*गौतमबुद्धनगर व लखनऊ से बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार*
लखनऊ । थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा आॅपरेशन आॅलआउट के तहत चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए लखनऊ व जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की सात मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल की तीन चेचिस व चार पहिये बरामद बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटर साइकिल के पार्ट्स खोल कर विक्रय कर देते थे।
पुलिस उप आयुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर चार के पास चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज पुत्र राम चन्द्र मौर्य निवासी ग्राम थाना घुघटेर बाराबंकी हाल पता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 22 वर्ष, शंकर सिंह पुत्र श्याम पाल सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना घुघटेर बाराबंकी हालपता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले तथा बाइक को खोलकर उनके पार्ट्स को बेचने वाले अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र वासुदेव राम निवासी ग्राम मठलोहियार टाली टोला थाना हरसिद्धी जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार हाल पता किराये का मकान मकदूमपुर थाना गोमतीनगर विस्तार उम्र करीब 29 वर्ष व मैकेनिक देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. हेमराज गौतम निवासी ग्राम अहमद नगर थाना घुंघटेर बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी की अन्य बाइक व उनके पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके कब्जे से चोरी की कुल 10 मोटर साइकिलें जिसमें तीन मोटर साइकिलों की चेचिस व चार पहिए बरामद किए गए।
पूछताछ में बताया अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज व शंकर सिंह द्वारा पार्कों के आस पास खड़ी मोटर साइकिलों को चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करते हुए अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र मैकेनिक को बेच दिया जाता था। अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र द्वारा चोरी की खरीदी गयी मोटर साइकिलों के पार्ट्स को अलग अलग कर आवश्यकतानुसार लोगों को बेचा जाता था। पकड़े गये सभी अभियुक्तों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।
Jul 17 2023, 10:56