*पानी के तेज बहाव से कई गांव का संपर्क टूटा, बाढ़ का पानी घरों में घुसा*
अमृतपुर/फर्रुखाबाद।भारी बारिश के चलते गंगा और राम गंगा में उफान आने से गंगा और राम गंगा नदी में बाढ़ का माहौल बना हुआ है l नदी के निचले इलाकों में राम गंगा और गंगा नदी का पानी गांव के अंदर घुस चुका है वहीं ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है तहसील अमृतपुर के ग्राम माखन नगला में गंगा नदी का पानी घुसने से प्राथमिक विद्यालय पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुका है।
![]()
वही तहसील के ग्राम कालिका नगला में गांव का संपर्क मार्ग गंगा नदी का अधिक तेज जलस्तर का वहाव होने से टूट गया है ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है तौफीक की मढैया में आज गंगा नदी का जलस्तर ज्यादा जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी गांव के अंदर घुस गया हैं ।
वही नदियों के किनारे बसे गांव फखरपुर,मंजा की मढैया, वलीपट्टी रानीगांव, आसमपुर,कलेक्टरगंज,पश्चिमी गोटिया,चाचूपुर जटपुरा, कुंडरी सारंगपुर, करनपुर घाट ,अहलादपुर भटौली,रामपुर जोगराजपुर,सबलपुर, सरी सवासी आदि गांव बाढ़ का पानी गांव के नजदीक पहुंच चुका है इसी तरह से अगर गंगा नदी ब राम गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो सुबह सभी गांव जलमग्न हो जायेंगे।ग्रामीणों में नदियों का अधिक जल स्तर बढ़ने से कभी भय है।


















Jul 16 2023, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k