*राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश, जेई और लाइनमैन को दिए गए कनेक्शन के लक्ष्य*
फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों/ कर- करेत्तर की समीक्षा समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 05 तारीख तक सभी अधिकारी अपने विभाग की समीक्षा बैठक करके कार्यवृत तैयार कर बैठक से पहले प्रस्तुत करेंगे।
स्टांप विभाग को मुकदमा निस्तारण में तेजी लाने के साथ साथ प्रवर्तन कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। आबकारी में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग में वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग में जेई/लाइन मैन को विद्युत कनेक्शन कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। वसूली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग द्वारा बताया गया कि बी सी सखी द्वारा लगभग 250 कनेक्शन कराए गए है। नगर पालिका फर्रुखाबाद को वार्षिक वसूली में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
Jul 14 2023, 16:27