*लालगंज दी बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रसिद्ध नरायन सिंह को अध्यक्ष तथा राम स्वारथ को महामंत्री निर्वाचित*
आजमगढ़ ।मंगलवार को दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री पद पर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार अस्थाना को 49 मत प्रसिद्ध नरायन सिंह को 70 मत तथा हरि नरायन सिंह को 01 मत प्राप्त हुए वही एक मत अवैध घोषित किया गया।महामंत्री पद हेतु राम स्वारथ को 78 मत तथा विनय चतुर्वेदी को 43 मत प्राप्त हुए ।
बुधवार को मतगणना के बाद वरिष्ठ समिति चेयरमैन अमर नाथ यादव ने अध्यक्ष पद पर प्रसिद्ध नरायन सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनिश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रथम पद पर राजकुमार सिंह उपाध्यक्ष द्वितीय पद पर कुन्ज बिहारी सिंह महामंत्री पद पर राम स्वारथ सह मंत्री प्रथम पद पर राकेश कुमार यादव सह मंत्री द्वितीय पद पर प्रतिभा सिंह कोषाध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश यादव सदस्य कार्यकारिणी के पद पर सन्तोष कुमार सिंह प्रथम,अरुण कुमार सिंह, सन्तोष कुमार सिंह द्वितीय, कृष्ण कुमार सेठ,शिवेन्द्र राय ,विजय प्रजापति ,राम भुवन यादव,भरत कुमार पाण्डेय ,सुन्दर चौहान को निर्वाचित घोषित किया ।
इस अवसर पर समर बहादुरसिंह ,धर्मेशपाठक,लालजीत यादव ,राम अनुज यादव ,विनय शंकर राय चुनाव अधिकारी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।घोषणा होते ही समर्थकों ने निर्वाचिपदाधिकारियों को माला पहनाकर मिष्ठान का वितरण कराया ।पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
Jul 12 2023, 17:33