*डीएम ने सीएमओ को दिए मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश, दंत चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश*
फर्रूखाबाद l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शमसाबाद में तैनात कार्मिको की उपस्थिति औचक रूप चेक की गई । डा0निशा सिंह, दन्त चिकित्सक चार जुलाई 2023 से लगातार बिना किसी अवकाश/अनुमति के अनुपस्थित थी l
![]()
शिवरतन , डब्लू/एस आज अनुपस्थित पाये गये है। औषधि वितरण कक्ष में उपस्थित फार्मासिस्ट विजय यादव के परिसर में निर्मित सरकारी आवास में उप जिलाधिकारी, कायमगंज यदुवंश कुमार को भेजकर निरीक्षण कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उनके आवास में अनाधिकृत रूप से काफी मात्रा में सरकारी औषधियाॅ रखी हुई हैं । विजय यादव फार्मासिस्ट के संबंध में निरन्तर शिकायते प्राप्त हो रही थी कि यह सरकारी औषधियों की बिक्री अपने सरकारी आवास से करके अनुचित धन अर्जित करते हैं, और केन्द्र पर आने वाले मरीजो को औषधियों से वंचित करते हैं ।
उप जिलाधिकारी, कायमगंज को समस्त प्रकार की औषधियां जो अबैध रूप से इनके आवास में रखी मिली हैं, की सूची बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को मौके पर पहुॅंचकर नियमानुसार कठोर वैद्यानिक/दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये l इसके अलावा अनुपस्थित दन्त चिकित्सक डा0 निशा सिंह एवं डब्लू/एस शिवरतन के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये है।
Jul 13 2023, 19:39