*बारिश का पानी तालाब में भरने से लोग परेशान, कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद- नगर पालिका के वार्ड 13 नेकपुर कला में पूर्वी दिशा में स्थित तालाव में जल कुंडी हो गई है जिसके चलते तालाब का पानी भर जाने से गलियों के साथ-साथ घरों में गंदा पानी भर रहा है जिस कारण तालाब के आसपास रहने वाले परिवारों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर नेकपुर कला के दर्जनों नागरिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
![]()
जिसमें कहा है कि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया गया है नागरिकों ने कहा कि इस समस्या के निराकरण अपने स्तर से नगर पालिका के अधिकारी को तालाब की सफाई एवं तालाब का पानी निकलवाने के लिए निर्देश करने की मांग की है जिससे नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को निजात मिल सके।
इस मौके पर शिवकुमार रंजीत कुमार सुरेश चंद्र पिंकी सुमनलता नरेश चंद्र सिकंदर नन्हे निशा रेखा देवी निहाल सीताराम सत्यपाल सहित दर्जनों नागरिक मौजूद रहे l
Jul 15 2023, 19:09