*अपना हक मांगने पर ससुरालों ने की मारपीट,नहीं लिखी रिपोर्ट डीएम से की शिकायत*
फर्रूखाबाद । पीड़ित महिला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को बताया कि शादी विपिन कुमार उर्फ अजय सिंह निवासी नगला टुकड़ा सिमितुइया थाना मेरापुर के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही पति विपिन कुमार व ससुर राजेंद्र पुत्र गजराज, जेठ छत्रपाल, वीरपाल, ननद पूनम ने पीड़ित पर तीन लाख रुपए एवं ट्रैक्टर अपने घर से लाकर देने का दबाव बनाते रहे और मारने का प्रयास किया गया । जब मैनपुरी अपने पति के साथ रहकर गुजारा कर रही थी तो ससुराल वाले मैनपुरी में भी चैन से नहीं जीने दे रहे थे ।
पीड़ित ने कहा कि पति को आए दिन भड़काते थे जिस कारण पति ससुराल वालों के कहने से उसे छोड़कर चला गया । जब ससुराल अपना हक लेने आई तो उन्होंने मारा पीटा जिसकी रिपोर्ट थाने में नहीं लिखी गई । इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।
Jul 14 2023, 16:29