lucknow

Jul 14 2023, 11:25

*प्रताड़ना से परेशान एलआईयू की महिला सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो आया सामने, पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए दिया आदेश*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट एलआईयू की महिला सिपाही का फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। महिला सिपाही का कहना है कि एलआईयू एसीपी अवधेश चौधरी और इंस्पेक्टर जावेद अख्तर परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने अपना वीडियो प्रार्थना पत्र के साथ कमिश्नर ऑफिस भेजा है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह को मामले की जांच का आदेश दिया है।

बहुत परेशान होकर वीडियो भेज रही हूं वीडियो में महिला सिपाही ने कह रही है, कमिश्नर सर, मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से डिस्टर्ब किया जा रहा है। मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गई हूं। मैं अपनी बातें किससे कहूं। सीओ सर से कहने जाती हूं वह डांटकर भगा देते हैं। वह मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। कुछ कर्मचारी मेरे पीछे पड़ गए हैं। मुझे परेशान कर रहे हैं। हमेशा उल्टी-सीधी बातें करते हैं। गंदे-गंदे ताने मारते हैं। बहुत परेशान होकर यह वीडियो भेज रही हूं। मैं सिपाही हूं। यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती है।

महिला सिपाही ने बताया, मैंने आपके यहां पेश होने की कोशिश की थी, लेकिन मुझे पेश नहीं होने दिया गया। मैं फील्ड में काम करती थी, लेकिन मुझे ऑफिस में बैठा दिया गया है। यहां पर मुझे कोई काम नहीं दिया जा रहा है। सजा के तौर पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बैठाया जाता है।महिला सिपाही ने बताया, मेरे बच्चे की तबीयत खराब थी, उसे कुत्ते ने काट लिया था। मैं छुट्टी मांगने गई तो सीओ सर ने एप्लिकेशन फेंक दी। उन्होंने कहा कि छुट्‌टी नहीं दूंगा जो करना है, कर लो। मुझे इतना परेशान किया जा रहा है कि मैं सुसाइड कर लूंगी। यहां पर कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं है।

पीड़ित महिला का आरोप है कि एलआईयूी के अधिकारी परेशान कर रहे हैं। जिसकी शिकायत लेकर वह दो बार कमिश्नर ऑफिस गई थी, लेकिन उसे पेश नहीं होने दिया गया। ऑफिस के लोग उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। एसीपी ने एक इंस्पेक्टर से मिलकर उसे कार्यालय में अटैच करा दिया।एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि कमिश्नर ने जांच सौंपी है। पीड़ित महिला सिपाही और आरोपियों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट दी जाएगी। इसके आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के यूपी भवन में यौन उत्पीड़न मामले में मंगलवार को पीड़िता और आरोपी दोनों सामने आए। मॉडल ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि महाराणा प्रताप सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। धमकी दी कि तुम्हारा करियर बना दूंगा और एक मिनट में बिगाड़ भी दूंगा।वहीं, आरोपी राजवर्धन सिंह परमार ने भी पूरे मामले पर सफाई दी। परमार ने कहा कि वह नशा मुक्ति, लव जिहाद और मजार मुक्त भारत को लेकर अभियान चला रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ साजिश की गई है। मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं। इस साजिश का पर्दाफाश करके रहूंगा।

lucknow

Jul 14 2023, 09:13

*युवक को निशातगंज से उठाने के मामले में दरोगा और सिपाही सस्पेंड, पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद हुई कार्रवाई*


लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाने पर तैनात दरोगा ने अपने पुराने हमराग बीबीडी थाने पर तैनात सिपाही के साथ निशातगंज निवासी दो भाइयों को गांजा तस्करी के आरोप उठा लिया। उसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर पांच हजार रुपये घूस लेने के बाद छोड़ दिया। युवकों के परिजनों की शिकायत के पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गांजा तस्करी में जेल भेजने के आरोप में उठाए गए एक युवक की पत्नी ने पांच हजार घूस रुपये लेकर छोड़ने की शिकायत तीन दिन पहले पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में की थी।डीसीपी पूर्वी ह्दयेश कुमार ने जांच में प्रथम दृष्टया दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाया।इसके चलते आरोपी एसआई राम प्रताप सिंह और सिपाही भरत कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराने की संस्तुति की गई है।

निशातगंज निवासी सौरभ और उसके भाई चंचल को तीन दिन पहले चिनहट पुलिस गांजा तस्करी के आरोप में पूछताछ के बहाने ले गई।घर वालों के थाने पहुंचने पर दोनों के गांजा तस्कर होने की बात कही और यदि बचाना है तो दस हजार रुपये मांगे।चंचल की पत्नी ने पांच हजार रुपये देकर दोनों को छुड़ाकर घर ले गई और उसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर दी। इस पर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने पूरे मामले की जांच डीसीपी पूर्वी को सौंप दी थी।

lucknow

Jul 14 2023, 09:11

*कैंट क्षेत्र में सिलेंडर फटने से युवती की मौत, भाई ने मां पर चाकूओं से हमला करने के बाद सिलेंडर में लगा दी थी आग*


लखनऊ । राजधानी के कैंट के मटरू मोहाल इलाके में गुड्डू के बेटे सलमान ने बृहस्पतिवार रात घर में विवाद किया। मां मेहरूनिशा को पीटा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। विरोध पर बहन पर हमला बोल दिया। तोड़फोड़ कर रसोई गैस सिलिंडर का रेग्युलेटर खोलकर आग लगा दी। सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे पूरे इलाका दहल गया। हादसे में झुलसी उसकी बहन रूबी (28) की सिविल अस्पताल में मौत हो गई। जान बचाने के लिए बूढ़ी मां पहली मंजिल के छज्जे से कूद गईं। इसके बाद आरोपी घर की छत पर छिपकर बैठ गया जिसे पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी बाहर निकालने में लगे रहे। तीन दमकलों ने डेढ़ घंटे में लपटों पर काबू पा लिया।

कैंट थाने के पास मटरू मोहाल में गुड्डू का परिवार रहता है। घर में भाई कल्लू, भतीजा शाहबाज पत्नी मेहरूनिशा, बेटा सलमान व बेटी रूबी है। रात करीब 10 बजे सलमान ने विवाद शुरू किया। मां मेहरूनिशा ने नाराजगी जाहिर की तो चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची बहन को भी पीटा। किसी तरह दोनों ने उस पर काबू पाने की कोशिश की तो वह किचन में घुस गया।

सिलिंडर का पाइप खींचकर निकाला और गैस का रेग्यूलेटर खोलकर आग लगा दी। लपटों की तपिश से सिलिंडर फट गया। किसी तरह मेहरूनिशा पहली मंजिल की छत पर पहुंचीं और मदद के लिए शोर मचाते हुए छज्जे से छलांग लगा दी। लेकिन रूबी अंदर लपटों में फंस गई। धमाके और चीखपुकार की आवाज सुनकर सो रहे लोगों की नींद खुल गई। घर के बाहर निकले तो मेहरूनिशा सड़क पर गिरी पड़ी थीं। पड़ोसियों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि मेहरूनिशा के शरीर पर चाकू के पांच निशान हैं।

सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में लपटों पर काबू पा लिया। दमकलकर्मियों ने किसी तरह रूबी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से झुलसी रूबी ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, पड़ोसियों और पुलिस टीम को देखकर छत पर छिपा सलमान ईंट-पत्थर फेंकने लगा।

इंस्पेक्टर कैंट रामकुमार के मुताबिक, सलमान सुबह से घर में विवाद कर रहा था। सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि सलमान ने हाथ की नस काट ली है। पुलिस पहुंच पाती इसी बीच सलमान ने घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई। कार्रवाई से पहले परिजनों ने बताया कि सलमान मानसिक रूप से बीमार है। दिन में पुलिस ने उसे छोड़ दिया और देर रात उसने वारदात अंजाम दे डाली। जब पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे तो सलमान दमकलकर्मियों से सिगरेट और पान मसाला मांग रहा था। देर रात तक पुलिस आरोपी सलमान को नहीं पकड़ सकी थी।

आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां आलमबाग फायर स्टेशन से रवाना हुईं, लेकिन जाम में करीब 15 मिनट तक फंसी रहीं। इसके कारण राहत कार्य करने में देरी हुई। अगर समय से गाड़ियां पहुंच गई होती तो शायद रूबी की जान बच जाती। इसका मलाल दमकलकर्मियों व स्थानीय लोगों को भी था।

lucknow

Jul 14 2023, 08:34

*शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, तीन बाइक चोर और एक कबाड़ी गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना पारा पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन चोरी कर अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेंचने वाले चार शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी की मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स व एक कटर मशीन भी बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए लावरिस हालत में खड़ी बाइक को चोरी करते थे। इसके बाद उसे कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि 21 मई 2023 को स्पलेण्डर मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 32एचबी7693 जिसके कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए है। इस सम्बन्ध में थाना पारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका सफल अनावरण किया गया।मोहम्मद सलमान खां पुत्र इसलाम उर्फ मुल्लाजी निवासी आलमनगर सोना विहार थाना पारा उम्र करीब 23 वर्ष, अली शेर खां पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम आटामऊ थाना सण्डीला जनपद हरदोई हालपता आशीष नेता का किराये का मकान सोना विहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब 20 वर्ष, अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला पुत्र आदित्य शुक्ला निवासी सोनाविहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब18 वर्ष,मो.असलम पुत्र लाला निवासी कस्बा मल्लावा थाना मल्लावा जनपद हरदोई हालपता करन का किराये का मकान सरीपुरा लाल मस्जिद के पीछे थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

चोरों के गिरोह में कबाड़ी भी था शामिल, जो बाइक को काटकर अलग-अलग पार्ट बनाकर बेंच देता था

उन्होंने बताया कि अभियुक्त सलमान खां, अली शेर खां,अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला अपना शौक पूरा करने के लिए बाइकों को चोरी कर अभियुक्त असलम को बेचते थे। असलम कबाड़ी का काम करता है। जिसे असलम उपरोक्त अलग- अलग पार्ट्स में काटकर हैण्डिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, आदि को अलग-अलग कर तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को मिटाकर, कम दामों पर इधर उधर बेच देता था ।बरामद साबूत चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट पर नंबर यूपी 30 सी 1080 को तीनों अभियुक्त मो. सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला उर्फ प्रियांशू शुक्ला उपरोक्त चोरी की घटनाओ में प्रयोग करते थे ।

पारा पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, कटे हुए पार्ट्स और कटर मशीन किया बरामद

उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।बरामद दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स के बारे में ज्ञात हुआ कि 21 मई को एक बाइक को सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला ने थाना पारा स्थित एमएम लॉन से चोरी कर कबाड़ी असलम को काटने के लिए दिया था। एक अन्य मोटरसाइकिल जो कि सण्डीला जनपद हरदोई से चोरी की गई थी जिसे असलम ने बेचने की नियत से दोनों बाइक की हैंडिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, फ्रेम, चेचिस नंबर, इंजर नंबर मिटाटे हुए अलग-अलग पार्ट्स में कर दिये गए। जिमसें कुछ पार्ट्स बेच भी दिये गये है। इन से पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके द्वारा चोरी की गई अन्य वारदात के बारे में पता चल सके। इसमें सलमान गिरोह का मास्टरमाइंड है।

lucknow

Jul 14 2023, 08:32

*पहले करते थे मंदिरों व घरों की सजावट फिर मौका पाकर वहां पर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना ठाकुरगंज व सर्विलांस टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मां पूर्वी देवी मंदिर व थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल की बरामदगी करते हुए घटना का किया गया सफल अनावरण । पूछताछ में अभियुक्त राजू उर्फ ननकन जो कि एक अभ्यस्त अपराधी है, इलेक्ट्रीशियन का काम करता है तथा अपने साथियों को भी इसी कार्य में सम्मिलित कर लेता है। विशेष अवसरों पर मंदिरों में तथा अन्य निजी कार्यक्रमों में लाईटिंग का काम करता है। इसी दौरान इनके द्वारा रेकी करते हुए स्थान चिन्हित करके मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ठाकुरगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में घरों तथा मंदिरों से रुपये व जेवरात चोरी करने वाले अभियुक्त राजू उर्फ ननकन पुत्र स्व. दौलत अली निवासी भग्गड़वा बाजार थाना हुजूरपुर थाना बहराईच हालपता- किराये का मकान सलीम चेतना स्कूल के पीछे मल्लपुर थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 40 वर्ष, रहमुद्दीन उर्फ रहमान पुत्र समशुद्दीन निवासीनानागंज ग्रन्ट झाला थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई हालपता- पप्पू भईया का मकान रेलवे स्टेशन के पीछे बादशाहनगर थाना महानगर उम्र करीब 20 वर्ष , फैजुल हसन रिजवी उर्फ फैज पुत्र शमशुल हसन रिजवी निवासी मियांगंज कस्बा थाना खैराबाद सीतापुर हालपता- चालक पप्पू भईया रेलवे स्टेशन के पीछे बादशाहनगर थाना महानगर उम्र करीब 19 वर्ष व मनोज सोनी पुत्र बराती लाल निवासी-मल्लपुर आदर्श नगर चेतना स्कूल के पास थाना ठाकुरगंज उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से चोरी के रुपयों व चोरी में गया माल जो पूर्वी देवी मंदिर में 6 जुलाई को चोरी किया गया था व मंदिर में देवी देवताओं के छत्र व मुकुट व अन्य आभूषणों को बरामद किया गया है। उपरोक्त घटनाओं में शामिल एक अन्य अभियुक्त मोईनुद्दीन पुत्र शमशुद्दीन निवासी नानागंज ग्रन्ट झाला थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई उम्र करीब 24 वर्ष फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है। थाना क्षेत्रान्तर्गत भिन्न भिन्न तिथियों में घरों तथा मंदिरों में घटित चोरी की घटनाओं के आधार पर क्रमश: 22 जून को वृन्दावन विहार कालोनी गली नंबर चार गौशाला रोड बालागंज में सिद्धनाथ महादेव मंदिर में अज्ञात लोगों के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से रुपये चोरी कर लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 24 जून को नारायण गार्डेन कालोनी बालागंज में बंद मकान का ताला तोड़कर घर से नगदी व जेवरात चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।

सात जुलाई को मां पूर्वी देवी मंदिर से आभूषण व रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।आठ जुलाई को डाक्टर्स रेजीडेन्स के पीछे आम्रपाली क्षेत्र में मकान का ताला तोड़कर मकान में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु आस पास के लोगों के जाग जाने के कारण चोर भाग गये थे । ठाकुरगंज पुलिस टीम के द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान की तलाश की जा रही थी कि गुरुवा को मूसाबाग खण्डहर के पास थाना क्षेत्र ठाकुरगंज से मुखबिर की सूचना के आधार पर इन चारों को थाना क्षेत्र में मंदिरों तथा घरों से चोरी किये गये रुपयों तथा आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया है।

lucknow

Jul 14 2023, 08:23

*लूट के बाद महिला की हत्या करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार ,पंद्रह हजार रुपये का पुलिस ने रखा था ईनाम, कई साल से चल रहा था फरार*


लखनऊ । अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत घर में घुसकर लूट करने तथा अपराध का विरोध करने पर महिला की हत्या करने वाले 15,000 रुपये का ईनामिया शातिर वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये घटना का किया गया सफल अनावरण।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि पांच जुलाई को एफएम अपार्टमेन्ट थाना गाजीपुर के फ्लैट नंबर-404 में तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर घर की नगदी व जेवरात लूट लेना व घर में मौजूद वादी की पत्नी नफीस फातिमा उम्र करीब 60 वर्ष द्वारा लूट का विरोध करने पर हत्या कर कर दी थी।

इस मामले में छह जुलाई को घट कारित करने वाले जितेन्द्र सिंह पुत्र उदयराज निवासी लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष व संतोष कुमार पुत्र जगन्नाथ लोधी निवासी लोहटी सरैया थाना बाबा बाजार अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा घटना का मुख्य सरगना इरशाद पुत्र अब्बास अली निवासी बड़ेला नारायणपुर थाना राम सनेहीघाट जनपद बाराबंकी उम्र करीब 26 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच व क्राइम टीम उत्तरी के सहयोग से वांछित चल रहे 15 हजार के ईनामिया अभियुक्त इरशाद पुत्र अब्बास अली उपरोक्त को कुकरैल बंधा रोड पर कल्याण अपार्टमेंट के पास से समय करीब 5 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से लूट के जेवरात व नगदी बरामद किये गये।

lucknow

Jul 14 2023, 08:21

*लखनऊ से मोबाइल चोरी कर नेपाल बार्डर पर बेचने वाले दो गिरफ्तार, 36 मोबाइल फोन बरामद*


लखनऊ । थाना सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी, लूट व छिनैती के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल व नेपाल बार्डर पर बेचने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। इनके पास कुल 36 मोबाइल फोन कीमत लगभग 6 लाख है बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि मोबाइल को फार्मेट करके नेपाल में ले जाकर सिम लगाकर प्रयोग किया जाता था, जिससे राष्ट्रविरोधी कार्य भी किया जा सकता था, जिसको रोककर इस रैकेट का भण्डाफोड़ किया गया।

फरार मोबाइल शॉप के मालिक उबैद की तलाश जारी

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि सआदतगंज पुलिस द्वारा चोरी, लूट व छिनैती की मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल व नेपाल बार्डर बढनी पर बेचने वाले शातिर अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल व मो. तनवीर रजा खान पुत्र मो. अरमान अली को मुखविर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 36 अदद मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 06 लाख रुपए है। इसमें फरार मोबाइल शॉप के मालिक उबैद की तलाश की जा रही है।

सस्ते दामों में मोबाइल बेच देता था

पकड़े गये अभियुक्त अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल हई निवासी वार्ड नं-सात डेहवा बढ़नी थाना देबरूआ जिला सिद्धार्थनगर उम्र करीब 27 वर्ष व मो. तनवीर रजा खान पुत्र मो अरमान अली निवासी ग्राम बसवरिया विधानगर गाबिसा जिला कपिलवस्तु नेपाल उम्र करीब 30 वर्ष से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि थाना क्षेत्र में यासीनगंज ढाल पर स्थित एम(डी) मोबाइल शॉप का मालिक उबैद अपनी दुकान में चोरी, लूट व छिनैती के मोबाइल इकट्ठा कर लेता था। जब काफी संख्या में मोबाइल उसके पास इकट्ठा हो जाती थी तब उवैद अभियुक्त अब्दुल कादिर व मो. तनवीर रजा खान उपरोक्त को फोन करके बुलाकर सस्ते दामों में मोबाइल बेच देता था तथा उवैद अपनी दुकान से कूटरचित दस्ताबेज फर्जी बिल बनाकर भी अभियुक्त उपरोक्त को दे देता था।

डेढ़- दो साल से नेपाल में मोबाइल बेचने का कर रहे थे काम

अभियुक्त उक्त चोरी,लूट,छिनैती की मोबाइल सस्ते दामों में खरीदकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपने यहां नेपाल बार्डर बढनी व नेपाल में महंगे दामों में बेच देते थे। मौके पर पकड़े गये दोनों व्यक्तियों को चोरी के मोबाइल रखने व व्यापार करने व फर्जी कूटरचित बिल बनाकर उसको प्रयोग के जुर्म धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें एमडी मोबाइल शॉप के मालिक उबैद फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों शातिरों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया है।

lucknow

Jul 14 2023, 08:20

*ट्रक में लदे अण्डे की डकैती करने वालों का पर्दाफाश ,इंटौजा पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार*


लखनऊ। अपराध शाखा लखनऊ, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना इंटौजा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंटौजा थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रक में लदे अण्डे की डकैती की घटना कारित करने वाले पांच शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करते हये घटना का किया गया सफल अनावरण ।पुलिस उपायुक्त एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि शमशाद अहमद पुत्र जफरूल हसन निवासी ग्राम हडूवा, औरंगाबाद थाना सलेमपुर जनपद देवरिया द्वारा 18 व 19 जून की रात्रि में वादी के ट्रक जिसे ड्राइवर मोती लाल व खलासी मुन्ना लाल चला रहे थे, में लदे अण्डों को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा र्स्कापियों से लूट लिये जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।

लूटे गए माल बिक्री के एक लाख अस्सी हजार दो सौ रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद

गुरुवार को अर्जुनपुर तिराहे के पास से सफेद रंग की स्कार्पियों में सवार पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम मो. फराज पुत्र फरीद निवासी अहमदनगर थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 32 वर्ष, मुमताज उर्फ मोनू पुत्र सादिक हुसैन निवासी आजादनगर बालागंज थाना ठाकुरगंज उम्र करीब 20 वर्ष, अजमत अली पुत्र इसरार अली निवासी- हुसैनबाड़ी, सोना बट्टा बालागंज थाना ठाकुरगंज उम्र 22 वर्ष, सूफियान पुत्र मन्नान निवासी सीते विहार कालोनी दुबग्गा थाना दुबग्गा उम्र 21 वर्ष, इश्तियाक पुत्र नजर अहमद निवासी रायपुर दशहरी, नयी आबादी थाना दुबग्गा लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। अभियुक्तों के पकड़े जाने पर उनकी पहचान लूटे गये ट्रक के चालक मोतीलाल व खलासी मुन्नालाल द्वारा की गयी।

घटना में प्रयुक्त एक ट्रक, एक बोलेरो, एक स्कार्पियों वाहन को किया बरामद

पकड़े गये अभियुक्तगण से घटना के बारे मे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम पांचों दोस्त हैं। फराज का लखनऊ- हरदोई रोड पर अंधे की पुलिस चौकी से आगे फरीद ट्रेडर्स नाम से अण्डों का थोक का व्यापार है। हम पांचों उसी दुकान पर मिलते थे। एक दिन फराज की दुकान फरीद ट्रेडर्स पर हम इकट्ठा हुए एवं पैसों के लिये हम लोगों ने पंजाब की तरफ से आने वाले अण्डे के ट्रक को लूटने के सम्बन्ध में योजना बनायी। उसी क्रम मे फराज द्वारा पूर्व में बनायी योजना के अनुसार 18 जून की रात्रि को घटना को अंजाम दिया।

lucknow

Jul 14 2023, 07:59

*सीएम योगी ने तीन विभागों के 510 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र, बोले-प्रदेश सरकार ने चयन से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया में भेदभाव रहित व


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत छह वर्षां में राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है। इस दौरान सरकारी सेवाओं में लगभग छह लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सफल, पारदर्शी तथा शुचितापूर्ण चयन प्रक्रिया के उपरान्त तीन विभागों के लिए कुल 510 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

जब चुनौती आये तो उससे घबराना नहीं चाहिए

सीएम योगी आज यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित 199 समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सचिवालय प्रशासन विभाग), 183 कनिष्ठ सहायक (परिवहन विभाग) एवं 128 कनिष्ठ सहायक (निर्वाचन विभाग) को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन विभाग के 03, परिवहन विभाग के 03 तथा सचिवालय प्रशासन विभाग के 06 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी मिशन रोजगार पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।सीएम ने कहा कि पीएम कहते हैं कि जब चुनौती आये, तो उससे घबराना नहीं चाहिए।

चयन से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया में भेदभाव रहित बनाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अभ्यर्थी विभिन्न पृष्ठभूमियों के तथा प्रदेश के अलग-अलग भागों से हैं। आज प्रदेश के छोटे-छोटे गांवों तथा कस्बों से युवाओं की नियुक्ति शासन की सेवाओं में हो रही है। एक संवेदनशील सरकार किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करती है। यह एक महत्वपूर्ण क्षण है। सभी 510 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शासन से जुड़कर, प्रदेश की 25 करोड़ जनता को अपनी सेवाएं देने के लिए तत्परता से कार्य करेंगे। प्रदेश सरकार ने विगत 6 वर्षां में चयन से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया में भेदभाव रहित व्यवस्था बनायी है। प्रदेश में वर्ष 2021 से वर्ष 2023 के बीच लगभग डेढ़ वर्षां में अब तक 16 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 55 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा चुके हैं।

नगर निकाय के चुनाव में किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के लिए कनिष्ठ सहायक के 128 पद के लिए अभ्यर्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता का अवसर मिल रहा है। तीन माह पूर्व, प्रदेश के लगभग 760 नगर निकायों, जिनमें 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषदों तथा 545 नगर पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इनमें लगभग 4.5 करोड़ मतदाता थे। नगर निकाय के चुनाव में किसी प्रकार की धांधली, हिंसा अथवा बूथ कैपचरिंग की घटनाएं नहीं हुईं। यह एक मानक है। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में भी किसी प्रकार की हिंसा नहीं हुई थी। हाल ही में सम्पन्न पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में हिंसा को सभी ने देखा है। सभी नागरिकों को संविधान प्रदत्त अधिकार मिलने चाहिए। उत्तर प्रदेश में यह स्थिति हकीकत में देखने को मिल रही है।

सचिवालय की कार्यपद्धति को ई-ऑफिस से जोड़ा गया

सीएम योगी ने कहा कि जो अभ्यर्थी राज्य निर्वाचन आयोग में जा रहे हैं, वे चुनावों की शुचिता को बनाये रखते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करेंगे। सचिवालय प्रशासन में चयनित हुए अभ्यर्थियों को अलग-अलग संवर्गां में कार्य करने का अवसर मिलेगा। इनके पास प्रदेश से जुड़ी हुई समस्याएं तथा सम्बन्धित विभागों के मामले आएंगे। इस रूप में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। योगी ने कहा कि आप सभी अभ्यर्थियों का प्रयास होना चाहिए कि जो व्यवहार आपको खराब लगता है, उसे आप दूसरों के साथ भी न करें। यदि हमें अपना कार्य अटकना खराब लगता है, तो हमारा प्रयास होना चाहिए कि किसी दूसरे का कार्य भी न अटके। सचिवालय की कार्यपद्धति को ई-ऑफिस से जोड़ा गया है। शासन ने यह मानक तय किया है कि कोई भी फाइल किसी टेबल पर तीन दिनों से अधिक तक नहीं रोकी जाएगी।

संविधान के अनुरूप आरक्षण की सुविधा का मिल रहा लाभ

सीएम ने कहा कि वे स्वयं फाइलों को समय से निस्तारित करते हैं। प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने, प्रदेश की अर्थव्यवस्था तथा प्रति व्यक्ति आय को विगत छह वर्षां में दोगुना करने तथा राज्य की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के कार्य तभी सम्भव हो पाए हैं, जब हमने किसी भी कार्य को टाला नहीं तथा समय पर निर्णय लिये हैं। विगत छह वर्षां में सभी क्षेत्रों में ईमानदारी से उठाये गये कदमों का परिणाम हमारे सामने है। शासन में चयन की प्रक्रिया भी इसी का हिस्सा है। आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहित अन्य आयोगों में हम पारदर्शी तरीके से सभी कार्यां को आगे बढ़ा रहे हैं। संविधान के अनुरूप आरक्षण की सुविधा का लाभ हर तबके को उपलब्ध कराया जा रहा है।

पहले यूपी में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से अधिक थी, अब घटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी को कम करने में सफलता प्राप्त की है। पहले उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से अधिक थी। राज्य सरकार ने रोजगार की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न सेक्टर्स का चयन करते हुए दो करोड़ से अधिक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा। बैंकों के माध्यम से लाखों युवाओं को ऋण उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा गया। इसके परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर घटी है और लोगों को रोजगार की सुविधाएं मिली हैं। कोरोना काल खण्ड में उत्तर प्रदेश में लाखों कामगार व श्रमिक प्रदेश में आये। उन्हें राज्य में ही एमएसएमई इकाइयों, ओडीओपी योजना तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यां में रोजगार उपलब्ध कराया गया। आज वे उत्तर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।

हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी से करें काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए नवचयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे सभी शुचितापूर्ण और पारदर्शी कार्य पद्धति के माध्यम से प्रदेश की 25 करोड़ जनता को राहत देने तथा शासन की सुविधाओं से लाभान्वित करने में अपना योगदान देंगे। यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का संकल्प लिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यदि हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे, तो उत्तर प्रदेश इसमें अवश्य सफल होगा। इसी मार्ग पर बढ़ने के लिए राज्य सेवा से जुड़ने का अवसर नवचयनित अभ्यर्थियों को प्राप्त हुआ है।

सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में योग्यता का मिल रहा सम्मान

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवचयनित अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश की विकास प्रक्रिया का हिस्सा बनकर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने में अपना योगदान दें। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में योग्यता को सम्मान मिल रहा है। आज सभी भर्ती परीक्षाओं में योग्यता ही आधार है। सरकार पूरी पारदर्शिता के आधार पर चल रही है। शासन की नवचयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे सभी सहयोगी व्यवहार के साथ अपने यहां आने वाले लोगों की मदद करें। आपका व्यवहार जनता के मन में शासन की धारणा को परिलक्षित करेगा।

पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है देश तथा उत्तर प्रदेश: दयाशंकर

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बदल रहा है। आज प्रदेश में योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को नौकरी प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री राज्य के 25 करोड़ निवासियों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार में सभी नियुक्तियां पारदर्शिता, जवाबदेही तथा निष्पक्षता के साथ हो रही हैं। यह सुशासन के लिए अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सरकार संवेदनशीलता तथा प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

सभी अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे

कार्यक्रम में नवचयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश में महिलाओं और वंचितों को आगे बढ़ने के लिए समान अवसर मिल रहे हैं। सभी अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करेंगे। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव परिवहन एन. वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के रविन्द्र नायक, सूचना निदेशक शिशिर, अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं नव चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

lucknow

Jul 14 2023, 07:53

*नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने जन-शिकायतों को गम्भीरता से लेने और त्वरित समाधान के दिये सख्त निर्देश*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभी निकाय अधिकारियों को नागरिकों की समस्याआओं को गम्भीरता से सुनने और इसका त्वरित समाधान निकालने के निर्देश दिये हैं जिससे कि शहरवासियों को बेवजह परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे कि समस्याओं का स्थायी समाधान निकल सके। सभी नगर आयुक्त जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे नाले-नालियों का सर्वे कराएं जो निर्माण में गड़बड़ी एवं अतिक्रमण के कारण जल निकासी में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज नगरीय निकाय निदेशालय में सम्भव पोर्टल की व्यवस्था के तहत राज्यव्यापी वर्चुअल जनसुनवाई की और शिकायतकर्ता से संवाद कर परेशानियों के सम्बंध में जानकारी ली तथा सम्बंधित अधिकारी को समस्या के शीघ्र निदान के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनमानस को सुख-सुविधाएं मुहैया कराना है। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान एवं गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जलभराव, साफ-सफाई, सीवर, गंदा जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट, गृहकर, अतिक्रमण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बंधी समस्याओं का समाधान कराया।

इस दौरान उन्होंने गोरखपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, मेरठ, बरेली, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फर्रूखाबाद, बलरामपुर के शिकायतकर्ताओं को सुना। जिन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपनी शिकायतें दर्ज करायी थी।नगर विकास मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान निर्देश दिये कि शहरों में जलभराव की स्थिति में तत्कालिक समाधान के लिए पम्प लगाकर पानी को हटाने का प्रयास करें। इसके स्थायी समाधान पर भी योजना बनाकर कार्य करें। इसके लिए नाले-नालियों के बेहतर निर्माण, अतिक्रमण अवरोधों को हटाने पर कार्य करें। साथ ही इसके लिए सम्बंधित विभागों से भी समन्वय बनाएं और नालियों के निर्माण को व्यवस्थित करें और इसका तकनीकी हल निकालें।

उन्होंने कहा कि समस्याओं के सम्बंध में क्षेत्र के जन- प्रतिनिधियों सांसद, विधायकों से भी बात करें और उनके सुझावों पर भी अमल करें। उन्होंने कहा कि सीवर के पानी में मिल जाने से जलजनित बीमारियां कालरा, हैजा, डायरिया फैलता है। इसके लिए पानी के पाइप को ठीक रखने के निर्देश दिये।नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरों में साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करें, जिससे लोग नाले-नालियों में कूड़ा व गन्दगी न डालें। बैठक में सचिव नगर विकास रवीन्द्र कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल, अपर निदेशक डॉ असलम अंसारी, उप निदेशक डॉ सुनील यादव उपस्थित थे तथा सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।