*दहेज न मिलने पर नवविवाहिता को मौत के घाट उतारा*
फर्रुखाबाद l दहेज लोभियों ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया l थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गंगा दरवाजा में घटना की जानकारी मिलने पर देर रात मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए l दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई l
![]()
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस भेजा है l थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी राखी की बीते 2 मई 2023 को गंगा दरवाजा निवासी हलवाई गोलू सक्सेना के साथ शादी हुई थी lमृतका के भाई ने बताया की ससुरालीजन शुरुआत से ही बहन को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे l
कई बार ससुरालियों ने राखी के साथ मारपीट भी की,बीती रात राखी के ससुर ने फोन पर उनकी बहन की तबियत खराब होने की जानकारी दी थीं और कुछ देर बाद ससुर ने फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन की मौत हो चुकी है l
मृतका के भाई राजू ने थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है l
Jul 16 2023, 15:23