*डीसीएम के चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत ,परिजनों में मचा कोहराम*
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन खुर्द गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र (एएनएम सेंटर) के पास मंगलवार को डीसीएम की चपेट में आने से सब्जी बिक्रेता की मौत हो गई। डीसीएम चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । अधेड़ दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान लगाता था ।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहनकला गांव निवासी श्री राम गुप्ता उर्फ घुरपतरी 52 वर्ष पुत्र हीरा मंगलवार की सुबह फ्रिज बनवाने के लिए किसी इलेक्ट्रेशियन के यहां खरसहनखुर्द गांव में बाइक से गये थे, वापस घर लौटते समय जैसे ही वह दीदारगंज-मार्टिनगंज मार्ग पर पहुंचे कि एनएम सेंटर के पास दीदारगंज की तरफ से मार्टिनगंज की तरफ जा रही लोहे की एंगल लदी तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक की चपेट में आ गए, और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई ,तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए।
डीसीएम चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर अगल बगल के लोग जुट गए । मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने दीदारगंज पुलिस को सूचना दिया ।
सूचना पर मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने शव तथा वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दीदारगंज अनुराग कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है । अभी कोई तहरीर परिजनो द्वारा नही मिली है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
मृतक श्रीराम उर्फ घुरपतरी की दीदारगंज चौक पर काफी दिनों से सब्जी की दुकान करता था । सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । मृतक दो लड़के एवं पांच लड़की के पिता है ।





























Jul 11 2023, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
48.3k