lucknow

Jul 16 2023, 10:15

*रामपुर में युवक ने युवती की हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ाया*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में ईदगाह के पीछे स्थित मोहल्ले में एक युवक ने शनिवार की देर रात एक युवती को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया। गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। लोग जब मौके पर पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

एसपी अशोक कुमार शुक्ला के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में ईदगाह के पीछे स्थित मोहल्ले में एक युवक तालिब (25) ने एक घर का दरवाजा खटखटाया। घर का दरवाजा ताइबा (19) ने खोला। ताइबा के दरवाजा खोलते ही तालिब ने उसकी कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। जब उसे लगा कि ताइबा की मौत हो चुकी है तो उसने अपनी कनपटी पर भी तमंचा सटाकर गोली चला ली।

उसकी भी मौके पर मौत हो गई। युवक कोतवाली क्षेत्र के कुंडा का रहने वाला था। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि तालिब ने ऐसा क्यों किया। उन्होंने संभावना जताई है कि मामला एक तरफा प्यार का हो सकता है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर इस बात का खुलासा किया जाएगा कि तालिब ने ऐसा क्यों किया।

lucknow

Jul 15 2023, 18:29

*मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 35 हजार रूपये लिये जाने की शिकायत पर अनुसेवक सस्पेंड*


लखनऊ- मण्डलायुक्त डा रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज तहसील मोहनलालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन किया गया। मौके पर फरियादियों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

फरियादियों की समस्या सुनवाई के दौरान कानूनगो अब्दुल मन्नान की अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुये तत्काल कानूनगो को सस्पेंड करने के निर्देश दिये तथा साथ ही शिकायतकर्ता रेखा रावत ग्राम-शाह महोम्मदपुर द्वारा बताया गया कि भूमि पैमाईस के लिये तहसील के अनुसेवक राम किशोर ने 35 हजार रूपये लिये है, जिसके कारण इनको भी सस्पेंड करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं व संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज को निर्देश दिया कि नगर पंचायत क्षेत्रार्न्तगत नियमित रूप से साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाये साथ ही प्रातः नियमित रूप से फील्ड पर निकलकर साफ-सफाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्णढंग से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाये, जिससे कि आम जनमानस को वास्तविक न्याय मिल सके।

जनसुनवाई के दौरान मण्डलायुक्त को शिकयतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि दाखिल खारिज में बयान दर्ज कराने को लेकर लेखपाल महताब अली द्वारा पैसे की डिमांड की गयी है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण की जांच करा ली जाये, यदि सम्बन्धित लेखपाल दोषी पाया जाता है तो उसको प्रतिकूल प्रविष्ठि प्रदान करते हुये सस्पेंशन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही ग्राम-सूसामऊ के लेखपाल राजेन्द्र द्वारा अवैध प्लाटिंग को तत्काल कब्जा मुक्त न कराये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ठि देने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारीगण मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

मंडलायुक्त ने कहा समाज का अन्तिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसे मंशा के साथ कार्य करें अधिकारीगण। उन्होने भू-माफियाओं को लेकर कहा कि अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये और जमीनों को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी।

lucknow

Jul 14 2023, 19:32

*ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज के प्रीपेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी किये जाने के मामले को गम्भीरता से लिया*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी लचर कार्य संस्कृति से उपभोक्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं करते तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से इनके खराब कार्यशैली की जानकारी मिलती रहती है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदेश का ऊर्जा विभाग ऐसे कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा, जो विभाग की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर व सही बिल देना विद्युत कार्मिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस कार्य से वे दूर नहीं भाग सकते हैं।

उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान एवं उत्पीड़न करना विभाग के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदारों से वसूली न करने वाले विद्युत कार्मिकों के कार्यों की भी विभाग हित में निगरानी की जायेगी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज के कुछ प्रीपेड उपभोक्ताओं को आरसी जारी किये जाने की समाचार पत्र में छपी खबर के प्रकरण के सम्बंध में मुख्य अभियंता (वितरण) संजय वर्मा द्वारा कार्मिकों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के सम्बंध में ऊर्जा मंत्री को भेजी गयी रिपोर्ट का संज्ञान लेकर इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कार्मिकों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्यों से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। यह बहुत ही गम्भीर बात है और इसे हर हालत में ठीक करना है।

इसी प्रकार ऊर्जा मंत्री ने उच्चाधिकारियों को इस बात के लिए फटकार लगाई है कि छोटे उपभोक्ता जो कि मुश्किल से एक बल्ब जला पाते हैं, उनको 01-01 लाख रूपये तक का फर्जी बिल पहुंचाया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जा रही है, जो कि पूर्णतः गलत है। उन्होंने बिलिंग की इस पूरी गड़बड़ व्यवस्था को ठीक करने के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया है।

lucknow

Jul 14 2023, 19:31

*मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने पौधरोपण लक्ष्य के सम्बन्ध की विभागीय बैठक*


लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने निर्देश दिये कि पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु पौधे लगाये। उन्होंने निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान में योजना के लाभार्थियों को भी जोड़ा जाय।

 इसके साथ ही दिव्यांगजनों के हाथों से भी पौध रोपण करवाया जाय।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 35 करोड़ पौधरोपण करने के लक्ष्य के सम्बन्ध में विधानसभा स्थित अपने विभागीय कार्यालय कक्ष मे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 जुलाई को 30 करोड़ तथा 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिलकर 5 लाख पौधे लगायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी की जाय। 

उन्होंने कहा कि रोपित किये जाने वाले पौधे सुरक्षित रह सके, इसके लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण तथा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को मानीटरिंग के लिए नियुक्त किया जाय। पौधरोपण कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय।

lucknow

Jul 14 2023, 18:49

*नगर विकास मंत्री ने स्वयं नाली की सफाई एवं श्रमदान कर की नगर सफाई महाभियान की शुरुआत*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आज प्रातः 8 बजे आशियाना के हिन्दनगर वार्ड के सेक्टर-डी स्थित मानसरोवर गुरूद्वारा साहिब के सामने की नाली को स्वयं फावड़े से सफाई एवं श्रमदान कर सभी 762 नगरीय निकायों में 14 से 21 जुलाई तक चलने वाले नगर सफाई महाभियान की शुरूआत की।

इस दौरान लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, क्षेत्रीय पार्षद सौरभ सिंह मोनू भी थे। श्री शर्मा के आह्वान पर आज प्रदेश के सभी 762 नगरीय निकायों में नगर निगमो के महापौर, नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सभी वार्डों के पार्षदों के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्रों में नगर सफाई अभियान की शुरू की गयी।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने हिन्द नगर वार्ड के सेक्टर-डी में चारों तरफ घूमकर साफ-सफाई का निरीक्षण किया और स्थानीय नगरवासियों की समस्याओं को जाना।

उन्होंने इस दौरान नाली की सफाई कर रहे सफाईकर्मी से फावड़ा लेकर नाली की सफाई की और नाली से सिल्ट व पत्थर के टुकड़े निकालकर सफाईकर्मियों को नाली की तलछठ सफाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को अपने घरों के साथ अपने आस पास के क्षेत्रों, सड़कों, पार्कों, नाले व नालियों को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जितना अच्छा साफ-सुथरा एवं स्वच्छ व सुन्दर वातावरण होगा, उतना ही ज्यादा जीवन में खुशहाली होगी और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से खाली जगहों पर पौध लगाने को भी कहा। सेक्टर-डी निवासी एके सिन्हा के आवास के सामने हरे और नीले रंग के रखे डस्टबिन को उठाकर सूखे और गीले कचड़े को अलग-अलग रखकर कूड़ा गाड़ी को देने को कहा। लोग कूड़े का इधर उधर न फेके बल्कि डस्टबिन में डाले या कूड़ा गाड़ी को दें।

नगर विकास मंत्री ने सेक्टर-डी स्थित नेबरहुड पार्क में स्थापित शहीद भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस और चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर महापुरूषों का सम्मान किया। उन्होंने पार्क के माली ओमप्रकाश शर्मा को माला पहनाकर उनके कार्यों का सम्मान किया। पार्क में उन्होंने महापौर के साथ बेल, आम, जामुन, आंवला, सहजन के 5 पौधा रोपित कर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया। पार्क में घूम रहे लोगों को उन्होंने पार्क को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने तथा पार्क के रखरखाव हेतु आगे आने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पार्क एवं उद्यान हमारे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को और बेहतर बनाये रखने का केन्द्र है। इनका संरक्षण बहुत जरूरी है।

नगर विकास मंत्री इस दौरान उस क्षेत्र में सफाई का कार्य कर रहे सफाई कर्मियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्यायें भी जानी। उन्हें नियमित सफाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नगरीय अधिकारियों को बरसात में नाले व नालियों की तलछठ सफाई, कूड़ा स्थलों एवं गंदे स्थानों को साफ करने तथा नियमित कूड़ा उठान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितना ही अच्छे से नाले नालियों की सफाई होगी, वैसे ही जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही लोगों को जलजनित बीमारियों एवं गंदगी से भी मुक्ति मिलेगी। मच्छरजनित बीमारियों डेगू, मलेरिया एवं संचारी रोगों भी दूर रहेगे। उन्होंने कहा कि सभी नगरवासी अपने आसपास की क्षेत्रों की बेहतर साफ सफाई कर इस अभियान में अपना सार्थक योगदान दे सकते हैं।

बिना आमजन के सहयोग के नगरों के साफ सफाई के कार्य को पूर्ण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने निकायों के सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकों, नगरीय अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस नगर सफाई महाभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं स्वयं श्रमदान करने की भी अपील की। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Jul 14 2023, 15:16

*स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका और प्रदेश के दो संस्थानों के बीच हुए एमओयू, सीएम योगी बोले, भारत-यूएस की स्किल और स्केल मिल जाएंगे तो दुनिया में


लखनऊ । पिछले नौ वर्षों में देश में नए-नए स्टार्टअप स्थापित हुए हैं। भारत ने यूनिकॉर्न के रूप में नया स्थान बनाया है। उत्तर प्रदेश भी इन वर्षों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी के दौरान भारत का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इसमें उत्तर प्रदेश अपना अग्रणी योगदान देते हुए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं वाले प्रदेश के रूप में उभरा है। यूएस की आबादी की चार गुना आबादी भारत में है।

अगर कोविड-19 की बात की जाए तो भारत में जो मृत्युदर रही, वह यूएस से आधी रही। जो यह दर्शता है कि दोनों देशों भारत-यूएस की स्किल और स्केल मिल जाएंगे तो दुनिया में इसके बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश हेल्थ टेक्नोलाॅजी समिट 2023 के तहत यूएस की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और प्रदेश के दो प्रतिष्ठित संस्थानों एसजीपीजीआई और गौतमबुद्धनगर के जिम्स के साथ मेडिकल फील्ड में हुए पार्टनरशिप कार्यक्रम के दौरान कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडो-यूएस सेतु के ग्लोबल फाउंडेशन के साथ हुए इस पार्टनरशिप के लिए सरकार उत्सुकता के साथ पूरा सपोर्ट करेगी। आज उत्तर प्रदेश में यूएस के इनोवेशन, स्टार्टअप के लिए एक अच्छा माहौल है। आज पार्टनरशिप कार्यक्रम से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान के साथ आईटी एंड इलेक्ट्रानिक विभाग भी इसे सपोर्ट करेगा, ताकि इसके जल्द से जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलें। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी स्टार्ट-अप पॉलिसी के तहत कई स्टार्ट-अप स्थापित किए हैं।

lucknow

Jul 14 2023, 11:25

*प्रताड़ना से परेशान एलआईयू की महिला सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो आया सामने, पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए दिया आदेश*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट एलआईयू की महिला सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। महिला सिपाही का कहना है कि एलआईयू एसीपी अवधेश चौधरी और इंस्पेक्टर जावेद अख्तर परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने अपना वीडियो प्रार्थना पत्र के साथ कमिश्नर ऑफिस भेजा है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया है।

बहुत परेशान होकर वीडियो भेज रही हूं वीडियो में महिला सिपाही ने कह रही है, कमिश्नर सर, मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से डिस्टर्ब किया जा रहा है। मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं। मैं अपनी बातें किससे कहूं। सीओ सर से कहने जाती हूं वह डांटकर भगा देते हैं। वह मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। कुछ कर्मचारी मेरे पीछे पड़ गए हैं। मुझे परेशान कर रहे हैं। हमेशा उल्टी-सीधी बातें करते हैं। गंदे-गंदे ताने मारते हैं। बहुत परेशान होकर यह वीडियो भेज रही हूं। मैं सिपाही हूं। यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती है।

महिला सिपाही ने बताया, मैंने आपके यहां पेश होने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे पेश नहीं होने दिया गया। मैं फील्ड में काम करती थी, लेकिन मुझे ऑफिस में बैठा दिया गया है। यहां पर मुझे कोई काम नहीं दिया जा रहा है। सजा के तौर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठाया जाता है।महिला सिपाही ने बताया, मेरे बच्चे की तबीयत खराब थी, उसे कुत्ते ने काट लिया था। मैं छुट्टी मांगने गई तो सीओ सर ने एप्लिकेशन फेंक दी। उन्होंने कहा कि छुट्‌टी नहीं दूंगा जो करना है, कर लो। मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि मैं सुसाइड कर लूंगी। यहां पर कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि एलआईयूी के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लेकर वह दो बार कमिश्नर ऑफिस गई थी, लेकिन उसे पेश नहीं होने दिया गया। ऑफिस के लोग उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। एसीपी ने एक इंस्पेक्टर से मिलकर उसे कार्यालय में अटैच करा दिया।एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि कमिश्नर ने जांच सौंपी है। पीड़ित महिला सिपाही और आरोपियों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट दी जाएगी। इसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को पीड़िता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।वहीं, आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।

lucknow

Jul 14 2023, 09:13

*युवक को निशातगंज से उठाने के मामले में दरोगा और सिपाही सस्पेंड, पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई*


लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाने पर तैनात दरोगा ने अपने पुराने हमराग बीबीडी थाने पर तैनात सिपाही के साथ निशातगंज निवासी दो भाइयों को गांजा तस्करी के आरोप उठा लिया। उसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर पांच हजार रुपये घूस लेने के बाद छोड़ दिया। युवकों के परिजनों की शिकायत के पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांजा तस्करी में जेल भेजने के आरोप में उठाए गए एक युवक की पत्नी ने पांच हजार घूस रुपये लेकर छोड़ने की शिकायत तीन दिन पहले पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में की थी।डीसीपी पूर्वी ह्दयेश कुमार ने जांच में प्रथम दृष्टया दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाया।इसके चलते आरोपी एसआई राम प्रताप सिंह और सिपाही भरत कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराने की संस्तुति की गई है।

निशातगंज निवासी सौरभ और उसके भाई चंचल को तीन दिन पहले चिनहट पुलिस गांजा तस्करी के आरोप में पूछताछ के बहाने ले गई।घर वालों के थाने पहुंचने पर दोनों के गांजा तस्कर होने की बात कही और यदि बचाना है तो दस हजार रुपये मांगे।चंचल की पत्नी ने पांच हजार रुपये देकर दोनों को छुड़ाकर घर ले गई और उसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। इस पर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पूरे मामले की जांच डीसीपी पूर्वी को सौंप दी थी।

lucknow

Jul 14 2023, 09:11

*कैंट क्षेत्र में सिलेंडर फटने से युवती की मौत, भाई ने मां पर चाकूओं से हमला करने के बाद सिलेंडर में लगा दी थी आग*


लखनऊ । राजधानी के कैंट के मटरू मोहाल इलाके में गुड्डू के बेटे सलमान ने बृहस्पतिवार रात घर में विवाद किया। मां मेहरूनिशा को पीटा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। विरोध पर बहन पर हमला बोल दिया। तोड़फोड़ कर रसोई गैस सिलिंडर का रेग्युलेटर खोलकर आग लगा दी। सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे पूरे इलाका दहल गया। हादसे में झुलसी उसकी बहन रूबी (28) की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। जान बचाने के लिए बूढ़ी मां पहली मंजिल के छज्जे से कूद गईं। इसके बाद आरोपी घर की छत पर छिपकर बैठ गया जिसे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी बाहर निकालने में लगे रहे। तीन दमकलों ने डेढ़ घंटे में लपटों पर काबू पा लिया।

कैंट थाने के पास मटरू मोहाल में गुड्डू का परिवार रहता है। घर में भाई कल्लू, भतीजा शाहबाज पत्नी मेहरूनिशा, बेटा सलमान व बेटी रूबी है। रात करीब 10 बजे सलमान ने विवाद शुरू किया। मां मेहरूनिशा ने नाराजगी जाहिर की तो चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची बहन को भी पीटा। किसी तरह दोनों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की तो वह किचन में घुस गया।

सिलिंडर का पाइप खींचकर निकाला और गैस का रेग्यूलेटर खोलकर आग लगा दी। लपटों की तपिश से सिलिंडर फट गया। किसी तरह मेहरूनिशा पहली मंजिल की छत पर पहुंचीं और मदद के लिए शोर मचाते हुए छज्जे से छलांग लगा दी। लेकिन रूबी अंदर लपटों में फंस गई। धमाके और चीखपुकार की आवाज सुनकर सो रहे लोगों की नींद खुल गई। घर के बाहर निकले तो मेहरूनिशा सड़क पर गिरी पड़ी थीं। पड़ोसियों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि मेहरूनिशा के शरीर पर चाकू के पांच निशान हैं।

सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में लपटों पर काबू पा लिया। दमकलकर्मियों ने किसी तरह रूबी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी रूबी ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, पड़ोसियों और पुलिस टीम को देखकर छत पर छिपा सलमान ईंट-पत्थर फेंकने लगा।

इंस्पेक्टर कैंट रामकुमार के मुताबिक, सलमान सुबह से घर में विवाद कर रहा था। सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि सलमान ने हाथ की नस काट ली है। पुलिस पहुंच पाती इसी बीच सलमान ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। कार्रवाई से पहले परिजनों ने बताया कि सलमान मानसिक रूप से बीमार है। दिन में पुलिस ने उसे छोड़ दिया और देर रात उसने वारदात अंजाम दे डाली। जब पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे तो सलमान दमकलकर्मियों से सिगरेट और पान मसाला मांग रहा था। देर रात तक पुलिस आरोपी सलमान को नहीं पकड़ सकी थी।

आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां आलमबाग फायर स्टेशन से रवाना हुईं, लेकिन जाम में करीब 15 मिनट तक फंसी रहीं। इसके कारण राहत कार्य करने में देरी हुई। अगर समय से गाड़ियां पहुंच गई होती तो शायद रूबी की जान बच जाती। इसका मलाल दमकलकर्मियों व स्थानीय लोगों को भी था।

lucknow

Jul 14 2023, 08:34

*शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, तीन बाइक चोर और एक कबाड़ी गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना पारा पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन चोरी कर अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेंचने वाले चार शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी की मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स व एक कटर मशीन भी बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए लावरिस हालत में खड़ी बाइक को चोरी करते थे। इसके बाद उसे कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि 21 मई 2023 को स्पलेण्डर मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 32एचबी7693 जिसके कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए है। इस सम्बन्ध में थाना पारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका सफल अनावरण किया गया।मोहम्मद सलमान खां पुत्र इसलाम उर्फ मुल्लाजी निवासी आलमनगर सोना विहार थाना पारा उम्र करीब 23 वर्ष, अली शेर खां पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम आटामऊ थाना सण्डीला जनपद हरदोई हालपता आशीष नेता का किराये का मकान सोना विहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब 20 वर्ष, अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला पुत्र आदित्य शुक्ला निवासी सोनाविहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब18 वर्ष,मो.असलम पुत्र लाला निवासी कस्बा मल्लावा थाना मल्लावा जनपद हरदोई हालपता करन का किराये का मकान सरीपुरा लाल मस्जिद के पीछे थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

चोरों के गिरोह में कबाड़ी भी था शामिल, जो बाइक को काटकर अलग-अलग पार्ट बनाकर बेंच देता था

उन्होंने बताया कि अभियुक्त सलमान खां, अली शेर खां,अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला अपना शौक पूरा करने के लिए बाइकों को चोरी कर अभियुक्त असलम को बेचते थे। असलम कबाड़ी का काम करता है। जिसे असलम उपरोक्त अलग- अलग पार्ट्स में काटकर हैण्डिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, आदि को अलग-अलग कर तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को मिटाकर, कम दामों पर इधर उधर बेच देता था ।बरामद साबूत चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट पर नंबर यूपी 30 सी 1080 को तीनों अभियुक्त मो. सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला उर्फ प्रियांशू शुक्ला उपरोक्त चोरी की घटनाओ में प्रयोग करते थे ।

पारा पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, कटे हुए पार्ट्स और कटर मशीन किया बरामद

उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।बरामद दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स के बारे में ज्ञात हुआ कि 21 मई को एक बाइक को सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला ने थाना पारा स्थित एमएम लॉन से चोरी कर कबाड़ी असलम को काटने के लिए दिया था। एक अन्य मोटरसाइकिल जो कि सण्डीला जनपद हरदोई से चोरी की गई थी जिसे असलम ने बेचने की नियत से दोनों बाइक की हैंडिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, फ्रेम, चेचिस नंबर, इंजर नंबर मिटाटे हुए अलग-अलग पार्ट्स में कर दिये गए। जिमसें कुछ पार्ट्स बेच भी दिये गये है। इन से पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके द्वारा चोरी की गई अन्य वारदात के बारे में पता चल सके। इसमें सलमान गिरोह का मास्टरमाइंड है।