*बांध का पानी छोड़ने से गंगा चेतावनी बिंदु के करीब हजारों बीघा फसल जलमग्न, एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित*
अमृतपुर /फर्रुखाबाद l लगातार हो रही बारिश से गंगा व राम गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है l दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं,जिससे खेतों में खड़ी हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है l गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है जबकि राम गंगा का जलस्तर धीमी गति से बढ़ रहा है l जबकि गंगा नदी का जलस्तर 136.25 मीटर पर पहुंचा गया है l
राम गंगा का जलस्तर 135.80 मीटर पर पहुंचने से 20 cm ही बढ़ सका है lदोनों नदियो का जलस्तर बढ़ने से करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आए गए l तटवर्ती गांव के ग्रामीण लगातार पानी बढ़ने से भयभीत है जिससे हजारों बीघा फसलें जलमग्न हो गई हैं l बाढ़ कंट्रोल रूम के अनुसार बांधों बालों का पानी छोड़े जाने से ग्रामीणो व किसानों की मुश्किलें बढ़ रही हैं l
गुरुवार को सुबह गंगा में नरौरा बांध से 1,46,780 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है,
बिजनौर बांध से 1,35,524 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हरिद्वार बांध से 1,32,552 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा में 24,585 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।गंगा नदी चेतावनी बिंदु से मात्र 35 सेंटीमीटर दूर है,गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 136.60 पर अंकित है l
तहसील क्षेत्र के कोला सोता मे जल स्तर का असर गंगा व रामगंगा में तेजी से हो रहे कटान से किसान परेशान है l तहसील प्रशासन की तरफ से ग्रामीणों को आश्वासन भी दिया गया है l किसानों के साथ हैं राहत सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएंगी जहां पर एक किलोमीटर की दूरी से गांव के सट्टी जमीन से 20 पर कोपाइन बनाई गई थी जिसमें लगभग लाखों रुपए सरकार की तरफ से रामगंगा नदी के बहाव को गांव के पास कटान न हो और नियंत्रण रह सके।
ग्रामीणों ने बताया कि तहसील स्तर के अधिकारी संपर्क में है बीते दिन तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण किया है l
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64affd40ce299.png)
Jul 14 2023, 19:18