*आजमगढ़ : अटेवा के प्रदेश संरक्षक एवं प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर हुआ विदाई एवं सम्मान समारोह*
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित जनता इंटर कालेज में अटेवा के प्रदेश संरक्षक एवं मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव के स्थानांतरण हो जाने पर विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान विदाई एवं सम्मान समारोह में वक्ताओं ने प्रधानाचार्य के किये गए कार्यो की सराहना किया ।
अटेवा (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक और मथुरा इंटर कालेज नाहरपुर के प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव का स्थानांतरण प्रयागराज के हंडिया स्थित श्री कृष्ण महर्षि इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद हो गया । स्थानांतरण होने पर जनता इंटर कालेज अम्बारी में विदाई और सम्मान समारोह किया गया ।
आशुतोष बिक्रम ने कहा कि नाहरपुर के प्रधानाचार्य रहे हरि प्रकाश यादव ने स्कूल के कायाकल्प के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया और अटेवा के प्रदेश संरक्षक के रूप में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी है ।
स्थानांतरित प्रधानाचार्य हरि प्रकाश यादव में कहा केवल मेरा स्थान्तरण हुआ है ।अटेवा के रूप में आप लोगो का साथ रहेगा ,जबतक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती है ।
इस अवसर पर डॉ सुभाष यादव ,राजेश यादव ,राम सकल यादव,परशुराम यादव, अटेवा जिला संयोजक सुबास यादव ,डॉ शरदेन्दु किसलय ,
रतिभान यादव,नरेन्द्र कुमार ,प्रदीप यादव ,महेन्द्र आदि लोग रहे । अध्यक्षता आशुतोष विक्रम एवं संचालन राजेश यादव ने किया ।
Jul 12 2023, 17:31