाहर करीब 100 कदम पर सोमवार को सुबह 08.05 बजे गिरफ्तार कर लिया है l गिरफ्तार अभियुक्तओं को न्यायालय में पेश किया जायेगा l
Jul 17 2023, 18:26