*पिकअप की टक्कर से टेंपो पलटा, उसमें सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए ,एक महिला की मौत*
फर्रुखाबाद । गुरुवार सुबह रायपुर खास में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने टेंपो में टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया थी जिसमें करीब 11 लोग घायल हुए थे। इस सड़क हादसे में टेंपो सवार महिला की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । थाना ग्राम गंगापुर शाहपुर निवासी रामदेवी अपने पुत्रियों से मिलने के लिए 10 दिन पूर्व गई थी दिल्ली बुधवार शाम दिल्ली से रोडवेज बस से महिला वापस घर आ रही थी ।
गुरुवार सुबह कायमगंज बस अड्डे से टेंपो से घर के लिए निकली थी।जिसके बाद महिला राम देवी पत्नी नन्हे शर्मा निवासी गंगपुर थाना कंपिल को जिला अस्पताल
में भर्ती कराया गया था,जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई । डॉक्टर अनुराग कुशवाहा ने महिला को मृत घोषित किया है । अस्पताल प्रशासन ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर पुलिस को सूचना भेजी गई । जिला अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । पिकअप की टक्कर से दूध ले रहे व्यक्ति व टेंपो में बैठी सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हुई थी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया था । गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को सीएचसी कायमगंज से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है । पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है ।
Jul 13 2023, 16:39