*कोचिंग पढ़ कर आ रही छात्रा से दो युवकों ने की छेड़छाड़, पिता ने पुलिस को दी नामजद तहरीर*
फर्रुखाबाद l कोचिंग पढ़कर घर आ रही छात्रा को जीजीआईसी के पास दो शोहदों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे l छात्रा के विरोध करने पर उसे उठाकर ले जाने का असफल प्रयास भी किया l छात्रा के परिजनों ने फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी है l
![]()
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में
कोचिंग से घर वापस लौट रही छात्रा को जीजीआईसी बालिका इंटर कॉलेज के पास दो युवकों ने रास्ते में रोककर दोनों युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर उसे ले जाने का प्रयास किया l विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के साथ मारपीट की मोबाइल छीन लेने का आरोप लगाया है l परिजन छात्रा को फतेहगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया l
परिजनों ने घटना के संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस को दो नामजद युवकों के खिलाफ तहरीर दी है l तहरीर में किशोरी के पिता ने नामजद दोनों युवकों पर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है,विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने और खींचकर ले जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है जिसके बाद परिजनों ने देर रात्रि 16 वर्षीय छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l
Jul 16 2023, 16:44