*पट्टी मदारी में मकान भरभरा कर गिरा, मलबे में तीन बच्चे दबे ,एक की मौत, 2 घायल*
फर्रूखाबाद l जिले के थाना कंपिल क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी में पुराने मकान का लेंटर भरभरा कर गिरने से उसके मलबे में 3 बच्चे दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई।
![]()
वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है l कंपिल थाना व कस्बा के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी महेंद्र पुत्र रामभरोसे का बंटवारा में उन्हें कच्चा मकान मिला था। बताते हैं कि वह इस घर में नही रहते थे ।जिस पर उनके परिवार के ही विजय का 4 वर्षीय पुत्र विराट, सतेंद्र का 9 वर्षीय पुत्र किशन तथा अनमोल का 10 वर्षीय पुत्र शिवा खेलने के लिए पहुंचे थेI
तभी अचानक भरभरा कर मकान का लेंटर तीनों बच्चों के ऊपर गिर गया ।जिसमें तीनों बच्चे दब गए, चीख-पुकार मचने पर तत्काल मोहल्ले वाले एकत्रित हो गए ।और तीनों बच्चों को मलबे से निकाला ।
इसके बाद आनन-फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज लाया गया जहां से 4 वर्षीय विराट को देखते ही चिकित्सक विपिन सिंह ने मृत घोषित कर दिया । घायल शिवा तथा किशन का उपचार किया जा रहा है l
Jul 17 2023, 18:24