*छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*
फर्रुखाबाद- जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया शनिवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।
महिला पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने के बारे में बताया गया।
Jul 16 2023, 14:50