*संपत्ति के लालच में भतीजे की हत्या, बोरी में भरकर बक्से में शव छुपाया शव बरामद, चाचा-चाची हिरासत में*
फर्रुखाबाद- संपत्ति के लालच में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में बोरी में भरकर बक्से में बंद शव मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चाचा-चाची को हिरासत में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम हत्या के साक्ष्य जुटाने में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
![]()
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खरे नगला में जमीन के लालच में चाचा गिरीश व चाची ने अपने पुत्रो के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। हत्यारोपी गिरीश के भाई व भाभी की कई वर्षो पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक कमलेश कुमार अपने मां बाप का अकेला पुत्र था। आरोप है कि संपत्ति हड़पने को लेकर भतीजे को चाचा ने परिजनों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है।
पुलिस को ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर को कमलेश कुमार की हत्या की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय ने पुलिस बल के साथ घर की तलाशी ली थी। पुलिस को कई बार की तलाशी के बाद देर रात बक्से के अंदर बोरे में बंद व मुंह में कपड़ा ठुसा युवक कमलेश कुमार का शव ग्राम प्रधान के सामने मिला। परिजनों ने मृतक युवक के शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में बंद कर बक्से में रखा गया था।
बक्से के अंदर बोरे में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग रही थी। थाना पुलिस ने मृतक के चाचा गिरीश व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
Jul 15 2023, 18:58