*डीएम को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में तीन डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट मिले अनुपस्थित, सीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश*
फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दिन रविवार को समस्त पीएचसी पर आयोजिन होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दृष्टिगत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानंगज एवं ताजपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहानगंज में डा विकास पटेल, डा मानसिंह तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर में डा आसिफ अली एवं फार्मासिस्ट विकास गुप्ता अनुपस्थित मिले।
![]()
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अनुपस्थित डाक्टर एवं कार्मिक के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निरीक्षण में पीएचसी जहानगंज में बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है l एक दिन में 03—04 प्रसव कराये जाते है। इस माह 43 प्रसव कराये गये है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर में बताया गया कि रविवार को 24 मरीज देखे गये है।
पुरानी ए0एन0एम0 का स्थानान्तरण हो जाने के बाद से प्रसव नहीं कराये गये है। न्यू ए0एन0एम0 की तैनाती हो गयी है। ए0एन0एम0 द्वारा बताया गया कि प्रसव इकाई में प्रसव कराने संबंधित कुछ आवश्यक उपकरण नहीं है। इस कारण प्रसव कराना सम्भव नहीं हो पा रहा है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर की प्रसव इकाई में तत्काल सभी उपकरण उपलब्ध कराकर प्रसव इकाई प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
Jul 16 2023, 18:25