*जिलाधिकारी ने चेताया, समाधान दिवस की शिकायतों को अधिकारी गंभीरता से लें, एक सप्ताह में करें निस्तारण, लापरवाही पर होगी कार्रवाई*
फर्रुखाबाद- संपूर्ण समाधान दिवस सदर तहसील जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में हुआ इस दौरान में एक एक फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और निस्तारण करने के संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरीके की लापरवाही नहीं बरती जाए यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में 154 शिकायती पत्र आए जिनमें से आठ शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील सभागार कायमगंज में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के अध्यक्षता में किया गया। कोतवाली क्षेत्र का हेमंत के गांव नरसिंहपुर निवासी अरविंद गंगवार नेकहां है कि उनके गांव में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जिस पर ओवरलोड ज्यादा है। जिसे बदलवा कर 10 एमवी का करा दिया जाए।गांव मऊ रशीदाबाद निवासी निवासी महिला ने कहा है कि उनके दरवाजे पर विद्युत पोल काफी पुराना लगा हुआ है जो गिरने के कगार पर है उसे बदलवाया जाएगा।
आज के शिकायतो में यदि देखा जाए तो सबसे अधिक मामले राजस्व से संबंधित आए इसके साथ ही बिजली व पानी की समस्या से भी संबंधित मामले आए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 154 शिकायती पत्र आए जिनमें से आठ शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जानकारी देते हुए विधायिका डॉ सुरभि ने बताया कि शेष संबंधित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को मौके पर जाकर नंद गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के अलावा विधायक डॉ सुरभि एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा तहसीलदार संतोष कुशवाहा, समेत तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64b2ab2b36de9.png)
Jul 16 2023, 18:32