*लखनऊ में पुरानी रंजिश को लेकर युवक को पीटा, मौत*
लखनऊ । राजधानी के थाना विभूतिखंड में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने युवकों को जमकर पीटा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भारत पुत्र स्व. श्याम बिहारी निवासी ग्राम तखवा विराजखण्ड-5 गोमतीनगर ने थाना विभूतिखण्ड पर सूचना दिया कि वादी का भांजा अजय पुत्र स्व. छोटे लाल बचपन से वादी के साथ रहता है। 29 जून को रात्रि समय करीब 11.30 बजे वादी का भांजा अजय वापस घर आ रहा था कि अजय गुप्ता जनरल स्टोर के पास किसी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पिंटू गौतम पुत्र रामदास, मंशा, विशाल पुत्र स्व. रामनाथ, मनीष गौतम पुत्र छोटने उर्फ संतराम, आनंद गौतम पुत्र प्रकाश, राकेश गौतम पुत्र स्व. चंदू समेत एक दर्जन अन्य लोग घात लगाए बैठे थे।
अजय गुप्ता जनरल स्टोर के पास उक्त विपक्षीगण वादी को गाली गलौज करते हुए ईंट-पत्थर से बुरी तरह से मारने-पीटने लगे। वादी का भांजा किसी तरह से जान बचाकर घर की तरफ भागा तो विपक्षी द्वारा वादी के भांजे का पीछा करते हुए घर के पास पकड़कर पुन: मारने पीटने लगे। वादी अपने भांजे के शोर मचाने पर घर के बाहर आया तो देखा कि उक्त विपक्षीगण वादी के भांजे को मारपीट रहे थे। वादी अपने भांजे अजय को बचाने गया तो उक्त विपक्षीगण वादी के भांजे को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए। वादी ने अपने भांजे को दिनांक 30 जून को गम्भीर स्थिति में सेंट जोसेफ हॉस्पिटल गोमतीनगर में भर्ती कराया।
हालत अधिक गम्भीर होने पर चार जुलाई को सहारा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से 11 जुलाई को चिकित्सको द्वारा डॉ. राममनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। जहां दौराने इलाज 13 जुलाई को वादी के भांजे अजय उम्र करीब 42 वर्ष उपरोक्त की मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पिंटू गौतम पुत्र रामदास, मंशा व विशाल पुत्रगण स्व. रामनाथ, मनीष गौतम पुत्र छोटने उर्फ संतराम, आनंद गौतम पुत्र प्रकाश, राकेश गौतम पुत्र स्व. चंदू समेत एक दर्जन अन्य लोग के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Jul 16 2023, 10:35