lucknow

Jul 16 2023, 10:36

*ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार गिरफ्तार ,बन्थरा पुलिस ने कीमती आभूषण किया बरामद*


लखनऊ । थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लेते हुए सफेद एवं पीली धातु के कीमती आभूषण व आर्टिफिशियल ज्वैलरी जिसकी कीमत करीब 8-9 लाख रुपए व चोरी का अन्य सामान बरामद कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण ।

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि चार व पांच जुलाई की रात्रि में राजेश ज्वैलर्स मोहान रोड हरौनी थाना बंथराकी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी की चोरी की गयी थी। घटना के बाबत वादी मुकदमा राजेश कुमार पुत्र मनेश्वर निवासी ग्राम मिरनपुर पिनवट पो. औरावा थाना सरोजनीनगर द्वारा तहरीर देकर थाना बन्थरा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए टीमों का गठन किया गया।

थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं माल बरामदगी के लिए अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरान्त घटना में संलिप्त चार शातिर अभियुक्त चोरों को गिरफ्तार व बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपीगणों की निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ज्वैलरी बरामद की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों से उपरोक्त चोरों द्वारा की गयी चोरियों से सम्बन्धित माल मशरूका 34 सोलर पैनल व 1 सोफा सेट व एक स्पलिट एयर कन्डीशनर बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद ज्वैलरी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की वृद्धि की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों में की गयी चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिन चार शातिर अपराधियों ग्राम मौंदा के पास पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है उनमें दो बाल अपचारी भी हैं उनके घर से संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त शुभम लोध पुत्र सुशील कुमार निवासी मौंदा थाना काकोरी उम्र 21 वर्ष, रवि कुमार पुत्र कुंवर चन्द निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, शिवम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र करीब 18 वर्ष, कौशल लोध पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मौदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

lucknow

Jul 16 2023, 10:35

*आपरेशन आॅल आउट से राजधानी से अपराधी होंगे आउट ,जिले भर में 104 चेक पोस्ट पर हर दिन हो रही चेकिंग*


शिशिर पटेल

लखनऊ । राजधानी से अपराध को कम करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आॅपरेशन आॅल आउट शुरू किया गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह अभियान चलने से अपराधी राजधानी से आउट हो जाएंगे। अभियान की खास बात यह है कि इसमें युवा वर्ग को टारगेट किया जाएगा, जो बाइक पर तीन सवारियां बैठाकर फर्राटा भरते रहे है अथवा कार से इधर-उधर घूमते रहते है। अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में 104 स्थानों का सर्वे किया गया है।

जहां पर अराजकत्वों की ज्यादा आवाजाही रहती है या फिर ऐसे स्थानों पर अपराध की घटनाएं होती है। ऐसे स्थानों पर पुलिस हर दिन फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाएगी। इस दौरान वहां से गुजरने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जाएगी। तलाशी में अगर किसी के पास मादक पदार्थ व अन्य सामान पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया जाएगा। बिना नंबर प्लेट की चलने वाली गाड़ियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। आगामी एक सप्ताह तक चलने वाले इस क्रिमिनल सर्च अभियान को लेकर जहां अपराधियों में खलबली मच गई है वहीं आम लोगों को यह चेकिंग अभियान चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह अभियान संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि द्वारा द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए इस अभियान का नाम आॅपरेशन आॅल आउट दिया गया है। इसके तहत हर थानास्तर पर टीम गठित कर दी गई है। जनपद में कुल 52 थाने है। हर थाने में दो चेक पोस्ट बनाये गये है। इस प्रकार से पूरे जिले में कुल 104 चेक पोस्ट बनाया गया है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वह हर दिन अपने क्षेत्र में निर्धारित चेक पोस्ट पर दो घंटे का सघन चेकिंग अभियान चलाएंगे। राजधानी में यह अभियान शुरू हो चुका है।

सभी चेकपोस्ट पर सघन तरीके से आर्म्स चेकिंग, लिकर चेकिंग, मादक पदार्थों को लेकर चेकिंग आदि होगी। इसके अलावा प्रत्येक थाना क्षेत्र में शाम से लेकर रात तक सघन पेट्रोलिंग की जाएगी। किसी भी संदिग्ध के मिलने पर तत्काल हिरासत में लिया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी डीसीपी, एडीसीपी की ड्यूटी लगाई गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर मानीटरिंग करेंगे कि आॅपरेशन आॅल आउट के तहत चेकिंग की जा रही है कि नहीं। इसके अलावा इस अभियान को और भी प्रभावी बनाने के लिए कंट्रोल रूम से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों से प्रतिदिन निगरानी की जाएगी। शहर के प्रमुख स्थानों की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के लिए अलग से स्टाफ की ड्यूटी लगाई गयी है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से संगठित अपराध के गिरोहों जैसे लूट, छिनैती, चोरी, तस्करी आदि के अपराधियों की धरपकड़ करने पर फोकस है। इसके अलावा वांछित अपराधियों, पेशेवर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास है। इस अभियान से चोरी, लूट, छिनैती आदि की घटनाओं में काफी कमी आएगी। चूंकि कुछ ऐसे अवांछित तत्व हैं जो छिनैती, रोड होल्ड अप, चेन स्नेचिंग व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। ये अपराधी सुनसान इलाकों से लेकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को निशाना बनाते हैं। ऐसे अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से बच निकलते हैं लेकिन यह अभियान चलने के बाद वह बचकर नहीं जा पाएंगे। जेसीपी ने बताया कि आॅपरेशन आॅल आउट में कैसे चेकिंग की जाएगी। इसके लिए पुलिस को ट्रेनिंग दी गई है।

चेकिंग देखकर वापस लौटने वाले इस अभियान के दौरान भाग नहीं पाएंगे। चूंकि जिस जगह यह अभियान चलेगा वहां पर चारों तरफ पुलिस तैनात रहेगी। इस अभियान से सड़क पर अनावश्यक घूमने वालों में कमी आएगी। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अगर बिना नंबर प्लेट के कोई गाड़ी दिखती है तो उसको सीधे सीज कर दिया जाए। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि बाइक व कार पर दोष पर नंबर लगाकर , हिन्दी में नंबर प्लेट लगवाकर अथवा नंबर प्लेट पर नंबर की जगह कुछ और लिखवाकर चलने वालों पर खास नजर रखी जाएगी।

चूंकि अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने गाड़ी पर पुलिस व प्रेस लिखवा लेते है और जब जांच की जाती है तो वह न तो पत्रकार निकलते है और न ही पुलिस। इस अभियान का मकशद है अपराध पर अकुंश लगाना न की बिना किसी वजह से लोगों को परेशान करना है। परिवार से साथ बाइक पर व कार पर जाने वालों को चेकिंग के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा। इस संबंध में चेकिंग टीम को निर्देश भी दिया जा चुका है।

lucknow

Jul 16 2023, 10:32

*लखनऊ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को पीटा, मौत*


लखनऊ । राजधानी के थाना विभूतिखंड में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवकों को जमकर पीटा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भारत पुत्र स्व. श्याम बिहारी निवासी ग्राम तखवा विराजखण्ड-5 गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि वादी का भांजा अजय पुत्र स्व. छोटे लाल बचपन से वादी के साथ रहता है। 29 जून को रात्रि समय करीब 11.30 बजे वादी का भांजा अजय वापस घर आ रहा था कि अजय गुप्ता जनरल स्टोर के पास किसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पिंटू गौतम पुत्र रामदास, मंशा, विशाल पुत्र स्व. रामनाथ, मनीष गौतम पुत्र छोटने उर्फ संतराम, आनंद गौतम पुत्र प्रकाश, राकेश गौतम पुत्र स्व. चंदू समेत एक दर्जन अन्य लोग घात लगाए बैठे थे।

अजय गुप्ता जनरल स्टोर के पास उक्त विपक्षीगण वादी को गाली गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से बुरी तरह से मारने-पीटने लगे। वादी का भांजा किसी तरह से जान बचाकर घर की तरफ भागा तो विपक्षी द्वारा वादी के भांजे का पीछा करते हुए घर के पास पकड़कर पुन: मारने पीटने लगे। वादी अपने भांजे के शोर मचाने पर घर के बाहर आया तो देखा कि उक्त विपक्षीगण वादी के भांजे को मारपीट रहे थे। वादी अपने भांजे अजय को बचाने गया तो उक्त विपक्षीगण वादी के भांजे को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। वादी ने अपने भांजे को दिनांक 30 जून को गम्भीर स्थिति में सेंट जोसेफ हॉस्पिटल गोमतीनगर में भर्ती कराया।

हालत अधिक गम्भीर होने पर चार जुलाई को सहारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 11 जुलाई को चिकित्सको द्वारा डॉ. राममनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जहां दौराने इलाज 13 जुलाई को वादी के भांजे अजय उम्र करीब 42 वर्ष उपरोक्त की मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पिंटू गौतम पुत्र रामदास, मंशा व विशाल पुत्रगण स्व. रामनाथ, मनीष गौतम पुत्र छोटने उर्फ संतराम, आनंद गौतम पुत्र प्रकाश, राकेश गौतम पुत्र स्व. चंदू समेत एक दर्जन अन्य लोग के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

lucknow

Jul 16 2023, 10:16

*सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात*


लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन होने की अटकलों को विराम देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की । इस मौके पर राजभर के बड़े पुत्र डॉ. अरविंद राजभर के अलावा केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे । करीब पौन घंटे के मुलाकात के बाद अब सुभासपा का भाजपा के साथ गठबबंधन होना पक्का माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की औपचारिक घोषणा एक-दो दिन में की जा सकती है ।

सूत्रों का कहना है कि राजभर ने अमित शाह के सामने लोकसभा चुनाव में कुल तीन सीटों की मांग रखी है। इनमें दो सीटें यूपी में और एक सीट बिहार में मांगी है । हालांकि बिहार में सीट देने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यूपी में दो सीट देने पर लगभग सहमति बन गई है। इनमें गाजीपुर और घोसी सीट शामिल हैं । राजभर शाह के सामने यह भी शर्त रखी है कि दोनों सीटें वह अपने सिंबल ही चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि राजभर ने गाजीपुर सीट से अपने छोटे पुत्र अरुण राजभर को चुनाव लड़ाने का भी प्रस्ताव भी अमित शाह को दिया है।

lucknow

Jul 16 2023, 10:15

*रामपुर में युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में ईदगाह के पीछे स्थित मोहल्ले में एक युवक ने शनिवार की देर रात एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

एसपी अशोक कुमार शुक्ला के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में ईदगाह के पीछे स्थित मोहल्ले में एक युवक तालिब (25) ने एक घर का दरवाजा खटखटाया। घर का दरवाजा ताइबा (19) ने खोला। ताइबा के दरवाजा खोलते ही तालिब ने उसकी कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। जब उसे लगा कि ताइबा की मौत हो चुकी है तो उसने अपनी कनपटी पर भी तमंचा सटाकर गोली चला ली।

उसकी भी मौके पर मौत हो गई। युवक कोतवाली क्षेत्र के कुंडा का रहने वाला था। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि तालिब ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने संभावना जताई है कि मामला एक तरफा प्यार का हो सकता है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर इस बात का खुलासा किया जाएगा कि तालिब ने ऐसा क्यों किया।

lucknow

Jul 15 2023, 18:29

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 35 हजार रूपये लिये जाने की शिकायत पर अनुसेवक सस्पेंड*


लखनऊ- मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज तहसील मोहनलालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरियादियों की समस्या सुनवाई के दौरान कानूनगो अब्दुल मन्नान की अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुये तत्काल कानूनगो को सस्पेंड करने के निर्देश दिये तथा साथ ही शिकायतकर्ता रेखा रावत ग्राम-शाह महोम्मदपुर द्वारा बताया गया कि भूमि पैमाईस के लिये तहसील के अनुसेवक राम किशोर ने 35 हजार रूपये लिये है, जिसके कारण इनको भी सस्पेंड करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज को निर्देश दिया कि नगर पंचायत क्षेत्रार्न्तगत नियमित रूप से साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाये साथ ही प्रातः नियमित रूप से फील्ड पर निकलकर साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को शिकयतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि दाखिल खारिज में बयान दर्ज कराने को लेकर लेखपाल महताब अली द्वारा पैसे की डिमांड की गयी है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण की जांच करा ली जाये, यदि सम्बन्धित लेखपाल दोषी पाया जाता है तो उसको प्रतिकूल प्रविष्ठि प्रदान करते हुये सस्पेंशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही ग्राम-सूसामऊ के लेखपाल राजेन्द्र द्वारा अवैध प्लाटिंग को तत्काल कब्जा मुक्त न कराये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ठि देने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

lucknow

Jul 14 2023, 19:32

*ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज के प्रीपेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी किये जाने के मामले को गम्भीरता से लिया*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी लचर कार्य संस्कृति से उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं करते तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से इनके खराब कार्यशैली की जानकारी मिलती रहती है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश का ऊर्जा विभाग ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, जो विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर व सही बिल देना विद्युत कार्मिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस कार्य से वे दूर नहीं भाग सकते हैं।

उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान एवं उत्पीड़न करना विभाग के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली न करने वाले विद्युत कार्मिकों के कार्यों की भी विभाग हित में निगरानी की जायेगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज के कुछ प्रीपेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी किये जाने की समाचार पत्र में छपी खबर के प्रकरण के सम्बंध में मुख्य अभियंता (वितरण) संजय वर्मा द्वारा कार्मिकों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के सम्बंध में ऊर्जा मंत्री को भेजी गयी रिपोर्ट का संज्ञान लेकर इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कार्मिकों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्यों से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। यह बहुत ही गम्भीर बात है और इसे हर हालत में ठीक करना है।

इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री ने उच्चाधिकारियों को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि छोटे उपभोक्ता जो कि मुश्किल से एक बल्ब जला पाते हैं, उनको 01-01 लाख रूपये तक का फर्जी बिल पहुंचाया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, जो कि पूर्णतः गलत है। उन्होंने बिलिंग की इस पूरी गड़बड़ व्यवस्था को ठीक करने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है।

lucknow

Jul 14 2023, 19:31

*मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पौधरोपण लक्ष्य के सम्बन्ध की विभागीय बैठक*


लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने निर्देश दिये कि पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु पौधे लगाये। उन्होंने निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान में योजना के लाभार्थियों को भी जोड़ा जाय।

 इसके साथ ही दिव्यांगजनों के हाथों से भी पौध रोपण करवाया जाय।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 35 करोड़ पौधरोपण करने के लक्ष्य के सम्बन्ध में विधानसभा स्थित अपने विभागीय कार्यालय कक्ष मे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 जुलाई को 30 करोड़ तथा 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिलकर 5 लाख पौधे लगायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाय। 

उन्होंने कहा कि रोपित किये जाने वाले पौधे सुरक्षित रह सके, इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को मानीटरिंग के लिए नियुक्त किया जाय। पौधरोपण कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय।

lucknow

Jul 14 2023, 18:49

*नगर विकास मंत्री ने स्वयं नाली की सफाई एवं श्रमदान कर की नगर सफाई महाभियान की शुरुआत*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज प्रातः 8 बजे आशियाना के हिन्दनगर वार्ड के सेक्टर-डी स्थित मानसरोवर गुरूद्वारा साहिब के सामने की नाली को स्वयं फावड़े से सफाई एवं श्रमदान कर सभी 762 नगरीय निकायों में 14 से 21 जुलाई तक चलने वाले नगर सफाई महाभियान की शुरूआत की।

इस दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू भी थे। श्री शर्मा के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में नगर निगमो के महापौर, नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभी वार्डों के पार्षदों के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में नगर सफाई अभियान की शुरू की गयी।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने हिन्द नगर वार्ड के सेक्टर-डी में चारों तरफ घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया और स्थानीय नगरवासियों की समस्याओं को जाना।

उन्होंने इस दौरान नाली की सफाई कर रहे सफाईकर्मी से फावड़ा लेकर नाली की सफाई की और नाली से सिल्ट व पत्थर के टुकड़े निकालकर सफाईकर्मियों को नाली की तलछठ सफाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को अपने घरों के साथ अपने आस पास के क्षेत्रों, सड़कों, पार्कों, नाले व नालियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा साफ-सुथरा एवं स्वच्छ व सुन्दर वातावरण होगा, उतना ही ज्यादा जीवन में खुशहाली होगी और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से खाली जगहों पर पौध लगाने को भी कहा। सेक्टर-डी निवासी एके सिन्हा के आवास के सामने हरे और नीले रंग के रखे डस्टबिन को उठाकर सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग रखकर कूड़ा गाड़ी को देने को कहा। लोग कूड़े का इधर उधर न फेके बल्कि डस्टबिन में डाले या कूड़ा गाड़ी को दें।

नगर विकास मंत्री ने सेक्टर-डी स्थित नेबरहुड पार्क में स्थापित शहीद भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस और चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर महापुरूषों का सम्मान किया। उन्होंने पार्क के माली ओमप्रकाश शर्मा को माला पहनाकर उनके कार्यों का सम्मान किया। पार्क में उन्होंने महापौर के साथ बेल, आम, जामुन, आंवला, सहजन के 5 पौधा रोपित कर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। पार्क में घूम रहे लोगों को उन्होंने पार्क को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने तथा पार्क के रखरखाव हेतु आगे आने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पार्क एवं उद्यान हमारे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाये रखने का केन्द्र है। इनका संरक्षण बहुत जरूरी है।

नगर विकास मंत्री इस दौरान उस क्षेत्र में सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्यायें भी जानी। उन्हें नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नगरीय अधिकारियों को बरसात में नाले व नालियों की तलछठ सफाई, कूड़ा स्थलों एवं गंदे स्थानों को साफ करने तथा नियमित कूड़ा उठान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितना ही अच्छे से नाले नालियों की सफाई होगी, वैसे ही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही लोगों को जलजनित बीमारियों एवं गंदगी से भी मुक्ति मिलेगी। मच्छरजनित बीमारियों डेगू, मलेरिया एवं संचारी रोगों भी दूर रहेगे। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी अपने आसपास की क्षेत्रों की बेहतर साफ सफाई कर इस अभियान में अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं।

बिना आमजन के सहयोग के नगरों के साफ सफाई के कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकों, नगरीय अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस नगर सफाई महाभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं स्वयं श्रमदान करने की भी अपील की। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Jul 14 2023, 15:16

*स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका और प्रदेश के दो संस्थानों के बीच हुए एमओयू, सीएम योगी बोले, भारत-यूएस की स्किल और स्केल मिल जाएंगे तो दुनिया में


लखनऊ । पिछले नौ वर्षों में देश में नए-नए स्टार्टअप स्थापित हुए हैं। भारत ने यूनिकॉर्न के रूप में नया स्थान बनाया है। उत्तर प्रदेश भी इन वर्षों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें उत्तर प्रदेश अपना अग्रणी योगदान देते हुए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं वाले प्रदेश के रूप में उभरा है। यूएस की आबादी की चार गुना आबादी भारत में है।

अगर कोविड-19 की बात की जाए तो भारत में जो मृत्युदर रही, वह यूएस से आधी रही। जो यह दर्शता है कि दोनों देशों भारत-यूएस की स्किल और स्केल मिल जाएंगे तो दुनिया में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश हेल्थ टेक्नोलाॅजी समिट 2023 के तहत यूएस की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और प्रदेश के दो प्रतिष्ठित संस्थानों एसजीपीजीआई और गौतमबुद्धनगर के जिम्स के साथ मेडिकल फील्ड में हुए पार्टनरशिप कार्यक्रम के दौरान कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडो-यूएस सेतु के ग्लोबल फाउंडेशन के साथ हुए इस पार्टनरशिप के लिए सरकार उत्सुकता के साथ पूरा सपोर्ट करेगी। आज उत्तर प्रदेश में यूएस के इनोवेशन, स्टार्टअप के लिए एक अच्छा माहौल है। आज पार्टनरशिप कार्यक्रम से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान के साथ आईटी एंड इलेक्ट्रानिक विभाग भी इसे सपोर्ट करेगा, ताकि इसके जल्द से जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत कई स्टार्ट-अप स्थापित किए हैं।