*आम की दावत में पहुंचे शिवपाल यादव का हुआ स्वागत,शिवपाल ने कहा 2024 में विदा हो जायेगी भाजपा*
लखनऊ। गोसाईगंज
आम की दावत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का गोसाईगाज में कई जगह स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की विदाई निश्चित है।
सपा नेता अधिवक्ता राम समुझ रावत के आमंत्रण पर पूर्व मंत्री एवं सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव खजुहा गांव स्थित आम की बाग पहुंचे। बाग पहुंचने से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास संदीप यादव, रंजीत यादव, शिवम वर्मा, सुरेंद्र यादव, बबलू यादव, अमित यादव ने तमाम साथियों के साथ शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। मलौली पुलिया पर महताब सिंह यादव, गुमटी नंबर पांच पर अर्चना रावत, शशिकला, प्रधान राम प्रसाद यादव तथा भटानी गांव के पास समाजवादी क्रिकेट क्लब के राहुल, अजय, मुकेश यादव लाली, रवि, सचिन, राजेश, राम कुमार,राम शंकर, गुलशन यादव, लक्ष्मीराम यादव, राजेंद्र, मुनेश्वर प्रसाद, सुरेन्द यादव, सरदार सिंह, बाबूलाल, गोलू, मुशीर और रामपाल सहित तमाम लोगो ने शिवपाल सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया और श्रीराधा कृष्ण का चित्र भेट किया।
किसान नेता विनोद यादव ने भी तमाम साथियों के साथ उनका स्वागत किया। चिनहट के पूर्व प्रमुख रंजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव प्रधान तथा अमित यादव भी शिवपाल सिंह के साथ मौजूद रहे।
शिवपाल सिंह यादव ने बातचीत के दौरान कहा की 2024 में भाजपा की विदाई हो जायेगी। शिवपाल सिंह यादव से जब पूछा गया कि 2024 के लिए सपा क्या रणनीति बना रही है तो उन्होंने कहा रणनीति बताई नही जाती है। आम की दावत में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशिकअली और बृजेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। राम समूझ रावत ने सभी का स्वागत किया।
Jul 16 2023, 19:43