*आजमगढ़ : मुख्यमंत्री ऑनलाइन ने पौधरोपण को लेकर किया वैचुवल संवाद , तेल की वजह से जेनरेटर हुआ बन्द ,वर्चुअल संवाद नहीं सुन सके जनप्रतिनिधि*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में पौधरोपण को लेकर मुख्यमंत्री का वर्चुअल प्रसारण संवाद का टीवी स्क्रीन के माध्यम से आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वर्चुअल संवाद के माध्यम से सभी प्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील किया । वर्चुअल संवाद चल ही रहा था ,कि बीच तेल न होने के कारण जेनरेटर बन्द हो गया ।

प्रदेश भर में निर्धारित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का ऑनलाइन वैचुवल प्रसारण सीधा संवाद प्रधान ,क्षेत्र पँचायत सदस्य, नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के साथ फूलपुर ब्लाक सभागार में बुधवार को साढ़े 3 बजे से आयोजित किया गया । फूलपुर ब्लाक के पँचायत सभागार में टीवी स्क्रीन लगाया गया था । जिसमे क्षेत्र पँचायत सदस्य ,ग्राम प्रधान सचिव तकनीकी सहायक आदि उपस्थित रहे।जिसमे उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलपुर संजय कुशवाहा ने भी शामिल हुए । सीधा प्रसारण में गाव से लेकर नगर तक पर्यावरण सुरक्षित रहे, पौध रोपण में नगरीय हरित आवरण में व्यापक पैमाने पर ग्राम सभा की भूमि पर पौधा रोपण करने का मुख्यमंत्री ने सन्देश दिया ।

वर्चुअल संवाद में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फलदार और औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने की लोगों से अपील किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि धरा को बचाने और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक हो गया है । इसलिए सभी प्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी है कि अधिक से पौधरोपण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये ।

।उपजिलाधिकारी न्यायिक संजय कुमार वैचुवल प्रसारण शुरू कराकर निकल गए थे । मात्र सहायक बिकास अधिकारी पँचायत असविन्द यादव अपने कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ लगे रहे ।

वर्चुअल संवाद चल ही रह था कि इसी वीच आपूर्ति चली जाने के बाद फूलपुर ब्लाक का जनरेटर चलाया गया । जिसका तेल खत्म हो गया इस बीच उपस्थित जन प्रतिनिधि उठ कर चले गए ।

सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था मैं पवई ब्लाक पर हु । वर्चुअल संवाद के लिए व्यवस्था कराई गई थी।अगर कार्यक्रम में जेनरेटर में तेल सम्बन्धी व्यवधान हुआ है ,तो गलत है ,जांच कर कार्यवाही होगी ।

*अहरौला थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर विदाई समारोह में भावुक हुए लोग*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : बुधवार को एसओ अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह व क्राइम निरीक्षक रहे यशवंत सिंह यादव का भी स्थानांतरण हो गया। स्थानांतरण होने पर जैसे ही स्थानान्तरण की सूचना क्षेत्र के लोगों को मिली तो क्षेत्र के जन प्रतिनिधि से लेकर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक थाने पर पहुंच गए।

जहां स्टॉप से लेकर जनप्रतिनिधि और संभ्रांत नागरिकों ने थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह व क्राइम निरीक्षक यशवंत सिंह यादव का फूल मालाओं से जोरदार सम्मान किया और विदाई दी।

थानाध्यक्ष अहरौला का स्थानांतरण क्राइम ब्रांच में हो गया और अहरौला के नये थानाध्यक्ष के रूप में कंधरापुर थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को चार्ज दिया गया लोगों ने थानाध्यक्ष को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी भावुक हुए थानाध्यक्ष ने कहा इतना दिन रहने पर जो सम्मान और सहयोग मिला उससे मैं अभिभूत हूं स्टाफ के लोगों ने भी विदाई के मौके पर योगेंद्र बहादुर सिंह को थाने से कंधे पर बैठाकर थाने के बाहर विदाई वाहन पर बैठा कर विदाई दी।

इस मौके पर रविंद्र प्रताप सिंह, गौरव प्रताप सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष संजय यादव, अमित सिंह, सुजीत जयसवाल आंसू, विक्रांत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।।

*लालगंज दी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसिद्ध नरायन सिंह को अध्यक्ष तथा राम स्वारथ को महामंत्री निर्वाचित*


उपेंद्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।मंगलवार को दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार अस्थाना को 49 मत प्रसिद्ध नरायन सिंह को 70 मत तथा हरि नरायन सिंह को 01 मत प्राप्त हुए वही एक मत अवैध घोषित किया गया।महामंत्री पद हेतु राम स्वारथ को 78 मत तथा विनय चतुर्वेदी को 43 मत प्राप्त हुए ।

बुधवार को मतगणना के बाद वरिष्ठ समिति चेयरमैन अमर नाथ यादव ने अध्यक्ष पद पर प्रसिद्ध नरायन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनिश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राजकुमार सिंह उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर कुन्ज बिहारी सिंह महामंत्री पद पर राम स्वारथ सह मंत्री प्रथम पद पर राकेश कुमार यादव सह मंत्री द्वितीय पद पर प्रतिभा सिंह कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश यादव सदस्य कार्यकारिणी के पद पर सन्तोष कुमार सिंह प्रथम,अरुण कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह द्वितीय, कृष्ण कुमार सेठ,शिवेन्द्र राय ,विजय प्रजापति ,राम भुवन यादव,भरत कुमार पाण्डेय ,सुन्दर चौहान को निर्वाचित घोषित किया ।

इस अवसर पर समर बहादुरसिंह ,धर्मेशपाठक,लालजीत यादव ,राम अनुज यादव ,विनय शंकर राय चुनाव अधिकारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।घोषणा होते ही समर्थकों ने निर्वाचिपदाधिकारियों को माला पहनाकर मिष्ठान का वितरण कराया ।पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

*आजमगढ़ : अटेवा के प्रदेश संरक्षक एवं प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर हुआ विदाई एवं सम्मान समारोह*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज में अटेवा के प्रदेश संरक्षक एवं मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव के स्थानांतरण हो जाने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान विदाई एवं सम्मान समारोह में वक्ताओं ने प्रधानाचार्य के किये गए कार्यो की सराहना किया ।

अटेवा (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक और मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव का स्थानांतरण प्रयागराज के हंडिया स्थित श्री कृष्ण महर्षि इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद हो गया । स्थानांतरण होने पर जनता इंटर कालेज अम्बारी में विदाई और सम्मान समारोह किया गया ।

आशुतोष बिक्रम ने कहा कि नाहरपुर के प्रधानाचार्य रहे हरि प्रकाश यादव ने स्कूल के कायाकल्प के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और अटेवा के प्रदेश संरक्षक के रूप में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी है ।

स्थानांतरित प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव में कहा केवल मेरा स्थान्तरण हुआ है ।अटेवा के रूप में आप लोगो का साथ रहेगा ,जबतक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती है ।

इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव ,राजेश यादव ,राम सकल यादव,परशुराम यादव, अटेवा जिला संयोजक सुबास यादव ,डॉ शरदेन्दु किसलय ,

रतिभान यादव,नरेन्द्र कुमार ,प्रदीप यादव ,महेन्द्र आदि लोग रहे । अध्यक्षता आशुतोष विक्रम एवं संचालन राजेश यादव ने किया ।

*एलएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह का हुआ स्वागत, क्षेत्र की समस्याओं पर दिया गया मांग पत्र*


सुबास सिंह

पवई ( आजमगढ़ ) । सदस्य विधान परिषद डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह के चुनाव जीतने के बाद पवई के प्रथम आगमन पर आज भाजपा इकाई पवई के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने पवई से कलान तक जर्जर रोड सहित अनेक समस्याओं के बारे में विधान परिषद सदस्य को अवगत कराते हुए मांग पत्र दिया गया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष पवई राम मनी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि एमएलसी डॉक्टर देवेन्द प्रताप सिंह द्वारा चुनाव में आने का वादा किया था।आज हम लोगो के बीच है । इसी क्रम में पवई कस्बा निवासी जय प्रकाश सिंह उर्फ गोरे सिंह द्वारा स्वागत कर क्षेत्र की समस्याओं को उठाया । जिसमे पवई से कलान की चार किलोमीटर जर्जर सड़क अवस्था मे कई वर्षों पड़ी हुई है ,बिजली आपूर्ति जो पवई उप विद्युत केंद्र से मात्र छह घंटे की जा रही है ,अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति रहती दूसरे दिन आने पर रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर दी जाती ,मरीजों से लेकर डिलीवरी केश में भी दवा बाहर से खरीदना पड़ता है ,बाजार में नाली की सफाई ,सावन मास में पवई में स्थित शीतला माता के मंदिर पर प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दर्शन ,पूजन ,कड़ाही चढ़ती है ।औरतो कि संख्या अधिक होती है ,उसमें पुलिस की ब्यवस्था नही रहती है ।

अंत मे मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि यहाँ की समस्याओं को देखकर लग रहा है कि यहाँ पर कोई जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं देता है । यह यहाँ के संगठन में जुड़े लोगों का दायित्व है , यहाँ की समस्यायों को ऊपर के संगठन जिले के आला अधिकारियों तक अपनी बात पहुचाये । आप लोगो की सभी समस्या को सदन में रखा जाएगा ,सदन चलने दीजिये ,जब सदन चलता रहता है तो उस समय सरकारी मशीनरी भी तेज कार्य करती है ।

उन्होंने ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने देश का मान बढ़ाया है ,इसी कारण अफ्रीका का प्रधानमंत्री मोदी जी का चरण स्पर्श कर स्वागत करता है । और अनेको भाजपा की नीतियों और कार्यो पर प्रकाश डाला ।

अंत मे पवई मण्डल अध्यक्ष राम मनी यादव द्वारा अपने पैड पर यहाँ की समस्याओं को लिखित रूप में एमएलसी डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह को मांगपत्र दिया गया ।

इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद सिंह , माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश मंत्री शैलेश राय , कमला कांत सिंह ,साकेत चतुर्वेदी , मानबहादुर सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष ,बीरेंद्र सिंह ,देवेंद्र नाथ सिंह , ब्लॉक प्रतिनिधि और कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ पवई हरि प्रसाद सिंह ,अनीता सिंह ,सुमन सिंह ,महेंद्र प्रताप त्यागी ,हरिवंश मोदनवाल ,हरिहर सिंह ,संजय सिंह ,राण विजय सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।अध्यक्षता डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह और संचालन विजय प्रताप सिंह ने किया ।

*फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी ने संभाला कार्यभार*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।

निवर्तमान उपजिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार का स्थानांतरण मेहनगर उपजिलाधिकारी न्यायायिक पद के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने स्थानांतरित कर दिया । वही सोनभद्र जिले से आये श्याम प्रताप सिंह को फूलपुर उपजिलाधिकारी बनाया है । पदभार ग्रहण के दौरान नवागत उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी ।

*डीसीएम के चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र (एएनएम सेंटर) के पास मंगलवार को डीसीएम की चपेट में आने से सब्जी बिक्रेता की मौत हो गई। डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । अधेड़ दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान लगाता था ।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला गांव निवासी श्री राम गुप्ता उर्फ घुरपतरी 52 वर्ष पुत्र हीरा मंगलवार की सुबह फ्रिज बनवाने के लिए किसी इलेक्ट्रेशियन के यहां खरसहनखुर्द गांव में बाइक से गये थे, वापस घर लौटते समय जैसे ही वह दीदारगंज-मार्टिनगंज मार्ग पर पहुंचे कि एनएम सेंटर के पास दीदारगंज की तरफ से मार्टिनगंज की तरफ जा रही लोहे की एंगल लदी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक की चपेट में आ गए, और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई ,तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए।

डीसीएम चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर अगल बगल के लोग जुट गए । मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने दीदारगंज पुलिस को सूचना दिया ।

सूचना पर मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने शव तथा वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दीदारगंज अनुराग कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है । अभी कोई तहरीर परिजनो द्वारा नही मिली है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

मृतक श्रीराम उर्फ घुरपतरी की दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान करता था । सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । मृतक दो लड़के एवं पांच लड़की के पिता है ।

आजमगढ़ : दुर्वासा में महायज्ञ की तैयारी को लेकर हुई बैठक , महायज्ञ समिति के अध्यक्ष बने मुन्ना बाबा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर के पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा धाम के तपोस्थली पर 2 अगस्त से शुरू होने वाले हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी को दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा की अध्यक्षता में बैठक किया गया । इस दौरान हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया।

दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि पौराणिक स्थल ऋषि दुर्वासा के तपोस्थली तमसा मंजूषा संगम तट पर हरिहरात्मक महायज्ञ 2 अगस्त से 8अगस्त 2023तक मलमास माह में सर्व समाज के कल्याणार्थ महायज्ञ होना है ।

हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम में यह महायज्ञ कराये जाने का संकल्प लिया गया ।

जिसमें हरिहरात्मक महायज्ञ समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस महायज्ञ यज्ञकर्ता बाल संत शुभम बाबा होंगे , अध्यक्ष दैवज्ञ मुन्ना बाबा, संयोजक बाबू बेचू सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद राय एवं गणमान्य सदस्यों में बाबा बालक दास,राम मिलन सिंह ,ज्वाला राय,राजेंद्र राय प्रभु नारायण सिंह भानु यादव को सर्वसम्मति से कमेटी का गठन हुआ । गठन के बाद सभी को हरिहरात्मक महायज्ञ को सम्पन्न कराने के लिए जिम्मदारी दी गयी ।

सभी कमेटी के लोगों ने ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि मौनी बाबा की आरती किया और उनकी ही प्रेरणा से इस महायज्ञ को करने का निर्णय लिया गया। हर तीसरे वर्ष पड़ने वाले मलमास में ब्रह्मलीन मौनी बाबा द्वारा यह महायज्ञ कराया जाता था ,उसी परिपाटी को जीवंत रखने के लिए दुर्वासा धाम के श्रद्धालुओं ने मौनी महाराज की स्मृति में यज्ञ कराने का संकल्प कमेटी के लोगो ने लिया है। इस निर्णय से क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । सभी लोगों ने बम बम भोले कहते हुए इस महायज्ञ को पूरा करने का संकल्प लिया।

*आजमगढ़ : शिवालयों पर शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक ,माहुल और फूलपुर में कावरियों का हुआ स्वागत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । सावन माह के प्रथम सोमवार को फूलपुर , माहुल नगर और ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालयों पर ॐ नमः शिवाय , हर हर महादेव की मनमोहक ध्वनि से शिवालय गूंज उठा। पौराणिक स्थल दुर्बासा धाम में भगवान शिव के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र,

अक्षत,चन्दन,आदि संग कावरिया संग काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना किया ।

इस दौरान माहुल नगर के शुक्रवार में समाज सेवी आशु जायसवाल सहित श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के भक्त कावरियों का पद पखार कर उनका स्वागत किया ,और उन्हें जलपान कराया । इस दौरान हर हर महादेव की गगनचुंबी उदघोष से वातावरण शिवमय हो उठा।

महर्षि दुर्वासा के तमसा मंजुषा संगम तट पर रविवार के शाम से ही काँवरियो का जमावड़ा शुरू हो गया ,महर्षि दुर्वासा के पौराणिक शिव मंदिर पर सोमवार सुबह तक हजारो लोगों ने दर्शन पूजन किया।दूर दूर से आये काँवरियो के जत्थे में युवा, बुजुर्ग, महिला, सँग नन्हे बच्चे कावर उठाये, मनमोहक अन्दाज में शिवधुन में मस्त जत्थे की शोभा यात्रा को शोभायमान कर रहे थे,पाँव में छालो को प्रभावहीन कर निष्कंटक भाव से अपने मंजिल की ओर बढ़े जा रहे थे।

क्षेत्र के मुंडेश्वर नाथ मन्दिर और झरखंड प्रकट लिंग मकासुदिया शिव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की काफी संख्या कतारबद्ध होकर सोमवार शाम तक शिव दर्शन को आतुर दिखे। गांव की महिलाओं ने सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की विधिवत पूजा किया । हर तरफ शिव भक्तों ने वातावरण शिवमय बना रहा । बाबा परमहंस जी,शंकर जी तिराहा, उटवां शिवमंदिर,सहित सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिव आराधना श्रद्धालुओं के द्वारा किया गया । फूलपुर के शंकरजी तिराहा पर नवयुवक क्रान्ति दल द्वारा कांवरियों के लिए जल पान की विशेष व्यवस्था की गई थी। हर साल की भांति इस वर्ष भी दुर्वासा धाम से जल लेकर माहुल के रास्ते से बिलवाई शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने जाने वाले सभी शिव भक्तों को नगर पंचायत माहुल शुक्र बाजार चौराहा पर जलपान वा विश्राम करने की व्यवस्था किया गया था । वही समाजसेवी आँशु जायसवाल ने कावंरियों का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । यह सिलसिला सोमवार दिनभर चलता रहा । इस मौके पर समाजसेवी आशु जायसवाल , सुशांत सिंह, प्रीतम मोदनवाल, कमलेश अग्रहरि ,राहुल प्रजापति, पंकज गुप्ता ,सोहन लाल सोनी, इंद्रेश बिंद, संगम राजभर, बिट्टू गौतम ,अमित अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि आदि श्रद्धालु रहे ।

आजमगढ़: धर्मांतरण के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय ने की शिकायत

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़- पवई थाना क्षेत्र के ढाका नरवारी ग्राम सभा में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इसके बाद पवई थाना में निषाद पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पवई थाना के ढाका नरवारी गांव में विजय बहादुर बिंद के घर पर धर्मांतरण की पाठशाला चल रही थी। जहां पर एक कमरे में कुछ महिलाएं मिली। अंदर तंत्र मंत्र के सामान के साथ धार्मिक पुस्तक आदि सामान भी मिला। कमरे में प्रार्थना सभा के साथ-साथ तंत्र मंत्र का खेल चल रहा था। महिलाओं को झाड़-फूंक भी की जा रही थी। मौके पर एक महिला ने बताया कि उसे काफी दिनों से टी. बी. हुई थी, लेकिन ईसा मसीह की शरण में आने के बाद टी.बी. ठीक हो गई। वही एक महिला का कहना है मुझे पूरे शरीर में छाला हुआ था और ईसा मसीह की शरण में आने से छाला ठीक हो गया।

मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पवई थाने की पुलिस ने रविवार देर शाम 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय की तरफ से लिखित शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। वही भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि जिले में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को प्रार्थना सभाओं पर आए दिन धर्मांतरण किया जाता है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है। वही पवई थानाध्यक्ष रमेश कुमार का कहना है कि लिखित तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।