*बांधों का पानी छोड़ने से गंगा ने लिया विकराल रूप, फसले हुई जलमग्न ,गांव छोड़ने की ग्रामीणों को चेतावनी*
फर्रुखाबाद l गंगा नदी का जलस्तर दो एक दिन में विकराल रूप ले सकता है ,जबकि जिला प्रशासन बराबर बाढ़ ग्रस्त गांव में रहने वाले लोगों को गांव से बाहर निकलने की चेतावनी दी जा रही है l आस-पास खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरीके से जलमग्न हो गई हैं l
![]()
जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का बराबर अपडेट ले रहा है बाढ़ चौकियों पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है जिससे किसी भी तरीके की कोई अप्रिय घटना न कर सके साथ ही गांव में रहने वाले लोगों को गांव छोड़ने के लिए चेतावनी भी दी गई दी जा रही हैl जिला प्रशासन का कहना है कि नरौरा बांध से गंगा नदी में 220578 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l
गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु से 15 सेंटीमीटर ऊपर गंगा नदी का जलस्तर 20 सेमी बढ़कर 136.75 मीटर पहुंच गया है l गंगा नदी खतरे के निशान से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है l रामगंगा नदी का जलस्तर में 15 सेंटीमीटर घट गई हैं l
रामगंगा नदी का जलस्तर घटकर 135.75 मीटर पर पहुंचा गया l रामगंगा नदी में रामनगर, खो हरेलबी बैराज से 22772 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l













Jul 16 2023, 14:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k